विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2023

आखिरी गेंद पर PSL चैंपियन बना लाहौर कलंदर्स , शाहीन अफरीदी की टीम ने जमकर मनाया जश्न

PSL 2023: मुल्तान सुल्तान को हराकर लाहौर कलंदर्स ने 1 रन से दर्ज की रोमांचक जीत आखिरी गेंद पर जीत के लिए 4 रनों की थी दरकार.

आखिरी गेंद पर PSL चैंपियन बना लाहौर कलंदर्स , शाहीन अफरीदी की टीम ने जमकर मनाया जश्न
आखिरी गेंद पर PSL चैंपियन बना लाहौर कलंदर्स

PSL 2023 Final: मुल्तान सुल्तान (Multan Sultans) को हराकर लाहौर कलंदर्स ने 1 रन से दर्ज की रोमांचक जीत आखिरी गेंद पर जीत के लिए 4 रनों की थी दरकार. लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars won PSL 2023) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. लाहौर कलंदर्स के पारी की शुरुआत मिर्ज़ा बेग (Mirza Baig) और फकर ज़मान (Fakhar Zaman) ने अच्छी शुरुआत की, उसके बाद शफीक ने 40 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली, लेकिन मैच के मुख्या आकर्षण के रूप में लाहौर के कप्तान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की तूफानी बल्लेबाज़ी रही. 

दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी मुल्तान सुल्तान (Multan Sultan) की टीम के ओपनर उस्मान खान (Usman Khan) और मोहम्मद रिज़वान (Md Rizwan) ने पहले विकेट के लिए (41) रन जोड़े. उसके बाद रिले रोसौव (Rilee Rossouw) ने 32 गेंदों में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.   

जीत के बाद शाहीन अफरीदी की टीम ने जमकर जश्न मनाया, यह पीएसएल फाइनल ऐसा था जिसने फैन्स का दिल लूट लिया. लाहौर के खिलाड़ियों ने विजेता बनने के बाद जमकर जश्न मनाया, सोशल मीडिया पर जश्न का वीडियो भी वायरल हो रहा है. मैच में शाहीन ने जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी की और शानदार 15 गेंद पर 44 रन उड़ाए जिसने मैच का पासा ही पलट कर रख दिया.  

जमकर मना जश्न

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com