
Jasprit Bumrah Fastest 300 T20 Wicket Record MI vs SRH IPL 2025: हेनरिक क्लासेन और अभिनव मनोहर के बीच 99 रनों की सराहनीय साझेदारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने बुधवार को उप्पल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ शीर्ष क्रम के पतन से बचते हुए 20 ओवरों में 143/8 का स्कोर बनाया. इसी के साथ मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने एक नया इतिहास रच दिया. बुमराह ने T20 क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले वह सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
I.C.Y.M.I
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2025
MAXIMUM 🙌 & GONE ☝
Heinrich Klaasen played a superb knock of 71(44) 👍
Jasprit Bumrah completed his 3️⃣0️⃣0️⃣th T20 wicket 👏
Scorecard ▶ https://t.co/nZaVdtxbj3 #TATAIPL | #SRHvMI | @SunRisers | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/zD4pOlknsy
उन्होंने यह उपलब्धि अपने 238वें मैच में हासिल की. इस मुकाबले में बुमराह ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए हेनरिक क्लासेन का विकेट लेकर अपने करियर का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर भी पार किया. बुमराह की इस उपलब्धि से यह साबित होता है कि वह ना सिर्फ भारत के, बल्कि विश्व क्रिकेट के भी सबसे प्रभावशाली गेंदबाज़ों में से एक हैं. उनकी सटीक यॉर्कर, तेज़ रफ्तार और मैच के अहम मौकों पर विकेट निकालने की क्षमता ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं