विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2022

IPL Auction 2022: इलेक्ट्रीशियन का बेटा बना करोड़पति, MI के खेमे में हुआ शामिल, पढ़ें क्या है कहानी

जब एक इलेक्ट्रीशियन पिता अपने बेटे की क्रिकेट की जरूरतों को पूरा करने में विफल रहा, तो उसके सभी खर्चों का ध्यान रखने और उससे बढा़ने के लिये एक कोच आगे आया.

IPL Auction 2022: इलेक्ट्रीशियन का बेटा बना करोड़पति, MI के खेमे में हुआ शामिल, पढ़ें क्या है कहानी
तिलक वर्मा साथी बल्लेबाज के साथ
नई दिल्ली:

जब एक इलेक्ट्रीशियन पिता अपने बेटे की क्रिकेट की जरूरतों को पूरा करने में विफल रहा, तो उसके सभी खर्चों का ध्यान रखने और उससे बढा़ने के लिये एक कोच आगे आया. और इस तरह से वह नौ साल का लड़का, जो कभी हैदराबाद के चंद्रयानगुट्टा इलाके की गलियों में खेल रहा था और जिसका स्टांस, कट और पुल शॉट आकर्षक हैं अब 19 वर्ष की उम्र में इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में 1.7 करोड़ रुपये में खरीदा जाता है. 

वर्मा को नीलामी में मुंबई इंडियन्स ने खरीदा. इस युवा खिलाड़ी ने इस मुकाम पर पहुंचाने का श्रेय अपने कोच सलाम बायश को दिया जिन्होंने उन्हें जरूरी साजो सामान और कोचिंग के अलावा भोजन और जरूरत पड़ने पर अपने घर में रहने के लिये भी जगह दी. 

IPL नीलामी ह्यू एडमीड्स की वापसी पर कुछ इस तरह किया गया अभिवादन

वर्मा के पिता नम्बूरी नागराजू अपने बेटे को क्रिकेट अकादमी भेजने की स्थिति में नहीं थे लेकिन सलाम ने उसके सभी खर्चों को वहन किया जिसके दम पर आज वह इस मुकाम पर पहुंचा. वर्मा ने पीटीआई से कहा, ‘‘मेरे बारे में भले ही ना लिखो लेकिन मेरे कोच सर का जिक्र जरूर करना.''

बात करें तिलक वर्मा के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अबतक एक मैच खेलते हुए दो पारियों में 19.5 की एवरेज से 39 रन बनाए हैं. इसके अलावा बात करें लिस्ट A क्रिकेट में उनके प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने इस प्रारूप में 16 मैच खेलते हुए 16 पारियों में 52.3 की एवरेज से 784 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और तीन अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं. लिस्ट A क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन नाबाद 156 रन है.

IPL Auction 2022: पंजाब किंग्स की टीम में शामिल हुए लिविंगस्टोन, आर्चर को मिला एमआई का साथ

वहीं बात किया जाए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उनके प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने यहां 15 मैच खेलते हुए 15 पारियों में 29.3 की एवरेज से 381 रन बनाए हैं. वर्मा के बल्ले से तीन अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं. वर्मा का T20 प्रारूप में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 75 रन है. 

भारतीय युवा ने अपने बल्लेबाजी ही नहीं गेंदबाजी से भी लोगों को काफी प्रभावित किया है. वर्मा ने लिस्ट A क्रिकेट की छह पारियों में पांच सफलता प्राप्त की है. युवा गेंदबाजी को T20 प्रारूप में भी गेंदबाजी करने का अवसर प्राप्त हुआ है, लेकिन उन्हें यहां अबतक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.
 

जीत के आगे खत्‍म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्‍कूल

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com