IPL 2023: रिंकू सिंह ने बताया , 5 छक्के लगाने के बाद गेंदबाज यश दयाल को क्या खास मैसेज भेजा था

IPL 2023, Rinku Singh Yash Dayal: रिंकू सिंह (Rinku Singh IPL) आईपीएल के नए सुपर स्टार बन गए हैं. गुजराज टाइटंस के खिलाफ मैच में असंभल को रिंकू ने (Rinku Singh KKR) संभव कर दिखाया था. आखिरी ओवर में 5  गेंद पर 5 छक्के लगाकर रिंकू सिंह ने केकेआऱ को शानदार जीत दिला दी थी.

IPL 2023: रिंकू सिंह ने बताया , 5 छक्के लगाने के बाद गेंदबाज यश दयाल को क्या खास मैसेज भेजा था

रिंकू सिंह ने बताया. यश दयाल को क्या मैसेज भेजा था

IPL 2023, Rinku Singh Yash Dayal: रिंकू सिंह (Rinku Singh IPL) आईपीएल के नए सुपर स्टार बन गए हैं. गुजराज टाइटंस के खिलाफ मैच में असंभल को रिंकू ने (Rinku Singh KKR) संभव कर दिखाया था. आखिरी ओवर में 5  गेंद पर 5 छक्के लगाकर रिंकू सिंह ने केकेआऱ को शानदार जीत दिला दी थी. आखिरी ओवर गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) करने आए थे. ऐसे में रिंकू ने दूसरी गेंद से गेंदबाज को छक्के जड़ने शुरू कर दिए थे. 5 छक्के खाने के बाद गेंदबाज का हाल बुरा हो गया था. वह काफी निराश दिखे थे. वहीं, अब रिंकू ने खुलासा किया है कि उन्होंने गेंदबाज यश को बाद में मैसेज भी किया था.

रोहित शर्मा ने किया कमाल, विराट कोहली को पछाड़कर हिट मैन ने IPL में बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड

इंडिया टूडे के साथ इंटरव्यू के दौरान रिंकू ने बताया कि मैंने यश को मैसेज भी किया और उन्हें मोटीवेट किया. रिंकू ने कहा कि मैंने उसे मैसेज किया और कहा कि, 'क्रिकेट में ऐसा होते रहता है, आपने पिछले साल अच्छा किया है. आगे भी आप अच्छा करोगे'. रिंकू ने कहा कि मैं यश को मोटीवेट करना चाहता था. केकेआऱ के ट्विटर पर भी रिंकू के मैसेज को पोस्ट बनाकर शेयर किया गया है. 

इसके अलावा रिंकू ने NDTV से भी बात की और कहा कि उनका संघर्ष काफी रहा है. उनका परिवार कर्ज में था लेकिन अब सबकुछ ठीक हो गया है. 


"परिवार पर कर्ज़ा था, अब समय बदल गया है
रिंकू सिंह ने कहा कि अब उनका और उनके परिवार का संघर्ष खत्म हो रहा है. जितने भी कर्जे थे उतर गए हैं. मैं जो कुछ भी कर रहा हूं अपने परिवार के लिए कर रहा हूं. सारी दिक्कतें दूर हो गईं है. वहीं, अपने पिता को लेकर भी रिंकू ने बात की तो उन्होंने कहा कि, वो अभी भी जॉब  कर रहे हैं. मैंने उनसे कहा था कि जॉब छोड़ दें लेकिन उन्हें इसी में मन लगता है. 

भारत के लिए खेलना है लक्ष्य
रिंकू ने कहा कि अभी मुझे काफी मेहनत करता है. मेरा फोकस इस समय आईपीएल का है, मेरा सपना भी भारत के लिए खेलना का है, लेकिन अभी मेरा पूरा फोकस आईपीएल पर है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* RCB vs LSG: इस मेगा रिकॉर्ड के साथ निकोलस पूरन ने आरसीबी से छीन लिया मुकाबला
* Rinku Singh के बल्लेबाज़ी का जादू Suhana Khan और Ananya Pandey पर कुछ इस अंदाज में चढ़ा, ऐसे किया इज़हार

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com