पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आगामी सीजन के लिए तैयारी कर रहे हैं. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) फाइनल के दौरान शाहीन को घुटने में चोट (Shaheen Afridi Injury) लगी थी. स्टार गेंदबाज को PSL-8 से पहले पूरी फिटनेस हासिल करने के लिए नेट्स में पसीना बहाते देखा गया. हालांकि, ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने शाहीन की धुनाई कर दी. ट्रेनिंग सेशन के दौरान बनाए गए वीडियो में पूर्व क्रिकेटर ने शाहीन अफरीदी को लंबा छक्का जड़ा. क्रिकेट पाकिस्तान ने इस कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया: "उम्र सिर्फ एक संख्या है #PakistanCricket #ShahidAfridi"
𝐀𝐠𝐞 𝐢𝐬 𝐣𝐮𝐬𝐭 𝐚 𝐧𝐮𝐦𝐛𝐞𝐫🔥#PakistanCricket #ShahidAfridipic.twitter.com/THeMzEO1Ib
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) February 2, 2023
हाल ही में, PSL-8 में गत चैंपियन लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) का नेतृत्व करने वाले शाहीन ने अपने रिहैबिलिटेशन के दिनों के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि एक समय पर वह क्रिकेट छोड़ने वाले थे, लेकिन अपने पुराने वीडियो देखकर उन्होंने खुद को प्रेरित रखा.
शाहीन अफरीदी ने यूट्यूब पर कहा, "ऐसे समय थे जब मैं हार मान लेना चाहता था. मैं केवल एक मांसपेशी पर काम कर रहा था और इसमें सुधार नहीं हो रहा था. अक्सर रिहैबिलिटेशन सत्रों के दौरान, मैं खुद से कहता था 'बहुत हो गया, मैं अब यह नहीं कर सकता'. लेकिन फिर मैं यूट्यूब पर अपनी गेंदबाजी देखता था और देखता था कि मैंने कितना अच्छा प्रदर्शन किया है और इससे मुझे प्रेरणा मिली और मैंने खुद से कहा कि 'थोड़ा और जोर लगाओ'... चोट के कारण क्रिकेट से बाहर होना एक तेज गेंदबाज के लिए निराशाजनक है."
🗣️ Shaheen Afridi speaks about the response from fans in HBL PSL
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 2, 2023
🎧 https://t.co/sdfcPiDZp9
📹 https://t.co/yK6FjHheG6
⏪ https://t.co/M2tnqG8hwJ#HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray pic.twitter.com/lrOU6FRwqS
PSL का आठवां सीजन 13 फरवरी से शुरू होगा, जिसके पहले मैच में शाहीन के नेतृत्व वाली लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) मुल्तान सुल्तांस से भिड़ेंगे.
शाहीन ने पिछले सीजन में लाहौर कलंदर्स को उनका पहला PSL (Pakistan Super League) खिताब दिलाया था. कप्तानी के साथ-साथ शाहीन ने गेंद और बल्ले दोनों से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
Sania Mirza ने NDTV से कहा -"दूसरे देश की लड़कियां हमसे इंस्पायर हो रही है, ये गर्व की बात"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं