भारत ने जीत के साथ साल की शुरुआत की और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज़ के पहले मैच में श्रीलंका पर दो रन की रोमांचक जीत दर्ज की. शिवम मावी ने इस मैच में भारत के लिए डेब्यू किया और असाधारण खिलाड़ी के रूप में उभ कर सामने आए. उन्होंने अपने चार ओवरों में एक-एक विकेट झटके और सिर्फ 22 रन दिए. दूसरी तरफ उमरान मलिक का भी प्रदर्शन बेहतरीन रहा. जम्मू और कश्मीर के तेज़ गेंदबाज़ ने 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाज़ी की और अपने चार ओवर के कोटे में सिर्फ 27 रन देकर दो विकेट झटके.
इन दोनों के अलावा इशान किशन ने भी अपने ग्लववर्क से सभी को प्रभावित किया. किशन ने मैच के दौरान शायद ही किसी गेंद को अपने पास से जाने दिया. वहीं उमरान मलिक की गेंद पर चरिथ असलंका को आउट करने के लिए एक शानदार कैच भी लिया.
गेंद को पकड़ने के लिए उन्होंने पहले हवा में डाइव किया और एक लंबी दौड़ लगाते हुए ग्राउंड के बड़े हिस्से को कवर किया, साथ ही हर्षल पटेल को कैच के लिए नहीं आने का संकेत दिया. यह पल फैंस के बीच ज़बरदस्त हिट साबित हुआ. सोशल मीडिया पर लोगों ने किशन की शानदार एथलेटिक स्किल के लिए सराहना की.
INCREDIBLE KEEPING & WHAT A CATCH! FROM ISHAN KISHAN THE WICKETKEEPER 🌟 🔥❤️💙🇮🇳🏏 #ISHANKISHAN #INDvsSL pic.twitter.com/Cb6Ng8hexb
— KHILARI RRS (@KhilariRrs) January 3, 2023
बीसीसीआई ने इससे पहले बुधवार को एक वीडियो जारी किया था जिसमें किशन को फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ अपनी राय साझा करते हुए देखा जा सकता है. इशान ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछली श्रृंखला में भारत की खराब फिल्डिंग की ओर भी इशारा किया, जहां टीम ने कुछ मौके गंवाए थे.
किशन ने कहा, "मुझे लगता है कि हमने देखा है कि जब हम बांग्लादेश में कैच पकड़ने के लिए जा रहे थे तो कॉल करना एक समस्या थी."
बतो हें कि केएल राहुल, जो बांग्लादेश वनडे सीरीज़ में विकेटकीपर थे, ने भी पहले वनडे के दौरान इसी तरह का प्रयास किया था, लेकिन गेंद उनके दस्तानों से बाहर निकल गई थी, जो कि पहले वनडे में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई क्योंकि भारत एक विकेट से हार गया था.
किशन ने कहा कि “मेरा प्लेन ये था कि अगर मैं कैच के लिए जा रहा हूँ तो मैं पूरी कोशिश करूँगा जिससे मिसअंडरस्टेंडिंग ना हो और इससे बचा जा सके. इसलिए मैंने कॉल किया. प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी मैं दिलीप सर से हाई कैच में कॉल करने की इंपोर्टेंस के बारे में बात कर रहा था. हमने सॉफ्टबॉल के साथ हाई कैच लेने की प्रैक्टिस की और सारी मेहनत रंग लाई.”
Decoding @ishankishan51's superb running catch 🙌🏻
— BCCI (@BCCI) January 4, 2023
🗣️🗣️Hear from the man himself along with fielding coach T Dilip on the process behind that remarkable grab 👌🏻#INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/X00lEyubof
वहीं कोच भी इशान के प्रयास से काफी प्रभावित थे. उन्होंने कहा कि “खेल को देखते हुए ये एक महत्वपूर्ण कैच था. दिलीप ने कहा, असलंका हमारे खिलाफ अच्छा खेलते हैं. “एक फील्डिंग कोच के रूप में मैंने बाहर से जो सबसे अच्छी चीज देखी, वह यह कि इतना दौड़ते हुए कैच लेना बहुत कठिन है. हम सभी जानते हैं कि आपकी स्पीड अगर अच्छी है तभी आप इस तरह का कैच कर सकते हैं. इसलिए यह देखना शानदार था.”
SPECIAL STORIES
के एल राहुल पर भारी पड़े इशान किशन, बांग्लादेश में हुई खराब फिल्डिंग को लेकर कह दी बड़ी बात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं