
Jasprit Bumrah, IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah, IND vs ENG) के वर्कलोड को देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट एक बड़ा फैसला कर सकती है. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में उपकप्तान की भूमिका नहीं दी जाएगी. यह सीरीज भारत के अगले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अभियान की शुरुआत होगी. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से शुरू होना है. ऑस्ट्रेलिया में भारत के उप-कप्तान और स्टैंड-इन कप्तान रहे बुमराह को इस सीरीज में बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी जाने की बात सामने आई है.
द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, एक सूत्र ने दावा किया कि चयनकर्ता एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तान और उप-कप्तान के रूप में रखना चाहते थे जो सभी 5 टेस्ट मैचों में हिस्सा ले..रिपोर्ट में कहा गया है कि बुमराह सभी 5 मैच नहीं खेलेंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि, “हम एक ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो सभी पांच टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध रहे और उसे उप-कप्तान की भूमिका दी जानी चाहिए. बुमराह सभी पांच मैच नहीं खेलेंगे, इसलिए हम अलग-अलग खेलों के लिए अलग-अलग डिप्टी नियुक्त नहीं करना चाहते. बेहतर होगा कि कप्तान और उप-कप्तान सुनिश्चित हों और सभी पांच टेस्ट खेलें." (No Leadership Duties For Jasprit Bumrah On England Tour)
बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पीठ की चोट से जूझने वाले बुमराह ने करीब 3 महीने मैदान से बाहर रहने के बाद आईपीएल 2025 में वापसी की. पिछले कैलेंडर साल में वह भारत की ओर से से ज्यादा क्रिकेट खेलने वाले क्रिकेटर रहे थे. कार्यभार प्रबंधन के तहत चयनकर्ताओं ने फैसला किया है कि वह इंग्लैंड में सभी 5 टेस्ट मैचों में नहीं खेलेंगे. चोट के कारण बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल 2025 के लगभग पहले हाफ से चूक गए थे.
भारत का अगला उप-कप्तान कौन होगा?
रिपोर्ट में कहा गया है कि चयनकर्ता किसी युवा खिलाड़ी को उप-कप्तान बनाने के इच्छुक हैं, क्योंकि वह संभावित रूप से अगला कप्तान भी बन सकता है. शुभमन गिल और ऋषभ पंत दो विकल्प सामने आ रहे हैं, क्योंकि दोनों ही आईपीएल में कप्तानी करते हैं और टीम को अच्छी तरह से चला पाने में समर्थ हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं