Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की आपात बैठक में हिस्सा लेने के लिए बहरीन में हैं. यह बैठक PCB चेयरमैन नजम सेठी (Najam Sethi) के अनुरोध पर बुलाई गई है जिसमें पाकिस्तान के एशिया कप (Asia Cup in Pakistan) मेजबानी अधिकार के भाग्य पर फैसला होगा. अगर BCCI के सूत्रों पर भरोसा किया जाए तो सितंबर में पाकिस्तान के एशिया कप की मेजबानी का कोई भी या बिलकुल मौका नहीं है.
टूर्नामेंट को या तो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराए जाने और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मेजबानी अधिकार बरकरार रखने की उम्मीद है या फिर श्रीलंका दूसरा विकल्प हो सकता है.
BCCI के सूत्र ने कहा, "जय इस समय ACC बैठक के लिए बहरीन में हैं. BCCI अपना पक्ष नहीं बदलेगा. हम पाकिस्तान नहीं जाएंगे क्योंकि हमें सरकार से मंजूरी नहीं मिली है."
समझा जा सकता है कि हाल में पेशावर में बम धमाके (Peshawar Attack) ने पाकिस्तान में फिर से क्रिकेट टूर्नामेंट कराने के बारे में सुरक्षा चिंताएं बढ़ा दी हैं.
पिछले साल दिसंबर में ACC चेयरमैन शाह ने महाद्वीपीय टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी कर दिया था और एशिया कप (Asia Cup 2023) के स्थल का जिक्र नहीं किया गया था.
इसके बाद सेठी ने शाह पर एकतरफा फैसला करने का आरोप लगाया था.
* शाहीन शाह अफरीदी ने कराची में शाहिद अफरीदी की बेटी के साथ किया निकाह, देखें शादी की खूबसूरत तस्वीरें
Sania Mirza ने NDTV से कहा -"दूसरे देश की लड़कियां हमसे इंस्पायर हो रही है, ये गर्व की बात"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं