- बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के उपकप्तान वैभव सूर्यवंशी की माता जी ने इस वर्ष भी छठ व्रत परंपरागत आस्था के साथ किया
- वैभव सूर्यवंशी वर्तमान में रणजी ट्रॉफी मुकाबलों के लिए बिहार टीम के साथ बाहर हैं और परिवार के साथ नहीं हो सके
- परिवार में छठ पर्व को विशेष श्रद्धा से मनाया गया और पुत्र की सफलता व टीम के प्रदर्शन की कामना की गई
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े रणजी टीम के उपकप्तान वैभव सूर्यवंशी की माता जी ने इस वर्ष भी परंपरागत आस्था और श्रद्धा के साथ छठ व्रत किया. परिवार में इस धार्मिक पर्व को विशेष रूप से मनाया गया, जहां सूर्य उपासना के साथ पुत्र की सफलता और बिहार क्रिकेट टीम के उज्जवल प्रदर्शन के लिए कामना की गई.
वैभव सूर्यवंशी इस समय बीसीसीआई द्वारा आयोजित डोमेस्टिक रणजी ट्रॉफी मुकाबलों के लिए बिहार टीम के साथ बिहार से बाहर हैं, जिस कारण वे इस अवसर पर परिवार के साथ उपस्थित नहीं हो सके.

बीसीए परिवार ने वैभव सूर्यवंशी की माता जी के इस व्रत को आस्था, ऊर्जा और प्रेरणा का प्रतीक बताया. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि खिलाड़ियों की पारिवारिक परंपराएं और संस्कार उनके खेल के प्रति समर्पण को और सशक्त बनाते हैं.
इस अवसर पर बीसीए अध्यक्ष हर्षवर्धन तथा सभी पदाधिकारियों ने वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि उनकी यह आस्था बिहार क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में प्रेरक सिद्ध होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं