IPL 2022 Auction के लिए बीसीसीआई फाइनल लिस्ट की घोषणा कर दी है. बीसीसीआई द्वारा जारी लिस्ट में कुल 590 क्रिकेटर हैं जिसमें 228 कैप्ड, 355 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया है. इसमें 7 सहयोगी (एसोसिएट) देशों के भी खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा लिस्ट में कुछ ऐसे युवा क्रिकेटरों को भी शामिल किया गया है जो आगे चलकर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल सकते हैं. उन खास नामों में एक नाम 18 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकिब खान (Aaqib Khan) का है. आकिब उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं जो सबसे कम उम्र के हैं. सहारनपुर का यह तेज गेंदबाज आकिब खान मुंबई इंडियंस की टीम के लिए नेट बॉलर की भूमिका निभा चुके हैं. आकिब खान का तालुक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से हैं. आकिब उत्तर प्रदेश की टीम की ओर से घरेलू क्रिकेट खेला करते हैं और साथ ही पिछले आईपीएल सीजवन में वह मुंबई इंडियंस टीम के लिए नेट बॉलर की भूमिका भी निभा चुके हैं.
IPL 2022 मेगा ऑक्शन में शामिल सबसे कम उम्र के खिलाड़ी, लिस्ट में 3 भारतीय भी
बता दें कि आकिब ने विजय हजारे टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्मेंस किया है जिसके कारण ही उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपना नेट गेंदबाज बनाया था. अब आकिब अंडर 19 भारतीय टीम के सदस्य हैं और आईपीएल में खेलकर अपनी काबिलियत को एक्स्पोजर देना चाहते हैं. बता दें कि आकिब का बेस प्राइस 20 लाख रूपये हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर की है कई वीडियो
आकिब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी गेंदबाजी का कई वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बल्लेबाजों के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. उनके गेंदबाजी वाले वीडियो को देखकर आपको अंदाजा हो जाएगा कि वो किस कदर घातक गेंदबाज हैं. Aqib Khan ने घरेलू क्रिकेट में अपना डेब्यू 2020 में बड़ौदा के खिलाफ खेलकर किया था.
चमक सकती है किस्मत
भले ही आकिब को अभी लंबा सफर तय करना है लेकिन यदि उन्हें आईपीएल ऑक्शन के दौरान किसी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदा तो यकीनन उनके लिए लर्निंग प्रोसेस होगी, ऑक्शन की प्रक्रिया का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगा.
पाकिस्तान सुपर लीग को लेकर माइकल वॉन का बड़ा बयान, खेल के स्तर को लेकर IPL से की तुलना
भुवी के जैसा है गेंदबाजी एक्शन
आकिब खान का गेंदबाजी एक्शन भुवनेश्वर कुमार से मेल खाता है. यही कारण है कि उन्हें भारत के दूसरा भुवनेश्वर कुमार माना जा रहा है. आकिब के फेवरेट तेज गेंदबाज भी भुवी ही हैं. खान ने भुवी के साथ काफी समय भी नेट पर बिताया है.
क्या क्रिकेट में कोच का काम नहीं? क्या सचमुच काम बिगाड़ रहे हैं कोच?.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं