IPL 2022: शुमबन गिल नीलामी से पहले बोले, अगले सीजन में इस टीम के लिए खेलना चाहते हैं

IPL 2022: आईपीएल 2018 से पहले गिल को 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. उन्होंने पहले ही सत्र में 13 मैचों में 146.04 के स्ट्राइक रेट से 203 रन बनाये थे, लेकिन बाद में उनका स्ट्राइक रेट कम हो गया

IPL 2022: शुमबन गिल नीलामी से पहले बोले, अगले सीजन में इस टीम के लिए खेलना चाहते हैं

IPL 2022: केकेआर को शुबमन गिल ने रिलीज कर दिया है

खास बातें

  • पिछले कुछ साल से केकेआर के लिए खेलते रहे हैं गिल
  • केकेआर गिल को रिलीज कर चुकी है
  • जनवरी में हो सकती हे मेगा नीलामी
कोलकाता:

अगले साल के शुरुआती महीने में आईपीएल 2022 के लिए मेगा नीलामी होने जा रही है और इसको लेकर खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजी सहित सभी में बहुत ज्यादा बेचैनी होने के साथ उत्साह भी है. वजह यह कि कोई नहीं जानता है कि कौन सा खिलाड़ी कहां चला जाएगा. पिछले दस सालों का भावनात्मक जुड़ाव अचानक से ही खत्म हो जाएगा. इसी पहलू को लेकर फ्रेंचाइजी भी कुछ उदास हैं और खिलाड़ी  भी. दिल्ली कैपिटल्स के ऑनर पार्थ जिंदल ने इस बात को लेकर निराशा भी जाहिर की थी. बहरहाल, इस विषय को लेकर खिलाड़ियों के भी विचार आ रहे हैं. अब केकेआर के युवा शुबमन गिल ने मन की बात कही है. 

 यह भी पढ़ें: अतुल वासन का बड़ा बयान, बोले इस वजह से एमएस धोनी को बनाया गया था विश्व कप में मेंटोर

गिल ने कहा कि अगर उन्हें विकल्प दिया जाये तो वह हमेशा कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिये खेलना चाहेंगे. गिल इस समय चोट से उबर रहे हैं, जिसने उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर कर दिया. केकेआर प्रबंधन ने उन्हें रिलीज कर दिया है जबकि आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर और वरुण चक्रवर्ती को बरकरार रखा है. एक समय गिल को केकेआर के भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा था. 22 साल का यह भारतीय सलामी बल्लेबाज टीम द्वारा रिलीज किये गये इयॉन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, राहुल त्रिपाठी और नीतिश राणा जैसे खिलाड़ियों में शामिल हैं.


गिल ने ‘लव, फेथ एंड बियोंड' नाम की लघु फिल्म में कहा, ‘मेरा केकेआर फ्रेंचाइजी से जिस तरह का रिश्ता है, वो मेरे लिये सचमुच खास है.'उन्होंने कहा, ‘एक बार आप किसी एक फ्रेंचाइजी से जुड़ जाते हो तो आप उसी के साथ जुड़े रहना चाहते हो और हमेशा उसी के लिये ही खेलना चाहते हो. अगर मुझे केकेआर के खेलने का विकल्प मिलता है तो मैं हमेशा इसके लिये खेलना चाहूंगा.'

 यह भी पढ़ें:  साउथ अफ्रीका में भारतीय बल्लेबाजों की 5 यादगार पारियां, जोहान्सबर्ग से रहा है खास रिश्ता

आईपीएल 2018 से पहले गिल को 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. उन्होंने पहले ही सत्र में 13 मैचों में 146.04 के स्ट्राइक रेट से 203 रन बनाये थे, लेकिन बाद में उनका स्ट्राइक रेट कम हो गया जिससे उनकी रन जुटाने की गति की आलोचना की गयी. उन्होंने अभी तक फ्रेंचाइजी के लिये 58 मैचों में 123 के स्ट्राइक रेट से 1417 रन जोड़े हैं. केकेआर के एमडी और सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा, ‘इतने सारे खिलाड़ी हैं जिन्हें आप रिटेन करना चाहते हो,  लेकिन यह ऐसे काम नहीं करता.'
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: रविचंद्रन अश्विन ने एक इंटरव्यू में रवि शास्त्री पर निशाना साधा