विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2023

आईपीएल की शीर्ष टीमों ने दी इंग्लैंड के 6 स्टार क्रिकेटरों को मोटी रकम की पेशकश, यह है बड़ा मकसद

IPL 2023: ‘द टाइम्स’ ने कहा, ‘इंग्लैंड के छह खिलाड़ियों से आईपीएल टीम मालिकों ने संपर्क किया और पूछा कि क्या वे ईसीबी या इंग्लिश काउंटी की जगह भारतीय टीम को अपना प्रमुख नियोक्ता मानने के लिये सैद्धांतिक रूप से राजी हैं.

आईपीएल की शीर्ष टीमों ने दी इंग्लैंड के 6 स्टार क्रिकेटरों को मोटी रकम की पेशकश, यह है बड़ा मकसद
आईपीएल का लोगो
लंदन:

आईपीएल (Indian Premier Leauge) की शीर्ष छह टीमें इंग्लैंड के छह स्टार खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़कर सालभर टी20 लीग खेलने के लिए मनाने में लुटी हैं और इसके लिये 50 लाख पाउंड तक के अनुबंध की पेशकश की जा रही है. ‘टाइम्स लंदन' की रिपोर्ट में यह दावा किया गया. लगभग सभी दस आईपीएल टीमों की विभिन्न लीगों में फ्रेंचाइजी है जिनमें सीपीएल ( कैरेबियाई लीग), दक्षिण अफ्रीका टी20, ग्लोबल टी20 लीग (यूएई) और आगामी मेजर लीग ( अमेरिका) शामिल हैं. रिपोर्ट में हालांकि फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है.

SPECIAL STORIES:

"भारत को मिल गया है ऋषभ पंत का विकल्प", केविन पीटरसन ने इस युवा को बताया स्पेशल टैलेंट

‘द टाइम्स' ने कहा, ‘इंग्लैंड के छह खिलाड़ियों से आईपीएल टीम मालिकों ने संपर्क किया और पूछा कि क्या वे ईसीबी या इंग्लिश काउंटी की जगह भारतीय टीम को अपना प्रमुख नियोक्ता मानने के लिये सैद्धांतिक रूप से राजी हैं. शुरुआती दौर की बातचीत हो चुकी है.' इसमें आगे कहा गया,‘इसके बाद दुनिया भर में खिलाड़ियों के संघों में चर्चा शुरू हो गई है कि 12 महीने के फ्रेंचाइजी अनुबंध के परिणाम क्या होंगे. क्या क्रिकेट भी फुटबॉल मॉडल अपनाएगा, जिसमें प्रमुख खिलाड़ियों का टीम के साथ करार होता है और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खेलने के लिए उन्हें समय-समय पर छोड़ा जाता है या इसके उलटा भी होता है.' अखबार ने एक ऑस्ट्रेलियाई टी20 विशेषज्ञ के साथ भी इस तरह की बातचीत होने का दावा किया. 

अखबार की इस रिपोर्ट पर खिलाड़ियों की अंतरराष्ट्रीय संस्था  फेडरेशन ऑफ इंटरनेशन  क्रिकेटर्स के  मुख्य कार्यकारी हीथ माइल्स ने एक वेबसाइट से बाचीत में कहा कि इस तरह की बातचीत इंग्लैंड ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया में भी हुयी है. उन्होंने कहा कि कुछ फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों को बीच अनौपचारिक रूप से बातचीत हुयी है. यह बातचीत उनके अलग-अलग टूर्नामेंटों में उपलब्धता को लेकर है. माइल्स ने कहा कि अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए यह बातचीत और इसका स्वरूप अलग हो सकता है. लेकिन क्रिकेट जगत में इसे किसी आश्चर्य के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए क्योंकि भविष्य में खिलाड़ी इन विकल्पों को चुनेंगे.

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: "सस्ते" अफगानी ने छीन लिया इंडियंस के सितारा बल्लेबाजों का "नूर", डिटेल से जानें अहमद के बारे में
* चयन न होने पर सरफराज खान ने बयां किया टूटे दिल का हाल, पूर्व क्रिकेटर ने दी यह सलाह

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: