Shaheen Afridi Marriage: पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने शुक्रवार को कराची में एक भव्य समारोह में पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की बेटी अंशा से शादी की. कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) समेत कई पाकिस्तानी क्रिकेटर इस मौके पर जश्न मनाने के लिए मौजूद थे. गौरतलब है कि शाहीन ने पिछले साल अंशा से सगाई की थी. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalanders) ने ट्विटर पर शाहीन के निकाह समारोह की तस्वीरें शेयर कीं. समारोह में बाबर के अलावा सरफराज खान, शादाब खान, नसीम शाह भी मौजूद थे.
फोटो एल्बम ट्विटर पर शेयर करते हुए हैंडल ने कैप्शन दिया, "लाहौर कलंदर्स ने शाहीन अफरीदी को शुभकामनाएं दी है."
Lahore Qalandars wishes eternal bliss to ©️ @iShaheenAfridi pic.twitter.com/7hOXBLK401
— Lahore Qalandars (@lahoreqalandars) February 3, 2023
"Qabool Hai, Qabool Hai"#NewBeginings #ShaheenShahAfridi pic.twitter.com/4kiswYI0iG
— Lahore Qalandars (@lahoreqalandars) February 3, 2023
अपनी शादी की पूर्व संध्या पर शाहीन को फिटनेस हासिल करने के लिए नेट्स में पसीना बहाते देखा गया था. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान घुटने में चोट लगी थी. शाहीन PSL-8 में गत चैंपियन लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) का नेतृत्व करेंगे.
Most awaited pic ♥️
— رمشا رئیس🧸 (@rim_raees) February 3, 2023
Sasur-damad ♥️@iShaheenAfridi @SAfridiOfficial #ShaheenShahAfridi #ShahidAfridi pic.twitter.com/zMWn0lYJRC
بہت بہت مبارک ہو!
— Iftikhar Ahmad Razakhani (@IARazakhani) February 3, 2023
شاہین شاہ آفریدی سابق کرکٹر شاہد آفریدی کی بیٹی کے ساتھ رشتہ ازدواج میں منسلک ہوگئے
شادی کی تقریب میں ساتھ کرکٹرز سمیت اہم شخصیات کی شرکت#ShaheenShahAfridi
#nikkah @iShaheenAfridi @SAfridiOfficial pic.twitter.com/bNMLOvxElv
हाल ही में, स्टार गेंदबाज (Shaheen Afridi) ने अपने रिहैबिलिटेशन के दिनों के बारे में बात करते हुए बताया था कि एक समय पर वह क्रिकेट छोड़ने वाले थे, लेकिन अपने पुराने वीडियो देखकर उन्होंने खुद को प्रेरित रखा.
शाहीन अफरीदी ने यूट्यूब पर कहा, "ऐसे समय थे जब मैं हार मान लेना चाहता था. मैं केवल एक मांसपेशी पर काम कर रहा था और इसमें सुधार नहीं हो रहा था. अक्सर रिहैबिलिटेशन सत्रों के दौरान, मैं खुद से कहता था 'बहुत हो गया, मैं अब यह नहीं कर सकता'. लेकिन फिर मैं यूट्यूब पर अपनी गेंदबाजी देखता था और देखता था कि मैंने कितना अच्छा प्रदर्शन किया है और इससे मुझे प्रेरणा मिली और मैंने खुद से कहा कि 'थोड़ा और जोर लगाओ'... चोट के कारण क्रिकेट से बाहर होना एक तेज गेंदबाज के लिए निराशाजनक है."
PSL का आठवां सीजन 13 फरवरी से शुरू होगा, जिसके पहले मैच में शाहीन के नेतृत्व वाली लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) मुल्तान सुल्तांस से भिड़ेंगे.
शाहीन ने पिछले सीजन में लाहौर कलंदर्स को उनका पहला PSL (Pakistan Super League) खिताब दिलाया था. कप्तानी के साथ-साथ शाहीन ने गेंद और बल्ले दोनों से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
Sania Mirza ने NDTV से कहा -"दूसरे देश की लड़कियां हमसे इंस्पायर हो रही है, ये गर्व की बात"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं