विज्ञापन

IND vs SA: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 10,000+ गेंदें करने वाले भारत के 6 तेज गेंदबाज, जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास

IND vs SA, Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है. उन्होंने टेस्ट मे ऐसा कमाल करके दुनिया को चौंका कर रख दिया है.

IND vs SA: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 10,000+ गेंदें करने वाले भारत के 6 तेज गेंदबाज, जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास
Most balls bowled in career, बुमराह का धमाका
  • जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 से अधिक गेंदें फेंकने वाले भारत के छठे तेज गेंदबाज बन गए हैं
  • बुमराह ने अब तक 99 पारियों में कुल 10,013 गेंदें फेंककर यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है
  • भारत के सबसे ज्यादा गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज कपिल देव हैं, जिन्होंने 27,740 गेंदें फेंकी हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Jasprit Bumrah created history: जसप्रीत बुमराह  ने दूसरे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया. बुमराह ने एक ऐसा कमाल किया है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. बुमराह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 10,000+ गेंदें  करने वाले भारत के छठे तेज गेंदबाज बन गए हैं तो वहीं, टेस्ट क्रिकेट में 10,000 गेंदें फेंकने वाले 17वें भारतीय गेंदबाज हैं. बुमराह टेस्ट क्रिकेट में 10,000 गेंदें फेंकने वाले 130वें गेंदबाज हैं, टेस्ट में ऐसा कमाल करने वाले बुमराह दुनिया के 75वें तेज गेंदबाज हैं. बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में पहली गेंद एबी डिविलियर्स को फेंकी थी तो वहीं, 10000वीें गेंद एडम मार्क्रम को फेंकी है. दोनों बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के रहे हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

कपिल देव के नाम भारत की ओर से बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा गेंदें फेंकने का रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की ओर से सबसे ज्यादा गेंदें करने का महारिकॉर्ड कपिल देव के नाम है, कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर में 227 पारी में 27,740 गेंदें फेंकी है. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: @X(Twitter)

इस मामले में दूसरे नंबर पर इशांत शर्मा हैं, इशांत ने अपने टेस्ट करियर में 188 पारी में गेंदबाजी करते हुए 19,160 गेंदें करने का कमाल किया है. वहीं, तीसरे नंबर पर जहीर खान हैं. जहीर खान ने 165 पारी में 18,785 गेंदें की है. इसके बाद नंबर आता है, जवागल श्रीनाथ का. पूर्व तेज गेंदबाज ने टेस्ट में 121 पारियों के दौरान कुल 15,104 गेंदें की है. 

वहीं, इसके बाद पांचवें नंबर पर मोहम्मद सिराज हैं. सिराज ने अबतक 122 पारी में कुल 11,515 गेंदें फेंकी है. छठे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं. बुमराह ने अबतक 99 पारियों में 10013 गेंदें टेस्ट में फेंक चुके हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV


बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा गेंदें फेंकने का वर्ल्ड रिकर्ड मुरलीधरन के नाम है. मुरली ने टेस्ट करियर में 230 पारी में 44039 गेंदें फेंकी है. दूसरे नंबर पर इस मामले में अनिल कुंबले हैं, कुंबले ने टेस्ट करियर में 236 पारी में 40850 गेंदें फेंकी है. शेन वार्न इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. वार्न ने 273 पारी में 40705 गेंदें टेस्ट में फेंकी थी. 

Latest and Breaking News on NDTV

तेज गेंदबाज के तौर पर टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदें इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने फेंकी है. एंडरसन ने 350 पारी में कुल 40037 गेंदें फेंकने का कमाल किया है. 

नोट- यह रिकॉर्ड भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल तक का है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com