
आईपीएल में धोनी (MS Dhoni) के लिए कप्तानी अब इतिहास की बात है, लेकिन केकेआर के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने चेन्नई के पूर्व कप्तान की पिछले सीजन से जुड़ी एक घटना का खुलासा किया है, जो धोनी के बारे में काफी कुछ बताता है. अय्यर ने केकेआर और चेन्नई मुकाबले के दौरान धोनी की वास्तविक कप्तानी का जिक्र किया. दरअसल हुआ यह था कि 145 रनों का बचाव करते हुए धोनी ने फील्डिंग में मामूली बदलाव किया और ठीक अगली ही गेंद पर अय्यर आउट हो गए. तब चाहर की गेंद पर अय्यर शॉर्ट थर्डमैन पर जडेजा के हाथों लपके गए.
यह भी पढ़ें:
Virender Sehwag: धोनी या कोहली नहीं बल्कि वीरेंद्र सहवाग ने इन्हें बताया भारत का बेहतर कप्तान
अय्यर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'धोनी ने डीप स्कवायर लेग से फील्डर को हटाकर शॉर्ट थर्डमैन पर तैनात कर दिया. यह फील्डर उस जगह से थोड़ा सा दूर था, जहां पर शॉर्ट थर्डमैन आमतौर पर खड़ा होता है. और ठीक अगली ही गेंद पर मैं शॉर्ट थर्डमैन के हाथों में कैच दे बैठा' बहरहाल, मैच खत्म होने के बाद अयय्यर ने धोनी के विचार को समझने के लिए उनसे मुलाकात की
अय्यर ने आगे कहा,'मैच के बाद मैंने धोनी से पूछा कि उन्होंने उस जगह फील्डर क्यों लगाया. इस पर धोनी ने डिटेल से जवाब दिया. दरअसल धोनी मेरे बल्ले से गेंद के इंपैक्ट को समझने की कोशिश कर रहे थे. उनकी एंगल को पढ़ने की समझ बेमिसाल है. वह समझ गए कि अगर मैं यह शॉट खेलता हूं, तो यह इस दिशा में जा सकता है. इसी वजह से उन्होंने उस जगह फील्डर की तैनाती कर दी. यह सक्रियता की बात है और यही असल कप्तानी है कि आप समझें कि बल्लेबाज क्या कर रहा है'
वेंकटेश ने कहा, 'यह धोनी की चतुराई थी. मैं कुछ गेंदों का इंतजार कर सकता था, लेकिन नहीं किया. ठीक अगली ही गेंद पर मैंने शॉट लगाया और यह हो गया. कैमरों ने डिटेल से दिखाया कि कैसे धोनी ने फील्डिंग में बदलवाव किया और मैंने ठीक अगली गेंद उसी जगह खेली. यह समझना बल्लेबाज के ऊपर है कि मैदान पर कुछ खास चीजें क्यों की जा रही हैं'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं