विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2023

IPL प्वाइंट्स टेबल में कौन रहेगा टॉप पर, कैसे चुनी जाएंगी प्लेऑफ़ के लिए 4 शीर्ष टीमें

IPL में इस वक़्त लीग स्टेज के मैच खेले जा रहे हैं, और इसके बाद प्लेऑफ़ मुकाबले होंगे... लेकिन प्लेऑफ़ कौन खेलेगा, कौन नहीं, यह तय करने के लिए प्वाइंट टेबल का ही सहारा लेना होगा, तो किसी भी क्रिकेट प्रेमी के लिए यह जानना बेहद अहम है कि प्वाइंट टेबल में कौन-सी 4 टीमें किस वजह से शीर्ष पर रहेंगी...

IPL प्वाइंट्स टेबल में कौन रहेगा टॉप पर, कैसे चुनी जाएंगी प्लेऑफ़ के लिए 4 शीर्ष टीमें
IPL प्वाइंट टेबल में कौन रहेगा टॉप पर, जानें पूरा समीकरण...

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां संस्करण इस वक़्त जारी है, और कुल 10 टीमें - मुंबई इंडियन्स (MI), चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK), कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR), सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH), राजस्थान रॉयल्स (RR), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), दिल्ली कैपिटल्स (DC), पंजाब किंग्स (PBKS), लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) और गुजरात टाइटन्स (GT) एक दूसरे से भिड़कर शीर्ष पर पहुंचने की जद्दोजहद में लगी हुई हैं... इस वक़्त लीग स्टेज के मैच खेले जा रहे हैं, और इसके बाद प्लेऑफ़ मुकाबले होंगे... लेकिन प्लेऑफ़ कौन खेलेगा, कौन नहीं, यह तय करने के लिए प्वाइंट टेबल का ही सहारा लेना होगा, तो किसी भी क्रिकेट प्रेमी के लिए यह जानना बेहद अहम है कि प्वाइंट टेबल में कौन-सी 4 टीमें किस वजह से शीर्ष पर रहेंगी...

दरअसल, इन 10 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है, A और B... ग्रुप A में मुंबई इंडियन्स (MI), कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) को रखा गया है, और ग्रुप B में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK), सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटन्स (GT) को रखा गया है...

लीग स्टेज में 10 में से प्रत्येक टीम को 14-14 मैच खेलने होंगे, जिनमें से सात मैच घरेलू मैदान पर होंगे, और सात मैच किसी दूसरी टीम के घरेलू मैदान पर... प्रत्येक टीम को अपने ग्रुप की हर टीम के ख़िलाफ़ एक-एक मैच ही खेलना होगा, लेकिन दूसरे ग्रुप की हर टीम के साथ हर टीम को दो-दो बार भिड़ना होगा...

उदाहरण के लिए, ग्रुप A में मौजूद मुंबई इंडियन्स (MI) को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) के ख़िलाफ़ सिर्फ एक-एक बार खेलना होगा, लेकिन ग्रुप B में मौजूद पांचों टीमों - चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK), सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटन्स (GT) से दो-दो बार भिड़ना होगा. इसी तरह ग्रुप B में मौजूद चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटन्स (GT) के ख़िलाफ़ सिर्फ एक-एक मैच खेलना होगा, लेकिन उन्हें मुंबई इंडियन्स (MI), कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) से दो-दो बार भिड़ना होगा...

लीग स्टेज के सारे मैच खत्म हो जाने के बाद सभी 14 टीमों का प्वाइंट टेबल देखा जाएगा, और शीर्ष पर मौजूद चार टीमें प्लेऑफ़ स्टेज के लिए क्वालिफ़ाई करेंगी... लीग स्टेज में हर टीम को हर मैच जीतने पर 2 अंक मिलेंगे, और हार जाने पर शून्य... जिन टीमों के अंक समान होंगे, उनमें से बेहतर टीम का फ़ैसला नेट रनरेट (NRR) के आधार पर किया जाएगा...

नेट रनरेट वह आंकड़ा है, जो किसी भी टीम द्वारा खेली गई गेंदों में उनके द्वारा बनाए गए रनों की तुलना में उनके द्वारा फेंकी गई गेंदों में उनके ख़िलाफ़ बने रनों के बीच का औसत अंतर है...

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) प्वाइंट टेबल
टीमMWLTNRअंकNRRटीम के लिएटीम के ख़िलाफ़
GT118300160.9511873/2091757/219.2
CSK116401130.4091835/194.31799/199.2
MI11650012-0.2552001/212.32052/212.1
LSG115501110.2941715/1961687/199.3
RR115600100.3882020/219.21882/213.2
KKR11560010-0.0791992/2161961/210.5
RCB11560010-0.3451947/216.21992/213.1
PBKS11560010-0.4411966/215.32026/211.5
SRH1046008-0.4721654/197.11725/194.4
DC1046008-0.5291547/1961669/198.1
MI = मुंबई इंडियन्स | CSK = चेन्नई सुपरकिंग्स | KKR = कोलकाता नाइटराइडर्स | SRH = सनराइज़र्स हैदराबाद | RR = राजस्थान रॉयल्स | RCB = रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर | DC = दिल्ली कैपिटल्स | PBKS = पंजाब किंग्स | LSG = लखनऊ सुपर जायन्ट्स | GT = गुजरात टाइटन्स
M = मैच खेले | W = मैच जीते | L = मैच हारे | T = टाई | NR = परिणाम नहीं | NRR = नेट रनरेट
यह प्वाइंट टेबल विवेक रस्तोगी द्वारा ndtv.in के लिए तैयार की गई है... यह प्वाइंट टेबल 9 मई, 2023 को खेले गए लीग मैचों तक अपडेट की गई है...

नेट रनरेट को फिलहाल IPL प्वाइंट टेबल में पांचवें और छठे स्थान पर मौजूद दो टीमों का उदाहरण लेकर समझते हैं... इस वक्त तक (9 मई, 2023 की रात तक) राजस्थान रॉयल्स (RR) ने कुल 11 मैच खेलकर 5 जीत की बदौलत 10 अंक कमा लिए हैं, लेकिन छठे पायदान पर मौजूद कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) भी 11 ही मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक पा चुकी है...

IPL Points Table की मौजूदा स्थिति में पांचवें से आठवें पायदान पर मौजूद चारों टीमों के अंक बराबर हैं, सो, यह कैसे तय किया गया कि कौन ऊपर रहेगा और कौन नीचे, इसे समझते हैं... RR ने अब तक 11 मैचों में 219.2 ओवर (यानी 1316 गेंदों) का सामना कर 2020 रन बनाए हैं, जबकि उनके ख़िलाफ़ 213.2 ओवर (यानी 1280 गेंदों) में कुल 1882 रन बने हैं... इस गणित से 9.21 की औसत से रन बनाने वाली RR ने 8.822 की औसत से रन दिए हैं, सो, उनके दोनों औसत का अंतर 0.388 बनता है... उधर, KKR ने भी 10 अंक पाने के अलावा अब तक 216 ओवर (यानी 1296 गेंदों) का सामना कर 1992 रन बनाए हैं, जबकि उनके ख़िलाफ़ 210.5 ओवर (यानी 1265 गेंदों) में कुल 1961 रन बने हैं... अब इस हिसाब से 9.22 की औसत से रन बनाने वाली LSG ने 9.30 की औसत से रन दिए हैं, सो, उनके दोनों औसत का अंतर -0.079 बनता है... इसी वजह से 10-10 अंक होने के बावजूद RR प्वाइंट टेबल में NRR की बदौलत ऊपर पर है, और KKR उनसे नीचे...

--- ये भी पढ़ें ---

* क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया 'WTC टीम ऑफ द टूर्नामेंट' का ऐलान, कोहली-रोहित को जगह नहीं, लेकिन बाबर आजम टीम में शामिल
* श्रीलंका के जादुई स्पिनर 'जयसूर्या' ने टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली, केवल 6 टेस्ट खेलकर दोहरा दिया ऐतिहासिक कारनामा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: