विज्ञापन

कौन हैं कश्यप मेवाड़, जिनकी बनाई केसरिया धर्म ध्वजा राम मंदिर के शिखर पर लहराएगी

Ram Mandir Dhwajarohan 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्यप मेवाड़ से मुलाकात कर सकते हैं, जिन्होंने राम मंदिर के लिए धर्म ध्वजा तैयार की है. ध्वजारोहण कार्यक्रम 12 बजे प्रारंभ होगा.

कौन हैं कश्यप मेवाड़, जिनकी बनाई केसरिया धर्म ध्वजा राम मंदिर के शिखर पर लहराएगी
Ram Mandir Dhwajarohan Ceremony 2025: Kashyap Mewar
  • राम मंदिर के शिखर पर फहराई जाने वाली धर्म ध्वजा गुजरात के अहमदाबाद के कश्यप मेवाड़ ने कई महीनों में बनाई है
  • धर्म ध्वजा की लंबाई बाईस फीट और चौड़ाई ग्यारह फीट है, जिसमें ओम, सूर्य और कोविदार वृक्ष के प्रतीक हैं
  • ध्वजा तीन परत वाले नॉयलान और विशेष कपड़ों से बनाई गई है जो प्रतिकूल मौसम में भी खराब नहीं होगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अयोध्या:

Ram Mandir Dhwajarohan: राम मंदिर के शिखर पर आज जो धर्म ध्वजा लहराएगी, उसे गुजरात के कारीगरों ने तैयार किया है. अहमदाबाद के कश्यप मेवाड़ ने कई महीनों की मेहनत से राम मंदिर के शिखर के लिए ये ध्वज पताका ( Ram Mandir Dhwajarohan Ceremony) बनाई है. इस धर्म ध्वजा की लंबाई 22 फीट और चौड़ाई 11 फीट है. केसरिया ध्वज में ओम, सूर्य और कोविदार वृक्ष के प्रतीक हैं. इस धर्म ध्वजा को तीन परत वाले कपड़े से बनाया गया है. 25 नवंबर को राम मंदिर 12 धर्म ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा.  

  • 191 फीट ऊंचाई पर फहराएगा ध्वज
  • 30 फीट ऊंचा ध्वज दंड लगा है शिखर पर
  • 161 फीट ऊंचे शिखर पर 42 फीट के खंभे पर फहरया जाएगा
  • 22 फीट लंबाई और 11 फीट चौड़ी है इस धर्म ध्वजा की
  • 360 डिग्री घूमने वाला बॉल बियरिंग चैंबर लगा धर्म ध्वज दंड में 
Ram Mandir Dhwaj Pataka

Ram Mandir Dhwaj Pataka

राम ध्वज के पीछे 25 दिनों की मेहनत

राम मंदिर की इस पताका में ओम, कोविदार वृक्ष के साथ सूर्य का प्रतीक चिन्ह है. कपिध्वज भगवान राम का झंडा है. गरुण ध्वज और वाण ध्वज उनका झंडा है. खबरों के मुताबिक, कश्यप मेवाड़ की टीम ने 7 कारीगरों ने 25 दिन की मेहनत से हाथों से इसे सिला है. इसमें एविएशन श्रेणी की पैराशूट नायलॉन   सिल्क सैटिन धागा बुना गया है. ये तेज गर्मी, भारी बारिश के साथ नमी को झेलने की ताकथ रखता है. ये झंडा तीन परत का है. 

राम मंदिर के शिखर पर ध्वज लहराएगा

कश्यप मेवाड़ लंबे समय से मंदिरों के धर्म ध्वज को तैयार करने का काम करते आ रहे हैं. उन्हें ऐसी ध्वज पताका तैयार करने की विशेषज्ञता हासिल है. अभिजीत मुहूर्त में प्रधानमंत्री मोदी ध्वजारोहण करेंगे और यह समारोह 20 मिनट में पूरा हो जाएगा. धर्म ध्वज को गुजरात के अहमदाबाद जिले के कश्यप मेवाड़ की टीम ने तैयार किया है. इसे नॉयलान और विशेष कपड़ों के साथ तीन परतों में तैयार किया गया है, जो आंधी-बारिश, तूफान जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों में भी खराब नहीं होगी.

ध्वजारोहण महोत्सव LIVE: अयोध्या नगरी में उत्सव, राम मंदिर पर धर्म ध्वज फहराएंगे PM मोदी... भक्तों के लिए पहुंचा प्रसाद

30 फीट ऊंचा ध्वज दंड

राम मंदिर का 161 फीट ऊंचे शिखर के साथ 30 फीट ऊंचा ध्वज दंड है. इस ध्वज में सूर्य का चिन्ह, ओम और कोविदार वृक्ष का प्रतीक है. भगवान राम सूर्यवंशी राजा थे.धर्म ध्वजा अयोध्या के गौरवशाली इतिहास, सूर्यवंश की परंपरा और रामायण की कथा को दिखाती है.

ये भी पढ़ें-  Ram Mandir Dhwajarohan 2025: राम मंदिर की धर्म ध्वजा में ॐ, सूर्य और कोविदार वृक्ष का क्या है महत्व?

Ram Mandir

Ram Mandir

पीएम मोदी का रोड शो और जनसभा

पीएम मोदी साकेत महाविद्यालय से श्रीराम जन्मभूमि तक रोडशो किया.  फिर हनुमानगढ़ी में पूजा अर्चना करने के साथ राम मंदिर के परकोटे में बने सप्त मंदिर में दर्शन किए. ध्वजारोहण के बाद पीएम मोदी राम मंदिर निर्माण से जुड़े इंजीनियरों और श्रमिकों से भी मुलाकात कर सकते हैं. वो ध्वज निर्माता टीम के प्रमुख कश्यप मेवाड़ से भी मिल सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com