विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2022

IPL 2022: इरफान पठान बोले कि इस मामले में दुनिया भर में धोनी जैसा कोई नहीं

IPL 2022: पठान बोले अगर हम इस सेशन की बात करें, तो राहुल तेवतिया, दिनेश कार्तिक और शिमरोन हेटमायर का जिक्र करना जरूरी है क्योंकि ये बल्लेबाज नियमित रूप से अपनी टीमों के लिए मैच फिनिश कर रहे हैं.

IPL 2022: इरफान पठान बोले कि इस मामले में दुनिया भर में धोनी जैसा कोई नहीं
भारत के पूर्व पेसर इरफान पठान
नई दिल्ली:

IPL 2022:  कुछ दिन पहले मैच जिताऊ आतिशी संक्षिप्त पारी खेलने वाले पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की गूंज अभी भी हो रही है. बात  समझी जा सकती है कि जब माही कुछ भी करते हैं, तो बयान चौतरफा आते हैं. अब इरफान पठान ने भारतीय पूर्व कप्तान की प्रशंसा करते हुए कहा कि दुनिया में फिनिशिंग के मामले में माही का कोई जोड़ नहीं है. बावजूद इसके के चेन्नई स्टंपर अपने करियर के सांध्यकाल में हैं. धोनी ने गुजरे 21 अप्रैल को डीवाई पाटिल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 13 गेंदों पर मुश्किल हालात में नाबाद 28 रन बनाए थे. और इसमें जब उन्होंने जयदेव उनाडकट के आखिरी ओवर में 17 रन बनाकर मैच जिताया, तो तभी से धोनी-धोनी के नाम ही गूंज हो रही है. 

यह भी पढ़ें: शिखर धवन का IPL में धमाका, ऐसा करने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बने

स्टार-स्पोर्ट्स चैनल पर बातचीत के दौरान इरफान ने कहा कि एमएस धोनी क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं. साल दर साल कई खिलाड़ी आ रहे है, लेकिन कोई भी एमएस की जगह नहीं ले सका है. जब बात फिनिशिंग की आती है, तो वह इस क्षेत्र के ब्रांड एंबैस्डर हैं. एमएस और एबीडि विलियर्स आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े फिनिशर हैं. और इसमें भी धोनी सबसे आगे और महानतम हैं. 

पठान बोले अगर हम इस सेशन की बात करें, तो राहुल तेवतिया, दिनेश कार्तिक और शिमरोन हेटमायर का जिक्र करना जरूरी है क्योंकि ये बल्लेबाज नियमित रूप से अपनी टीमों के लिए मैच फिनिश कर रहे हैं. लेकिन जब बात अल्टीमेट फिनिशर की आती है, तो दिमाग में एक ही नाम आता है. और वह हैं एमएस धोनी. 

यह भी पढ़ें:  PAK पूर्व क्रिकेटर ने ऐसा कहकर चौंकाया, 'बुमराह की गेंदबाजी अफरीदी से ज्यादा खतरनाक नहीं..'

इरफान ने यह भी कहा कि प्वाइंट्स टेबल में निचली पायदान पर होने के बावजूद अभी भी कोई भी टीम चेन्नई को हल्के में नहीं ले सकती. पूर्व पेसर बोले कि कोई भी टीम चेन्नई को हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकती. यह वह टीम है, जो विरोधी टीम के जबड़े से मैच छीना जानती है. यह टीम कई बार ऐसा कर चुकी है और यही वजह है कि वह लीग के इतिहास में हमेशा ही सबसे खतरनाक टीम रही है. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com