
- NIA की आतंकवाद से जुड़े मामले में पांच राज्यों और जम्मू-कश्मीर में 22 स्थानों पर छापेमारी
- छापेमारी आतंकवाद से संबंधित गंभीर मामले की जांच के तहत की जा रही है
- जम्मू-कश्मीर के बारामूला, कुलगाम, अनंतनाग और पुलवामा जिलों में तलाशी
NIA सुबह आतंकवाद से जुड़े एक मामले में देश के पांच राज्यों और जम्मू-कश्मीर में कुल 22 स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है. सूत्रों के अनुसार, यह रेड आतंकवाद से संबंधित एक गंभीर मामले की जांच के तहत की जा रही है. छापेमारी में स्थानीय पुलिस और अर्धसैनिक बलों की सहायता ली जा रही है. फिलहाल जिन राज्यों में यह कार्रवाई की गई है, उनमें जम्मू-कश्मीर के अलावा बाकि राज्य भी शामिल हैं.
अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई एक आतंकी साजिश से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में की जा रही है. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में बारामूला, कुलगाम, अनंतनाग और पुलवामा जिलों में तलाशी जारी है. कटिहार के सेमापुर थाना क्षेत्र के सुखासन में भी NIA के छापेमारी चल रही है. आधिकारिक रूप से इस पर अब तक कोई बयान अभी तक नहीं आया है लेकिन सेमापुर के इकबाल को उनके ही घर से NIA के टीम ने हिरासत में लेकर साथ लेकर गया है.
इसको लेकर उनके घर के लोगों को एक लिखित नोटिस भी दिया गया है, जिसकी पुष्टि उनका भाई सीएसपी संचालक वसिक कर रहा है. उन्होंने कहा कि सर्च वारेंट के आधार पर घर में छापेमारी की गई. फिर इकबाल को एक टीम हिरासत में लेकर साथ लेकर गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं