
- वेंकटेश अय्यर ने पिछले मेगा ऑक्शन में केकेआर से भारी रकम पाई थी लेकिन इस साल प्रदर्शन कमजोर रहा है
- आरसीबी और एसआरएच दोनों टीमें वेंकटेश अय्यर को अपनी टीम में शामिल करने की इच्छा जता चुकी हैं
- इशान किशन ने इस सीजन में सीमित रन बनाए हैं बावजूद इसके कई फ्रेंचाइजी उनको खरीदने में रुचि दिखा रही हैं
एक तरफ टीम इंडिया इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है, तो वहीं भारत में कुछ खिलाड़ियों के आईपीएल 2026 के लिए ट्रेडिंग के जरिए दूसरी टीमों के साथ जुड़ने की जोर-शोर से चर्चा है. इस बार में टीमें अपनी रणनीति के साथ दबे पांव आगे बढ़ रही हैं, लेकिन जो खबरें छनकर आ रही है, उससे लग रहा है कि कुछ स्टार खिलाड़ी अपनी पिछली टीमों को छोड़कर नई फ्रेंचाइजी टीमों से जुड़ सकते हैं. चलिए आपको ऐसे ही 3 स्टार क्रिकेटरों के बारे में बता देते हैं, जिनके नाम को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है.

Photo Credit: Venkatesh Iyer BCCI
1. वेंकटेश अय्यर (केकेआर)
पिछले साल मेगा ऑक्शन में इस लेफ्टी बल्लेबाज-कम-बॉलर के लिए केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये चुकाए, तो क्रिकेट जगत हैरान रह गया. इससे पहले तक वेंकटेश पिछले तीन सालों से सालाना 8 करोड़ रुपये फीस पा रहे थे. और ऐसा लगता है कि अब केकेआर अपनी इस 'गलती' को सुधारना चाहता है. वेंकटेश इस साल टूर्नामेंट में सिर्फ 142 रन ही बना सके. आरसीबी ने अय्यर के लिए दो बार गहन रुचि दिखाई है. हेड कोच एंडी फ्लॉवर का मानना है कि उनके सिस्टम में अय्यर बेहतर प्रदर्शन करेंगे. वहीं, एसआरएच भी उन्हें इशान किशन की जगह लेने का इच्छुक है. वैसे उम्मीद इस बात की है कि केकेआर और आरसीबी के बीच बात बन सकती है. लियान लिविंग स्टोन की जगह अय्यर बेंगलुरु से जुड़ सकते हैं. बस देखने की बात यही होगी कि दोनों टीमों के बीच अय्यर और लिविंगस्टोन के लिए कितनी कीमत तय होती है क्योंकि आरसीबी से तो अय्यर को इतनी रकम मिल पाना बहुत ही मुश्किल है.

2. इशान किशन (हैदराबाद)
लेफ्टी विकेटकीपर बल्लेबाज दो बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद इस साल हैदराबाद के लिए कुल 354 रन ही बना सके. और वह उम्मीदों पर खरे नहीं ही उतरे. बहरहाल अपने रिकॉर्ड और दो काम (विकेटीपिंग) अंजाम देने के कारण कई फ्रेंचाइजी उन्हें खुद से जोड़ने की इच्छुक हैं.
मुंबई इंडियंस एक बार फिर से इशान को खुद से जोड़ना चाहता है क्योंकि पिछले सीजन में उसे भरोसेमंद विकेटकीपर-बल्लेबाज की बहुत ही ज्यादा कमी खली. इसके अलावा केकेआर प्रबंधन भी घरेलू विकेटकीपर-बल्लेबाज तलाश रहा है. बहरहाल, बाजी मुंबई के हाथ लग सकती है और इंडियंस इशान के लिए 12-15 करोड़ रुपये चुका सकता है. हैदराबाद ने उन्हें पिछले साल 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.

3. संजू सैमसन (राजस्थान)
राजस्तान के कप्तान संजू सैमसन को लेकर संकेत इसी साल मिलने लगे थे कि कहानी में कहीं तो कुछ झोल है, जब कुछ मैचों में प्रबंधन ने रियान पराग को कप्तानी सौंपी. बहरहाल, वह ट्रेडिंग में सबसे ज्यादा रकम पाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. राजस्थान ने उन्हें पिछले साल 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, लेकिन ट्रेडिंग में वह 20 से 25 करोड़ रुपये हासिल कर सकते हैं. चेन्नई प्रबंधन की नजर सैमसन पर है, लेकिन सीएसके को केकेआर से मुकाबला करना होगा. वैसे उम्मीद यह है कि चेन्नई के हाथ बाजी लग सकती है और वह संजू के लिए 25-28 करोड़ रुपये चुका सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं