James Anderson Dream Playing 11: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बारे में कौन नहीं जानता है. वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज हैं. 42 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की है. जिसके बाद से वह अपने विचारों को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं.
पूर्व इंग्लिश तेज गेंदबाज ने हाल ही में अपने पूर्व साथी खिलाड़ी स्टीव हार्मिसन के साथ टॉकस्पोर्ट क्रिकेट यूट्यूब चैनल पर खास बातचीत की है. इस दौरान दोनों दिग्गजों के बीच उन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों पर चर्चा हुई. जिनके साथ वह क्रिकेट के मैदान में आमने-सामने हो चुके हैं.
यही नहीं बातचीत के दौरान ही जब एंडरसन से उनकी सर्वकालिक प्लेइंग इलेवन के बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने कुछ दिग्गजों को नजरअंदाज करके सबको चौंका दिया. एंडरसन की टीम में केविन पीटरसन का नाम शामिल नहीं है. जिन्हें इंग्लैंड के अब तक के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक माना जाता है.
जेम्स एंडरसन की ड्रीम प्लेइंग 11 में ये दिग्गज शामिल
एंडरसन ने अपनी टीम में सलामी जोड़ी के रूप में एलिस्टेयर कुक और वीरेंद्र सहवाग का चुनाव किया है. वहीं मध्यक्रम की जिम्मेदारी विराट कोहली, जो रूट और सचिन तेंदुलकर के कंधों पर रखी है. वहीं विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने अपनी टीम में किसी और को नहीं बल्कि भारतीय युवा स्टार ऋषभ पंत को शामिल किया है.
एंडरसन की टीम में बतौर ऑलराउंडर पूर्व इंग्लिश दिग्गज एंड्रयू फ्लिंटॉफ जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. फ्लिंटॉफ के ऑलराउंड प्रदर्शन से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है. पेस तिकड़ी के रूप में स्टुअर्ट ब्रॉड, ग्लेन मैक्ग्राथ और डेल स्टेन को उन्होंने अपनी टीम में शामिल किया है. मुख्य स्पिनर के तौर पर उन्होंने शेन वॉर्न को अपनी टीम में चुना है.
एंडरसन की तरफ से चुनी गई प्लेइंग 11
सर एलेस्टेयर कुक, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, जो रूट, सचिन तेंदुलकर, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, ऋषभ पंत, शेन वॉर्न, स्टुअर्ट ब्रॉड, ग्लेन मैक्ग्राथ और डेल स्टेन.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं