विज्ञापन

Cricket Record: 16 गेंदों में अर्धशतक, 31 गेंदों में शतक, आजतक कोई नहीं तोड़ पाया है डिविलियर्स का हैरतअंगेज रिकॉर्ड

Cricket Record: वनडे क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक और शतक लगाने का ऐतिहासिक कारनामा पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है.

Cricket Record: 16 गेंदों में अर्धशतक, 31 गेंदों में शतक, आजतक कोई नहीं तोड़ पाया है डिविलियर्स का हैरतअंगेज रिकॉर्ड
AB de Villiers

Cricket Record: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. 40 वर्षीय खिलाड़ी को उनके व्यवहार और उम्दा खेल के लिए लगभग पूरी दुनिया में प्यार मिलता है. डिविलियर्स के नाम कुछ ऐसे हैरतअंगेज रिकॉर्ड दर्ज हैं. जिसके लिए आज भी फैंस उन्हें याद करते हैं. 2014-15 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई उनकी विस्फोटक शतकीय पारी को कौन भूल सकता है. उस मुकाबले में उन्होंने रौद्र रूप अपनाते हुए महज 31 गेंदों में शतक जड़ दिया था. तब से अबतक वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने का खास कारनामा उन्हीं के नाम दर्ज है. 

338.63 की स्ट्राइक रेट से डिविलियर्स ने की थी बल्लेबाजी 

एबी डिविलियर्स के आक्रामकता का अंदाजा आप बस इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने उस मुकाबले में 338.63 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. मैच के दौरान अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए डिविलियर्स ने पहले 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. उसके बाद 31 गेंदों में सैकड़ा जमाने में कामयाब रहे. वह यहीं नहीं रुके. पूरे मैच के दौरान उन्होंने कुल 41 गेंदों का सामना किया. इस बीच नौ चौके और 16 छक्कों की मदद से अपनी टीम के लिए 149 रनों का योगदान देने में कामयाब रहे. उसके बाद से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का ऐतिहासिक कारनामा उन्हीं के नाम दर्ज है. 

148 रन से मैच जीतने में कामयाब हुई थी दक्षिण अफ्रीका 

बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो जोहानसबर्ग में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम 50 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 439 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए हाशिम अमला ने 142 गेंदों में नाबाद 153 रन की शतकीय पारी खेली थी. उनके अलावा उनके साथी सलामी जोड़ीदार राइली रोसो ने 115 गेंदों में 128 रनों का योगदान दिया था. उसके बाद डिविलियर्स 44 गेंदों में 149 रन बनाने में कामयाब हुए थे. 

291/7 रन तक ही पहुंच पाई वेस्टइंडीज 

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मिले 440 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 291 रन तक ही पहुंच पाई थी. टीम के लिए ड्वेन स्मिथ (64) और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन (57) ने अर्धशतक जमाते हुए टीम को जीत दिलाने की भरसक कोशिश की. मगर पहाड़ जैसे स्कोर को वह भी भेंद नहीं पाए. नतीजन टीम को 148 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा. 

डिविलियर्स का वनडे करियर 

बात करें डिविलियर्स के वनडे करियर के बारे में तो वह वेस्टइंडीज के लिए कुल 228 मैच खेलने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से 218 पारियों में 53.5 की औसत से 9577 रन निकले. वनडे में उनके नाम 25  शतक और 53 अर्धशतक दर्ज है. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने सात पारियों में 28.86 की औसत से सात सफलता प्राप्त की है. 

यह भी पढ़ें- 'सारे सीक्रेट बता दूं...', टी20 वर्ल्ड कप को लेकर क्या पूछा गया कि जवाब देने से कतराने लगे सूर्यकुमार यादव


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com