Irfan Pathan Tweet Viral: दूसरे वनडे में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हरा दिया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 118 रनों का टारगेट दिया था. जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 11 ओवर में ही हासिल कर लिया. ट्रेलिस हेड 51 रन पर नाबाद रहे और मार्श ने 36 गेंद पर 66 रनों की नाबाद पारी खेली. बता दें कि इससे पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहर बररपाते हुए 5 विकेट लिए थे जिसके कारण ही भारतीय टीम 117 रन पर ऑलआउट हो गई थी. अब जब भारतीय टीम को दूसरे वनडे में हार मिली है और स्टार्क का कहर देखने को मिला है तो इरफान पठान ने एक ट्वीट किया है जो खूब वायरल हो रहा है. इरफान ने अपने ट्वीट में लिखा,' 'इस आईपीएल के खत्म होने के बाद टीम इंडिया के लिए तैयार होगा एक लेफ्ट आर्मर...'
One left armer will be ready for team india after this ipl is over…
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 19, 2023
दरअसल, इसी साल भारत को विश्व कप खेलना है. भले ही भारतीय टीम के पास शमी और सिराज जैसे गेंदबाज हैं लेकिन मैच में बाएंं हाथ का तेज गेंदबाज जो बदलावलेकर आता है, उसकी झलक स्टार्क ने दूसरे वनडे मैच में दिखाया है. यही कारण है कि इरफान ने ऐसा ट्वीट के बीच हलचल मचा दी है.
फैन्स भी इरफान से सोशल मीडिया पर अपील करने लगे हैं कि बाएं हाथ के गेंदबाज को टीम इंडिया के लिए तैयार किया जाएगा. बता दें दूसरे वनडे मैच में स्टार्क की आग उगलती गेंदों के सामने भारतीय बल्लेबाज 'तू चल मैं आया' कहावत को चरितार्थ करते हुए नजर आए हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* आखिरी गेंद पर PSL चैंपियन बना लाहौर कलंदर्स , शाहीन अफरीदी की टीम ने जमकर मनाया जश्न
* 'शेर बूढ़ा नहीं हुआ है..' रॉकेट के स्पीड से जा रही थी गेंद, मोहम्मद कैफ हवा उड़े, एक हाथ से लिया हैरतअंगेज कैच, Video
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें
IND vs AUS 2nd ODI: वनडे इतिहास में India के खिलाफ यह कारनामा करने वाली पहली टीम बनी Australia
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं