विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2023

IPL 2024 Full Team List: सभी 10 टीमों के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, जानें कौन-किस टीम में है

IPL 2024 10 Teams Full Squad, इस बार के ऑक्शन में 10 टीमों ने मिलकर कुल 72 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया और कुल 230 करोड़ रुपये खर्च किए.

IPL 2024 Full Team List: सभी 10 टीमों के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, जानें कौन-किस टीम में है
IPL 2024 10 Teams Full Squad, जानें पूरी टीम

IPL 2024 10 Teams Full Squad: आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर पैसों की जमकर बारिश हुई. ऑक्शन में 10 टीमों ने मिलकर 72 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया और कुल 230 करोड़ रुपये खर्च किए. ऑक्शन में सीएसके ने 6, दिल्ली कैपिटल्स ने 9, गुजरात टाइटंस ने 8, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10, लखनऊ ने 6, मुंबई इंडियंस ने 8 , पंजाब किंग्स ने ऑक्शन में 8 खिलाड़ियों को खरीदा तो वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन में 5, सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ऑक्शन में कुल 6 खिलाड़ी को खरीदकर अपनी टीम में शामिल करने में सफल  रहे . ऐसे में जानते हैं आईपीएल 2024 में सभी टीमों के स्क्वाड के बारे में.

यह भी पढ़ें: Sameer Rizvi: जानें कौन हैं समीर रिज़वी जिनपर चेन्नई ने ऑक्शन में बहाये करोड़ो रुपये, कभी इनाम के पैसे से चलाते थे घर juhi chawla daughter Jhanvi Mehta

मुंबई इंडियंस:
मबई इंडियंस ने गेराल्ड कोएत्जी (5 करोड़), दिलशान मदुशंका (4.60 करोड़), श्रेयस गोपाल (20 लाख), नमन धीर (20 लाख), अंशुल कंबोज (20 लाख), नुवान तुषारा (4.80 करोड़), मोहम्मद नबी (1.50 करोड़), शिवालिक शर्मा (20 लाख) में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. 

मुंबई इंडियंस के रिटेन किए हुए 17 खिलाड़ी-  रोमारियो शेफर्ड (ट्रेड के ज़रिए आए), हार्दिक पांड्या (ट्रेड के ज़रिए आए), जेसन बेहरेनडॉर्फ,  आकाश मधवाल, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय सिंह, जसप्रीत बुमराह, नेहल वढेरा, शम्स मुलानी, अर्जुन तेंदुलकर, विष्णु विनोद, टिम डेविड, तिलक वर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, रोहित शर्मा.

आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस की पूरी टीम- आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, कैमरन ग्रीन, डेवाल्ड ब्रेविस, ईशान किशन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय सिंह, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, पीयूष चावला, रोहित शर्मा, रोमारियो शेफर्ड (कप्तान), शम्स मुलानी, सूर्य कुमार यादव, टिम डेविड, विष्णु विनोद, हार्दिक पांड्या (ट्रेड के ज़रिए आए), गेराल्ड कोएत्जी, दिलशान मदुशंका, श्रेयस गोपाल, नमन धीर, अंशुल कंबोज, नुवान तुषारा, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा.

केकेआर
आईपीएल ऑक्शन में केकेआर ने स्टार्क के अलावा  मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़), मुजीब उर रहमान (2 करोड़), गस अटकिंसन (1 करोड़), चेतन सकारिया (50 लाख), रमनदीप सिंह (20 लाख), श्रीकर भरत (50 लाख), शेर्फन रदरफोर्द (1.50 करोड़), अंक्रिश रघुवंशी (20 लाख), मनीष पांडे (50 लाख) और साकिब हुसैन (20 लाख) को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. 

केकेआर ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
जेसन रॉय, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, रहमनुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वैभव अरोरा और वरूण चक्रवर्थी.

आईपीएल 2024 के लिए केकेआर
जेसन रॉय, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, रहमनुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वैभव अरोरा और वरूण चक्रवर्थी, मिचेल स्टार्क, मुजीब उर रहमान, गस अटकिंसन, चेतन सकारिया, रमनदीप सिंह, श्रीकर भरत, शेर्फन रदरफोर्द, अंक्रिश रघुवंशी, मनीष पांडे और साकिब हुसैन

चेन्नई सुपरकिंग्स
सीएसके रिटेन किए गए खिलाड़ी-  एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, मोईन अली, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, दीपक चाहर, मिशेल सेंटनर, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, अजय मंडल, शेख रशीद , राजवर्धन हंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी

ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी
रचिन रवींद्र (INR 1.80 करोड़), शार्दुल ठाकुर (INR 4 करोड़), डेरिल मिशेल (INR 14 करोड़), समीर रिजवी (INR 8.40 करोड़), मुस्तफिजुर रहमान (INR 2 करोड़), अवनीश राव अरावली (INR 20 लाख)

दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन में कुल 9 खिलाड़ियों को खरीदा. ऑक्शन में दिल्ली ने स्वास्तिक चिकारा (20 लाख रुपये), शाई होप (75 लाख), सुमित कुमार (1 करोड़), झाय रिचर्डसन (5 करोड़), रसिख सलाम (20 लाख रुपये), कुमार कुशाग्र (7.20 करोड़), रिकी भुई (20 लाख रुपये), ट्र्स्टन स्टब्स (50 लाख) और हैरी ब्रूक (4 करोड़) में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. 

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) पूरी टीम: अभिषेक पोरेल, एनरिक नॉर्टजे*, अक्षर पटेल, डेविड वार्नर*, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव, ललित यादव, लुंगी एनगिडी*, मिशेल मार्श*, मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, सैयद खलील अहमद, विक्की ओस्टवाल, यश ढुल, हैरी ब्रूक*, ट्रिस्टन स्टब्स*, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाय रिचर्डसन*, सुमित कुमार, शाई होप*, स्वास्तिक छिकारा (Swastik Chhikara IPL Auction)

गुजरात टाइटंस ने ऑक्शन में स्पेंसर जॉनसन ऑस्ट्रेलिया 10 करोड़ रुपये, शाहरुख खान भारत 7.40 करोड़ रुपये, उमेश यादव भारत 5.8 करोड़ रुपये, रॉबिन मिंज भारत 3.6 करोड़ रुपये, सुशांत मिश्रा भारत 2.2 करोड़ रुपये,  कार्तिक त्यागी भारत 60 लाख रुपये, अजमतुल्ला उमरजई अफगानिस्तान 50 लाख रुपये, मानव सुथार भारत 20 लाख रुपये में खरीदकर टीम में शामिल किया है. 

गुजरात टाइटंस (GT): अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नालकांडे, डेविड मिलर*, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल*, केन विलियमसन*, मैथ्यू वेड*, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद*, आर साई किशोर , राहुल तेवतिया, राशिद खान*, शुबमन गिल, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, अजमतुल्लाह उमरजई*, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, रॉबिन मिंज

लखनऊ ने ऑक्शन में शिवम मावी- 6.4 करोड़ रुपये, अर्शिन कुलकर्णी- 20 लाख रुपये, एम. सिद्धार्थ- 2.4 करोड़ रुपये, एश्टन टर्नर - 1 करोड़ रुपये, डेविड विली - 2 करोड़ रुपये, मो. अरशद खान- 20 लाख रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया.

लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG): केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक*, निकोलस पूरन*, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स*, मार्कस स्टोइनिस*, दीपक हुडा, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक*, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, मार्क वुड*, मयंक यादव, मोहसिन खान, के गौतम, देवदत्त पडिक्कल (आरआर से), शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर*, डेविड विली*, मोहम्मद अरशद खान .

पंजाब किंग्स ने ऑक्शन में हर्षल पटेल भारत 11.75 करोड़ ,  रिले रुसो दक्षिण अफ्रीका 8 करोड़ रुपये, क्रिस वोक्स इंग्लैंड 4.2 करोड़ रुपये, तनय त्यागराजन भारत 20 लाख रुपये, प्रिंस चौधरी भारत 20 लाख रुपये विश्वनाथ प्रताप सिंह भारत 20 लाख रुपये, शशांक सिंह भारत 20 लाख रुपये और  आशुतोष शर्मा भारत 20 लाख रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया.

पंजाब किंग्स (PBKS): शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन*, जॉनी बेयरस्टो*, जितेश शर्मा, शिवम सिंह, राहुल चाहर, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत भाटिया, हरप्रीत बराड़, अथर्व तायदे, विदवथ कावेरप्पा, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा*, सैम कुरेन*, नाथन एलिस*, सिकंदर रजा*, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स*, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, रिले रोसौव*

आरीसबी ने ऑक्शन में अल्जारी जोसेफ वेस्टइंडीज 11.5 करोड़ रुपये, यश दयाल भारत 5 करोड़ रुपये, लॉकी फर्ग्यूसन न्यूजीलैंड 2 करोड़ रुपये, टॉम कुरेन इंग्लैंड 1.5 करोड़ रुपये सौरव चौहान भारत 20 लाख रुपये और स्वप्निल सिंह भारत 20 लाख रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आईपीएल 2024 टीम: फाफ डु प्लेसिस*, ग्लेन मैक्सवेल*, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स*, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, विशाक विजयकुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले*, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, मयंक डागर (एसआरएच से ट्रेड किए गए) ), कैमरून ग्रीन* (एमआई से ट्रेडेड), अल्ज़ारी जोसेफ*, यश दयाल, टॉम कुरेन*, लॉकी फर्ग्यूसन*, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान

राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन में रोवमैन पॉवेल वेस्टइंडीज 7.4 करोड़ रुपये, शुभम दुबे भारत 5.80 करोड़ रुपये,  नानद्रे बर्गर साउथ अफ्रीका 50 लाख रुपये, टॉम कोहलर-कैडमोर इंग्लैंड 40 लाख रुपये और आबिद मुश्ताक भारत 20 लाख रुपये में खरीकर टीम में शामिल किया .

राजस्थान रॉयल्स (RR) आईपीएल 2024 टीम: संजू सैमसन, जोस बटलर*, शिम्रोन हेटमायर*, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा*, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप शर्मा , ट्रेंट बोल्ट*, युजवेंद्र चहल, एडम ज़म्पा*, अवेश खान (LSG से), रोवमैन पॉवेल*, शुभम दुबे, टॉम कोहलर कैडमोर, नंद्रे बर्गर*, आबिद मुश्ताक

सनराइजर्स हैदराबाद  ने ऑक्शन में पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 20.5 करोड़ रुपये, ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया 6.8 करोड़ रुपये, जयदेव उनादकट भारत 1.6 करोड़ रुपये, वानिंदु हसरंगा श्रीलंका 1.5 करोड़ रुपये, जे. सुब्रमण्यन भारत 20 लाख रुपये और आकाश सिंह भारत 20 लाख रुपये में खरीदा.

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) IPL 2024 टीम: अब्दुल समद, एडेन मार्कराम*, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स*, हेनरिक क्लासेन*, मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र सिंह यादव, नितीश कुमार रेड्डी, अभिषेक शर्मा, मार्को जानसन*, वाशिंगटन सुंदर , सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, फजलहक फारूकी*, शाहबाज अहमद (आरसीबी से ट्रेडेड), ट्रैविस हेड*, वानिंदु हसरंगा*, पैट कमिंस*, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जथावेध सुब्रमण्यन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
कोहली नहीं.. कौन है फ़ैब-4 में सबसे बेस्ट बल्लेबाज, एलिस्टेयर कुक के जवाब ने मचाई खलबली
IPL 2024 Full Team List: सभी 10 टीमों के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, जानें कौन-किस टीम में है
Mohammad Rizwan Flop Performance Stats Pakistan vs England 2nd Test PCB Watch Video
Next Article
Mohammad Rizwan: पाकिस्तान में मोहम्मद रिजवान की होगी अगली 'मेजर सर्जरी' औंधे मुंह गिरा स्टार का प्रदर्शन, VIDEO
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com