चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के बाकी मैचों से बाहर होने को लेकर रहस्य गहराता ही जा रहा है. हालांकि, इस मामले पर सुपर किंग्स के सीईओ ने मीडिया में बयान दिया जरूर है, लेकिन फैंस को इससे संतुष्टि नहीं मिल रही. और वजह यह है कि सीएसके ने रवींद्र जडेजा के इंस्टाग्राम अकाउंट को अनफॉलो कर दिया है. जडेजा को आरसीबी के खिलाफ मई 4 को खेले गए मुकाबले के दौरान पसली में चोट लगी थी. इसके बाद वह अगले मुकाबले से भी बाहर हो गए थे. और जब बुधवार को जडेजा के टूर्नामेंट के बाकी बचे तीन लीग मैचों से भी बाहर होने की खबर आयी, तो उनके चाहने वालों को तो निराश हुयी ही, लेकिन सीएसके के रवैये को लेकर सवाल और ज्यादा खड़े हो गए.
यह भी पढ़ें: जीत के बाद भी खुश नहीं हैं ऋषभ पंत, बताई कहां है सुधार की गुंजाइश
सीएसके ने जारी बयान में कहा कि जडेजा चोट पसली में कारण रविवार को दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं थे. वह लगातार मेडिकिल टीम की निगरानी में थे और टीम की सलाह के बाद वह बाकी टूर्नामेंट के मैचों से बाहर हो गए. लेकिन जडेजा के अचानक से ही टूर्नामेंट से बाहर होने और सीएसके द्वारा उन्हें इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किए जाने के बाद उनके और सीएसके के बीच दरार की खबरें तैरने लगीं. और फैंस अलग-अलग चर्चाएं और बातें करने लगे.
Officially CSK Ceo Said That Come Back Jaddu #RavindraJadeja #jadeja #Jaddu #CSK???? #CSKvsMI #msdhoni #ChennaiSuperKings pic.twitter.com/BAadelKVdz
— Vivek Parmar (@Vivekparmar_21) May 12, 2022
एक यूजर ने लिखा कि सीएसके मैनेजमेंट और धोनी ने जडेजा के साथ बहुत ही घटिया राजनीति खेली.पहले धोनी ने जडेजा को "बलि का बकरा कप्तान" बनाते हुए खराब सीजन के लिए दोष दिया. इसके बाद जडेजा को सिर्फ आठ मैचों में कप्तानी करने के बाद पद से हटा दिया गया. इसके बाद धोनी ने कप्तानी की आलोचना की. इसके बाद सीएसके ने जडेजा के इंस्टग्राम अकाउंट को अनफॉलो किया. और अब सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अपमानित करते हुए बाहर कर दिया गया."
यह भी पढ़ें: दिल्ली की जीत से बदला प्वाइंट टेबल का समीकरण, देखें पूरी लिस्ट
एक और यूजर ने लिखा, "कुछ तो पिछले समय से जरूर पक रहा था और यह उनकी कप्तानी जाने का कारण हो सकता है. जडेजा भी अपने नैसर्गिक अंदाज में नहीं दिखे. और अब चोट की खबर आयी है, तो यह रहस्यमयी दिखता है."
Just like what Srh management has done with davey, Csk has also sacked jadeja from the team.
— Mufaddal Vohra (@Mufadda1_vohra) May 11, 2022
First removed them from captaincy, then removed from playing XI, then removed from the team.
Unreal hate for this legends :(#DavidWarner #RavindraJadeja #ChennaiSuperKings pic.twitter.com/wjMDTGKgLU
कुल मिलाकर बात ऐसी है कि "दया जडेजा मामले में कुछ तो गड़बड़ है." यूजर की बातों में दम है और जडेजा पिछले कुछ समय में सहज नहीं दिखायी पड़े. उनका अचानक से बाहर जाना किसी को समझ नहीं आ रहा, तो सुपर किंग्स को जडेजा को अनफॉलो करने के पीछे भी कुछ तो है. कुछ न कुछ तो गड़बड़ जरूर है! और आने वाले समय में देर-सबेर बातें जरूर सामने आएंगी.
फैंस जडेजा से सहानुभूति जता रहे हैं ॉ
Chennai Super Kings will not afford to insult Ravindra Jadeja like Suresh Raina. #RavindraJadeja is star allrounder in international cricket. #CSK must respect him.@imjadeja#MIvsCSK #CSKvMI #IPL2022 pic.twitter.com/2gSSYM97QY
— Chandan Sinha (@ChanduBhaiSinha) May 12, 2022
Ravindra Jadeja unfollowed @ChennaiIPL insta account what is the reason @imjadeja why @ChennaiIPL do this#ChennaiSuperKings #IPL2022 #BCCI #RavindraJadeja
— Harshvardhan (@Harshva23620453) May 12, 2022
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं