
सलमान खान की बहन अलवीरा खान बॉलीवुड से जुड़े कई कामों के लिए पहचानी जाती हैं। वह एक सफल फिल्म निर्माता और फैशन डिजाइनर हैं, लेकिन आमतौर पर ग्लैमर इंडस्ट्री की चकाचौंध से खुद को दूर रखती हैं। अलवीरा ने फिल्म 'सुल्तान' के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन का स्टारडस्ट अवार्ड जीता है और कई हिट फिल्मों में काम किया है। इनका जन्म मुंबई में हुआ और उन्होंने दिग्गज अभिनेता अतुल अग्निहोत्री से शादी की है। अलवीरा मीडिया की लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं, मगर अपनी प्रोफेशनल सफलता और परिवार के प्रति समर्पण के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं। इनका शौक यात्रा करना और पार्टी करना है, और बॉलीवुड के लिए उनके योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: अजय देवगन की लाडली की 10 फोटो, सातवीं देख करेंगे मां काजोल की परछाई है ये

अलवीरा का जन्म 13 दिसंबर 1969 में मुंबई में हुआ था.

अलवीरा एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर और प्रोड्यूसर हैं. वह लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं और कई हिट फिल्मों के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन कर चुकी हैं.

उन्होंने फैशन डिजाइनर के रूप में फिल्म सुल्तान में काम किया, जिसमें उन्हें बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का स्टारडस्ट अवॉर्ड मिला था.

अलवीरा की शादी एक्टर और प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री से हुई. बता दें, दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है.

अलवीरा और अतुल की प्रेम कहानी 1992 में आई फिल्म 'जागृति' से शुरू हुई थी. इस फिल्म में सलमान खान मुख्य किरदार में थे.

अतुल इस फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे. अलवीरा अक्सर फिल्म के सेट पर अपने भाई से मिलने आती रहती थीं. जिस दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी.

फिल्म जागृति की शूटिंग खत्म होते ही अलवीरा और अतुल को एहसास हुआ कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं. दोनों अपने रिश्ते को लेकर बहुत सीरियस थे और परिवार को शामिल करके शादी करना चाहते थे.

अतुल के परिवार को कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन इस रिश्ते के लिए सलमान और सलीम खान की रजामंदी जरूरी थी. अलवीरा ने अपने प्यार का इज़हार किया और सबसे पहले सलमान को अपने रिश्ते के बारे में बताया. जिसके बाद दोनों की शादी हो गई.

अलवीरा के दो बच्चे हैं, एक बेटा अयान और एक बेटी अलीजेह. अलीजेह जल्द ही एक नए प्रोजेक्ट में नजर आ सकती हैं.

अलवीरा ने कई बॉलीवुड फिल्मों को प्रोड्यूस भी कि है, जिनमें बॉडीगार्ड, हैलो और जय हो शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर के जीजा की 10 तस्वीरें, बेशुमार दौलत और हैंडसम पर्सनैलिटी, पांचवीं तस्वीर में दिखा पूरा परिवार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं