विज्ञापन

SAW vs INDW: जेमिमा रोड्रिगेज का महिला वनडे में आया भूचाल, तूफानी शतक ठोक रच दिया इतिहास

Fastest WODI for India: स्टार बैटर जेमिमा रोड्रिगेज (Jemimah Rodrigues) ने  साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में (South Africa Women vs India Women) अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया

SAW vs INDW: जेमिमा रोड्रिगेज का महिला वनडे में आया भूचाल, तूफानी शतक ठोक रच दिया इतिहास
Jemimah Rodrigues record in Women ODIs: जेमिमाह रोड्रिग्स ने रचा इतिहास

Jemimah Rodrigues record in WODI : त्रिकोणीय सीरीज 2025 (Sri Lanka Womens Tri-Nation Series, 2025) के 5वें मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बैटर जेमिमा रोड्रिगेज (Jemimah Rodrigues) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में (South Africa Women vs India Women) अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया. जेमिमा रोड्रिगेज ने केवल 89 गेंद पर शततक लगाने का कमाल कर दिखाया. ऐसा कर जेमिमा रोड्रिगेज महिला वनडे में भारत की ओर से तीसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाने में सफल हो गईं. भारत की ओर से महिला वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड स्मृति मंधाना के नाम है. स्मृति मंधाना ने साल 2025 में आयरलैंड के खिलाफ 70 गेंद पर शतक लगाने का कमाल किया था. वहीं, दूसरे नंबर पर हरमनप्रीत कौर हैं, जिनके नाम 87 गेंद पर शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. हरमनप्रीत कौर ने 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंद पर सेंचुरी लगाई थी. वहीं, जेमिमा रोड्रिगेज ने 89 गेंद पर शतक लगाकर धमाका कर दिया है. 

भारत के लिए महिला क्रिकेट में सबसे तेज़ वनडे शतक (Fastest WODI for India)

70 गेंद – स्मृति मंधाना बनाम आयरलैंड  (2025)
87गें द– हरमनप्रीत कौर बनाम साउथ अफ्रीका  (2024)
89 गेंद – जेमिमाह रोड्रिग्स बनाम साउथ अफ्रीका (2025)*
90 गेंद – हरमनप्रीत कौर बनाम ऑस्ट्रेलिया (2017)
90 गेंद – जेमिमाह रोड्रिग्स बनाम आयरलैंड  (2025)

वहीं, मैच के बात करें तो भारतीय महिला ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 337 रन बनाए. जेमिमाह रोड्रिग्स ने 123 रन की पारी खेली, अपनी पारी में जेमिमाह रोड्रिग्स ने 101 गेंद का सामना किया तो वहीं पारी के दौरान 15 चौके और एक छक्के लगाने में सफल रहीं. रोड्रिग्स के अलावा दिप्ती शर्मा (Deepti Sharma) ने 93 रन बनाए.

दीप्ति शर्मा ने 84 गेंद पर 93 रन की शानदार पारी खेली. बता दें कि मंधाना ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 51 रन बनाकर आउट हुईं. मंधाना ने रोड्रिग्स के साथ मिलकर 88 रन सी साझेदारी की. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com