India vs New Zealand 4th T20I Match Today Live Cricket Score: जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट का कैच छोड़ दिया, जिसका खामियाजा भारत को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में भुगतना पड़ रहा है. सीफर्ट तूफानी पारी खेल रहे हैं और अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में कोई विकेट नहीं गंवाया है और 71 रन बटोरे हैं. इससे पहले, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सूर्यकुमार ने टॉस के दौरान बताया कि ईशान किशन चोट के कारण इस मैच में नहीं खेलेंगे. भारत ने बाएं हाथ के बल्लेबाज की जगह अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. वहीं, ऑलराउंडर अक्षर पटेल दूसरे मैच में उंगली में चोट लगने के कारण बेंच पर ही बैठे हैं. सूर्यकुमार ने कहा कि हो सकता है कि वह आखिरी मैच में खेलें. मेजबान टीम पहले तीन मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है.(Live Cricket Score)
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी हैं दोनों टीमें
भारत प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डैरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), ज़ाकरी फाउल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी
Here are the LIVE Updates of India vs New Zealand (IND vs NZ) 4th T20I 2026 Match Today Straight from Dr YS Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium Visakhapatnam
IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 100 के करीब
आखिरी ओवर से 12 रन आए हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर 100 के करीब है. अभी 10 ओवर नहीं हुए हैं. भारत को विकेट की तलाश है. यह विकेट कौन दिलाएगा? कुलदीप अगला ओवर फेंकेंगे. इस साझेदारी को तोड़ना होगा भारतीय गेंदबाजों को जल्द से जल्द.
8.0 ओवर: भारत 94/0
IND vs NZ Live Score: टिम सीफर्ट का अर्द्धशतक
टिम सीफर्ट ने पचासा पूरा किया. रवि बिश्नोई की गेंद पर सिंगल लेकर पचासा पूरा किया है. सिर्फ 25 गेंदों में यह फिफ्टी आई है. यह कीवी बल्लेबाज द्वारा भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्द्धशतक है.
7.1 ओवर: न्यूजीलैंड 83/0
IND vs NZ Live Score: पहला पावरप्ले पूरा
तेज गेंदबाजों को मार पड़ने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव रवि बिश्नोई के पास गए थे. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. कॉन्वे ने उनके ओवर में 16 रन बटोरे. टिम सीफर्ट अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही पावरप्ले खत्म हुआ. न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में 71 रन बटोरे हैं. टीम का रन रेट 11.83 का है. भारत को यहां विकेट चाहिए ही होगा.
6.0 ओवर: भारत 71/0
IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 50 पार
अभी 5 ओवरों का खेल हुआ है और न्यूजीलैंड का स्कोर 50 पार हो चुका है. टिम सीफर्ट लगातार आक्रमक बल्लेबाजी कर रहे हैं. बुमराह के आखिरी ओवर ें उन्होंने छक्का जड़ा था. आखिरी ओवर से भी 10 रन बटोरे है न्यूजीलैंड ने. अभी पावरप्ले का आखिरी ओवर बाकी हैं.
5.0 ओवर: भारत 55/0
IND vs NZ Live Score: बुमराह का कैच ड्रॉप करना पड़ रहा महंगा
बुमराह ने मैच की तीसरी ही गेंद पर टिम सीफर्ट का कैच ड्रॉप कर दिया था. थर्ड मैन पर गेंद का पीछा करते हुए वह चूक गए थे. गेंद उनके हाथ से छिटक गई थी. बुमराह का यह कैच भारत को महंगा पड़ता हुआ क्योंकि टिम सीफर्ट 17 गेंदों में 38 रन बटोरे चुके हैं. हर्षित के आखिरी ओवर में 15 रन बटोरे हैं उन्होंने. एक छक्का और एक चौका जड़ा था. फिर कॉन्वे ने चौका जड़ा था.
4.0 ओवर: न्यूजीलैंड 45/0
IND vs NZ Live Score: अर्शदीप की अच्छी वापसी
अर्शदीप की यह अच्छी वापसी कही जा सकती है. पहले दो ओवर में मार पड़ने के बाद इस ओवर से सिर्फ 4 रन आए हैं. टिम सीफर्ट ने इस ओवर में सिर्फ दो गेंद खेली है. टिम सीफर्ट आज जोखिम ले रहे हैं और वो आक्रमक बल्लेबाजी कर रहे हैं.
3.0 ओवर: न्यूजीलैंड 30/0
IND vs NZ Live Score: टिम सीफर्ट बाल-बाल बचे
टिम सीफर्ट को परेशानी हो रही है. हर्षित की पटकी हुई गेंद पर उन्होंने अतरंगी शॉर्ट खेला है. इसके अलावा इससे पहले वाली गेंद पर वह बाल-बाल बचे थे, क्योंकि गेंद सूर्या के सामने गिरी थी. हालांकि, टिम सीफर्ट दूसरे ओवर से भी 12 रन बटोरने में सफल हुए हैं. दो ओवर के बाद न्यूजीलैंड का रन रेट 13 का है. भारत को पहले विकेट की तलाश है. न्यूजीलैंड पावरप्ले का अधिक से अधिक फायदा उठाना चाहेगा.
2.0 ओवर: न्यूजीलैंड 26/0
IND vs NZ Live Score: पहला ओवर पूरा
अर्शदीप सिंह पहला ओवर लेकर आए थे और उन्हें मार पड़ी है. टिम सीफर्ट ने उन्हें लगातार तीन बाउंड्री लगाई है. हालांकि, दो मौके जरूर बने थे, लेकिन दोनों बहुत मुश्किल थे. अगला ओवर फेंकने हर्षित राणा आएंगे. देखना होगा कि कॉन्वे उनका कैसे सामना करते हैं.
1.0 ओवर: न्यूजीलैंड 14/0
IND vs NZ Live Score: शुरू हुआ मैच
चलिए शुरू हुआ मैच. न्यूजीलैंड की डेवन कॉन्वे और टिम साइफ़र्ट की सलामी जोड़ी क्रीज पर है. डेवन कॉन्वे स्ट्राइक लेंगे. भारत के लिए अर्शदीप सिंह गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे.
IND vs NZ Live Score: ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डैरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), ज़ाकरी फाउल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी
IND vs NZ Live Score: ईशान किशन बाहर
ईशान किशन बाहर हो गए हैं और उनकी जगह अर्शदीप सिंह आए हैं. कप्तान सूर्या ने बताया कि ईशान किशन को निगल हुआ है.
IND vs NZ Live Score: भारत ने जीता टॉस
श्रेयस अय्यर को मौका दिया जाएगा? अय्यर आज अभ्यास करते दिख रहे हैं. ऐसे में संभव है कि उन्हें मौका दिया जाएगा. तिलक के चोटिल होने पर अय्यर टीम का हिस्सा बने हैं.
IND vs NZ Live Score: क्या बुमराह को मिलेगा आराम?
श्रेयस अय्यर को मौका दिया जाएगा? अय्यर आज अभ्यास करते दिख रहे हैं. ऐसे में संभव है कि उन्हें मौका दिया जाएगा. तिलक के चोटिल होने पर अय्यर टीम का हिस्सा बने हैं.
IND vs NZ Live Score: क्या बुमराह को मिलेगा आराम?
भारत पहले ही सीरीज में अपने नाम कर चुका है. ऐसे में देखना होगा कि क्या आज बुमराह खेलेंगे या नहीं. वहीं क्या अर्शदीप को मौका दिया जाएगा, यह भी देखने वाली बात होगी.
IND vs NZ Live Score: संजू पर होंगी नजरें
संजू सैमसन पर आज के मैच में नजरें होंगी. चौथे मुकाबले की पूर्व संध्या पर गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने संकेत दिए थे कि संजू को मौके दिए गए थे. ऐसे में आज उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना है.