विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2021

पूर्व सीमर अतुल वासन का बड़ा बयान, बोले इस वजह से एमएस धोनी को बनाया गया था विश्व कप में मेंटोर

पहली बार एमएस धोनी के बतोर मेंटोर की नियुक्ति पर किसी क्रिकेटर ने इस तरह का बयान दिया है. और यह यहीं ही थमने नहीं जा रहा.

पूर्व सीमर अतुल वासन का बड़ा बयान, बोले इस वजह से एमएस धोनी को बनाया गया था विश्व कप में मेंटोर
नयी दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट में रवि शास्त्री युग खत्म हो चुका है और विराट भी वनडे और टी20 की कप्तानी से हट चुके हैं. उनके दौर में कई ऐसे फैसले हुए, जिन पर शोर भी मचा और हैरानी भी हुई. इसी में से एक रहा था टी20 विश्व कप से पहले एमएस धोनी (MS Dhoni) को टीम का मेंटोर नियुक्त करना. बहरहाल, अब पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने एमएस धोनी को नियुक्त करने के पीछे अब बड़ा बयान दिया है. वासन दिल्ली क्रिकेट की सलाहकार कमेटी के सदस्य भी हैं और अब अतुल वासन ने ऐसा सुर छेड़ दिया है, जो अभी तक तो किसी दिग्गज क्रिकेटर ने भी नहीं लगाया! सभी ने एमएस धोनी की बतौर मेंटोर नियुक्ति को तब सराहा था. हालांकि, यह बात अलग है कि विश्व कप एमएस के मेंटोर होने के बावजूद खासी दुर्गति हुयी, लेकिन वासन का यह नया नजरिया खासा प्रभावशाली है.

यह भी पढ़ें: कोचिंग छोड़ने के बाद शास्त्री को मिला काम, अब इस रूप में नजर आएंगे रवि

वासन ने एक निजी टीवी चैनल के डिबेट कार्यक्रम में कहा का धोनी की नियुक्ति संतुलन बनाने के लिए की गयी थी क्योंकि उस समय हर शख्स यही सोच रहा था कि विराट और शास्त्री चयन, मैनजमेंट आदि बातों को पूरी तरह से अपने ही अंदाज में नियंत्रित क रहे थे. पूर्व सीमर ने कहा कि ये दोनों भारतीय क्रिकेट को नियंत्रित कर रहे थे. ऐसे में बीसीसीआई ने सोचा कि कि टीम में ऐसा शख्स होना चाहिए, जो वेल्यू लेकर आए, जो हालात की मॉनिटरिंग करे और  संतुलन हो. और मुझे लगता है कि इससे विश्व कप अभियान गड़बड़ा गया. 

यह भी पढ़ें:  चेतेश्वर पुजारा ने पहले टेस्ट से पहले फैंस को दिया भरोसा, बोले कि...

कोहली की कप्तानी प्रकरण पर वासन ने कहा कि बीसीसीआई ने रोहित को कप्तान बनाकर कुछ गलत नहीं किया. उन्होंने कहा कि भारत में ऐसा प्रचलन है कि जब कोई ज्यादा क्रिकेट खेल लेता है, तो वह देवता सरीखा हो जाता है. ऐसे में खिलाड़ी खो को लेकर खास बर्ताव की उम्मीद करने  लगता है. उन्होंने कहा कि बोर्ड से ज्यादा उम्मीद करने की जरूरत नहीं है क्योंकि जब आपसे कुछ कहा जाता है, तो आपको इसे स्वीकार करना पड़ता है.  

रविचंद्रन अश्विन ने एक इंटरव्यू में रवि शास्त्री पर निशाना साधा

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com