विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2022

रेस जीतते ही घोड़े पर नोएल कैलो बन गए शेन वॉर्न, कुछ इस तरह दिग्गज को दी श्रद्धांजलि, Video

जॉकी नोएल कैलो ने 1200 मीटर की गोल्‍ड कोस्‍ट रेस जीतने के बाद शेन वॉर्न के स्टाइल में घोड़े पर गेंदबाजी की.

रेस जीतते ही घोड़े पर नोएल कैलो बन गए शेन वॉर्न, कुछ इस तरह दिग्गज को दी श्रद्धांजलि, Video
जॉकी नोएल कैलो
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के महान पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) का कुछ दिन पहले थाईलैंड में निधन हो गया था. उनके निधन के महीनों बीत जानें के बाद भी लोग उन्हें भुला नहीं पा रहे हैं. हाल ही में जॉकी नोएल कैलो (Noel Callow) ने 1200 मीटर की गोल्‍ड कोस्‍ट रेस जीतने के बाद उनके स्टाइल में घोड़े पर गेंदबाजी करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. दरअसल सैक्रेड ओथ के मालिकाना समूह के प्रवक्‍ता जार्ड मैगनाबोस्‍को ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने बताया है, 'कैसा हो अगर नोएल कैलो रेस जीतने के बाद वॉर्न के लिए लेग स्पिन डालें.'

बता दें बीते माह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को मेलबर्न स्थित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में उन्हें अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान बड़ी संख्या में यहां उनके प्रशंसक उपस्थित रहे. उनका क्रिकेट करियर 15 साल लंबा रहा. उन्होंनें भारतीय टीम के खिलाफ साल 1992 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट मुकाबले खेले और 708 विकेट. चटकाए.

पंजाब के खिलाफ मिली बड़ी जीत के बाद अक्षर पटेल ने खोला राज, इस शख्स ने दिया था गुरु मंत्र

इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 194 वनडे मुकाबले भी खेले. इस दौरान उन्हें 293 सफलता प्राप्त हुई. वॉर्न के चाहने वाले लगभग पूरी दुनिया में हैं. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को भारत में भी खुब पसंद किया जाता जा था. आईपीएल के पहले सीजन में वह राजस्थान रॉयल्स थे. इस सीजन उन्होंने युवाओं से सजी टीम को लेकर राजस्थान को अपना पहला खिताब दिलाया था. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: