विज्ञापन

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह आईपीएल में रचेंगे इतिहास, मलिंगा का महारिकॉर्ड तोड़ मचाएंगे खलबली

Jasprit Bumrah, Most Wickets for Mumbai Indians in IPL: आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है. इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की नजरें इतिहास रचने पर होंगीं.

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह आईपीएल में रचेंगे इतिहास, मलिंगा का महारिकॉर्ड तोड़ मचाएंगे खलबली
Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह आईपीएल में रचेंगे इतिहास

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की नजरें इतिहास रचने पर होंगी. हालांकि, जसप्रीत बुमराह अपनी वापसी के बाद से अपने चिर परिचित रंग में नहीं दिखे हैं. वह उतने विकेट नहीं ले पाए हैं, लेकिन अपने खौफनाक अंदाज से बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया है. उनकी इकॉनमी की कम रही है. ऐसे में फैंस उम्मीद करेंगे कि बुमराह हैदराबाद के बल्लेबाजों को खामोश करें.

बुमराह के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड

वहीं जसप्रीत बुमराह के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड भी होगा. अगर बुमराह हैदराबाद के खिलाफ मैच में दो विकेट लेते हैं तो वह लसिथ मलिंगा को पछाड़कर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. मलिंगा ने आईपीएल में मुंबई के लिए 122 पारियों में 7.1 की इकॉनमी से 170 विकेट झटके हैं. उन्होंने छह बार फोर विकेट हॉल और एक बार फाइव विकेट हॉल लिया है. जबकि बुमराह ने 137 पारियों में 7.3 की इकॉनमी से 169 विकेट झटके हैं. उन्होंने दो बार फोर विकेट हॉल और दो बार फाइव विकेट हॉल लिए हैं.

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
खिलाड़ीपारीविकेटइकॉनमी4W/5W
लसिथ मलिंगा1221707.16/1
जसप्रीत बुमराह1371697.32/2
हरभजन सिंह1341277.01/1
मिशेल मैक्ग्लाशन56718.51/0
कीरोन पोलार्ड107698.81/0

इन पर भी रहेंगी नजरें

खराब फॉर्म से जूझ रही सनराइजर्स हैदराबाद अपने घरेलू मैदान पर बुधवार को आईपीएल के मैच में मुंबई इंडियंस से खेलेगी तो लक्ष्य जीत की राह पर लौटने का होगा जबकि खोई लय हासिल करने की राह पर अग्रसर मुंबई जीत का सिलसिला कायम रखना चाहेगी. सात मैचों में दो जीत के बाद सनराइजर्स की स्थिति अच्छी नहीं है. उसके स्टार बल्लेबाजों ने उसे निराश किया जबकि गेंदबाज भी प्रभावित नहीं कर सके हैं.

सनराइजर्स को धीमी और टर्निंग पिचों पर दिक्कतें आई है. पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम दो घरेलू मैच भी हार चुकी है. वानखेड़े स्टेडियम की पेचीदा पिच पर मुंबई ने उसे चार विकेट से हराया और इसी मैच में चुनौतीपूर्ण हालात के सामने उसकी कमजोरियों की कलई खुल गई. सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने सपाट विकेटों पर अच्छा प्रदर्शन किया है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ अनुकूल पिच पर खेलने से उनके सामने खोई लय हासिल करने का सुनहरा मौका है.

सनराइजर्स की बल्लेबाजी का दारोमदार उसकी सलामी जोड़ी अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड पर होगा. पावरप्ले में उनका कामयाब रहना टीम के लिये बहुत जरूरी है. अभिषेक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ यहां पिछले मैच में 55 गेंद में 141 रन बनाये थे जो इस आईपीएल में किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है. हेड के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव चिंता का सबब है. सनराइजर्स को अपने इस आस्ट्रेलियाई स्टार से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी क्योंकि इस मैच में हार से टीम की स्थिति खराब हो जायेगी.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स ने 24 में से 10 मैच जीते और 14 गंवाये हैं. वहीं मुंबई इंडियंस के लिये अपने मैदान से बाहर खुद को आजमाने का और लय बनाये रखने का यह सुनहरा मौका है. उसे रविवार को फिर अपने मैदान पर लखनऊ सुपर जाइंट्स से खेलना है.

मुंबई लगातार तीन जीत के साथ आईपीएल में निराशाजनक शुरूआत से उबर रही है. पांच बार की चैम्पियन टीम ने बल्लेबाजों की मददगार विकेट पर चेन्नई सुपर किंग्स को नौ विकेट से हराया. मुंबई ने 180 के आसपास का लक्ष्य चार ओवर से अधिक बाकी रहते हासिल कर लिया. रोहित शर्मा नाबाद 76 रन बनाकर फॉर्म में लौटे जबकि सूर्यकुमार यादव ने 68 रन की नाबाद पारी खेली. तिलक वर्मा को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन वह बेहतरीन फॉर्म में हैं जबकि नमन धीर ने भी दर्शनीय पारियां खेली हैं.

यह भी पढ़ें: LSG vs DC: केएल राहुल ने रचा इतिहास, आईपीएल में डेविड वॉर्नर, विराट कोहली का महारिकॉर्ड तोड़ मचाई सनसनी

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table: दिल्ली की जीत से बिगड़ा बाकी टीमों का गणित, इन दो टीमों का प्लेऑफ का टिकट लगभग पक्का, ऐसा है पूरा समीकरण

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: