IPL 2022: चेन्नई के खिलाफ मैच में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने IPL में खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर दिया है. धवन IPL में 6000 रन पूरा करने में सफल हो गए हैं. आईपीएल के इतिहास में 6000 रन बनाने वाले केवल दूसेर बल्लेबाज बन गए हैं. धवन से पहले ऐसा कारनामा सिर्फ कोहली ने किया है. बता दें कि आईपीएल में जहां धवन ने 6 हजार रन भी पूरे किए तो वहीं 200 आईपीएल मैच भी खेलने में सफल हो गए हैं. इसके अलावा धवन इस समय आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. बता दें कि कोहली ने 188 आईपीएल पारी में 6 हजार रन पूरे किए थे तो वहीं धवन को इस मुकाम में पहुंचने में 199 पारी लगे हैं. इसके अलावा धवन के टी-20 क्रिकेट में 9 हजार रन भी पूरे हो गए हैं. भारतीय पूर्व ओपनर 28 साल छोटी महिला मित्र से रचाने जा रहे दूसरा ब्याह, कार्ड और तस्वीर हो रहीं वायरल
Milestone - 6000 IPL runs and counting for @SDhawan25
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2022
He is only the second player to achieve this feat in IPL.#TATAIPL #PBKSvCSK pic.twitter.com/G4Eq1t88Dx
बता दें कि 9 हजार रन पूरे होते ही धवन भारत की ओर से टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. कोहील ने टी-20 में 10392 रन बनाए हैं. तो वहीं रोहित के नाम इस समय 10048 रन दर्ज है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में नहीं होगा बायो बबल, रोहित- कोहली और पंत को मिलेगा आराम- रिपोर्ट
Congratulations @SDhawan25 brother on achieving such a huge milestone of becoming the second player to achieve 6000+ runs in IPL. More power to you, keep shining! #CSKvPBK pic.twitter.com/ZKB9NJ93PU
— Suresh Raina???????? (@ImRaina) April 25, 2022
धवन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स से की थी और अपने आईपीएल डेब्यू पर मैच में उन्होंने अर्धशतक जमाया था. उसके बाद, वह 2019 में दिल्ली लौटने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की ओर खेले थे. अपने आईपीएल करियर में धवन 2 शतक भी लगा चुके हैं. मैच की बात करें तो सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं