
Rain Threat on Mumbai Indians vs Delhi Capitals match: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला आईपीएल 2025 का 63वां मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो सकता है. इस मुकाबले पर काफी कुछ निर्भर करेगा कि प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम कौन सी होगी. ऐसे में यह मुकाबला एलिमिनेटर हो सकता है क्योंकि अगर दिल्ली कैपिटल्स इस मैच में हारी तो उसके ऊपर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा होगा. हालांकि, इस मुकाबले पर बारिश का साया है, क्योंकि भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार शाम को अगले चार दिनों के लिए मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, शहर में बिजली चमकने और भारी बारिश के साथ आंधी आने की आशंका है. मंगलवार को भी शहर के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. मुंबई इंडियंस अपनी प्रैक्टिस कर पाई, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के अभ्यास के दौरान बारिश ने दस्तक दी. शाम में अधिकतर समय वानखेड़े स्टेडियम पर काले बादल मंडराते रहे. इसके बाद तेज हवाओं के साथ बारिश हुई.
वानखेड़े स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम तो अच्छा है और वह मैदान पर जलभराव को रोकती है. लेकिन आउटफ़ील्ड रेत आधारित है, जिसके कारण बिना जलभराव के भी आउटफ़ील्ड अक्सर गीला रहता है. कवर का उपयोग केवल पिच और उसके आसपास के मैदान के लिए किया जाता है. वानखेड़े स्टेडियम में यह आईपीएल 2025 का आखिरी मैच होगा.
हालांकि, मंगलवार को बीसीसीआई ने बारिश को ध्यान में रखते हुए निर्धारित अतिरिक्त समय को एक घंटे तक बढ़ा दिया है. 20 मई से सभी आईपीएल मैचों में खेल की स्थिति के अनुसार एक घंटे का अतिरिक्त वेटिंग पीरियड आवंटित किया जाएगा. ऐसे में फैंस उम्मीद करेंगे कि मुकाबला हो जाएगा. बता दें, मैच के रिजल्ट के लिए जरूरी है कि दोनों टीमें कम से कम 5-5 ओवर खेलें.
अगर बारिश के कारण यह मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जाएगा. ऐसी सूरत में मुंबई इंडियंस के 15 अंक हो जाएंगे और दिल्ली कैपिटल्स के 14 अंक होंगे. मुंबई या दिल्ली में से कौन प्लेऑफ में पहुंचेगा, यह इसके बाद पंजाब किंग्स के हाथों में निर्भर करेगा, क्योंकि टीमों टीमों को पंजाब के खिलाफ ही अपना आखिरी मुकाबला खेलना है.
अगर मुंबई ने बुधवार को जीत दर्ज की तो उनके 16 अंक हो जाएंगे और टीम अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम की पहुंच से बाहर हो जाएगी. दिल्ली कैपिटल्स को आगे बढ़ने के लिए अपने बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: "हमें नुकसान पहुंचा रहे..." मिचेल मार्श ने लखनऊ के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने पर कही बड़ी बात, ऋषभ पंत का किया समर्थन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं