बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) को अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हुआ जब महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) उनसे और युवा खिलाड़ियों से मिलने बेंगलुरु में प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी (PPBA) में पहुंच गए. भारत की 1983 वर्ल्ड कप विजेता क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सदस्य 73 वर्षीय गावस्कर गुरुवार को शहर के अपने नियमित दौरे के दौरान अकादमी पहुंचे.
PPBA के सह संस्थापक, निदेशक और मुख्य कोच विमल कुमार (Vimal Kumar) ने कहा, "उनकी बेंगलुरू में एक बैठक थी और उन्होंने अकादमी के युवा उभरते हुए बच्चों से मिलने का फैसला किया. बैडमिंटन और क्रिकेट उनके दो पसंदीदा खेल हैं. वह हमारे साथ यहां करीब एक घंटे तक रहे."
I was thrilled that my hero from school days visited our centre yesterday and interacted with the youngsters… Sunil Gavaskar and Prakash Padukone are some of the self taught heroes of Indian Sport! pic.twitter.com/RmCV5HKNf7
— Vimal Kumar (@vimalkumar_u) February 3, 2023
गावस्कर ने बाद में लक्ष्य सेन के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पोस्ट की और इसका शीर्षक था, "प्रकाश पादुकोण के बाद मेरे नए बैडमिंटन हीरो लक्ष्य सेन."
महान क्रिकेटर गावस्कर ने क्रिकेट कमेंट्री के दौरान कई बार पादुकोण (Prakash Padukone) की प्रशंसा की है और वह उन्हें भारत के महान खिलाड़ियों से एक मानते हैं.
सेन 2022 में भारत के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे. उन्होंने कहा कि वह भी उन्हें देखकर हैरान हो गए थे.
सेन ने कहा, "इतने बड़े खिलाड़ी से इस तरह की चीजें सुनकर काफी अच्छा महसूस होता है. ईमानदारी से कहूं तो मैं भी काफी हैरान हो गया था."
What an honour it was to meet the 'Little Master'. Surreal. A legend for generations 🙏 #Sunilgavaskar pic.twitter.com/xEiuoevcvC
— Lakshya Sen (@lakshya_sen) February 2, 2023
* होटल रूम में शुभमन गिल पर भड़के ईशान किशन, आमने-सामने आए दोनों भारतीय खिलाड़ी, Video हुआ वायरल
Sania Mirza ने NDTV से कहा -"दूसरे देश की लड़कियां हमसे इंस्पायर हो रही है, ये गर्व की बात"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं