बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स एक दूसरे के आमने-सामने होंगे जब फैंस की निगाहें इस पर होंगी कि विराट कोहली और गौतम गंभीर एक दूसरे को देखने के बाद किस तरह का रिएक्शन देते हैं. यह दोनों टीमें जब एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी तो मुकाबला गंभीर बनाम कोहली, होगा यह कहने की जरुरत शायद ही किसी को होगी. जब गंभीर और कोहली एक दूसरे के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने आए थे, तब आईपीएल का सबसे बड़ा विवाद देखने को मिला था. वहीं कोलकाता और बेंगलुरु से पहले आरसीबी के पूर्व स्टार वरुण एरोन ने कहा कि जब मैच शुरू होगा तो नाइट राइडर्स के डगआउट में गंभीर की मौजूदगी कोहली को उत्साहित कर देगी.
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में एरोन ने कोहली बनाम गंभीर मुकाबले की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह बाउंड्री रोप के बाहर होने वाले मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
वरुण एरोन ने कहा,"मैं कुछ भी हलचल नहीं करना चाहता, लेकिन मैं सीमा रेखा के बाहर मैच का इंतजार कर रहा हूं. गौतम गंभीर बेंगलुरु डग-आउट के ठीक बगल में होंगे, मुझे नहीं पता कि वहां क्या होने वाला है. हम जानते हैं कि विराट को अपने अंदर आग रखना पसंद है और अगर वह सिर्फ कोलकाता के डग-आउट को देखें, तो वह जोश से भर जाएंगे."
गौतम गंभीर और विराट कोहली आईपीएल 2023 में बेंगलुरु बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स मैच के दौरान भिड़ गए थे. गंभीर के मैदान में जाने से पहले कोहली की लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाद नवीन-उल-हक के साथ बहस हुई थी. इसके बाद गंभीर और कोहली मैद के बाद मैदान पर भिड़ गए थे.
यह आईपीएल का सबसे विवादस्प पल था और इसके बाद गंभीर ने पिछले साल कहा था,"यह नवीन-उल-हक के बारे में नहीं है. मैं किसी भी खिलाड़ी का बचाव करता, यह मेरा काम है, मैं ऐसा ही हूं. मुझे सिर्फ इसलिए अपने खिलाड़ियों का बचाव क्यों नहीं करना चाहिए क्योंकि कोई उसके लिए एक प्रसारक काम कर रहा है, बाएं दाएं और केंद्र में, जिसकी सोशल मीडिया पर अधिक उपस्थिति है, उसे किसी के ऊपर चलने का कोई अधिकार नहीं है."
हालांकि इस प्रकरण के बाद से कोहली और नवीन के बीच सब कुछ ठीक है, लेकिन गंभीर और आरसीबी स्टार के बीच का समीकरण शुक्रवार रात को और अधिक स्पष्ट हो जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं