विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2022

IPL 2022: कोविड के कारण बीसीसीआई अब आईपीएल को लेकर कर रहा इस विकल्प पर विचार

IPL 2022: बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा कि हम अब आईपीएल को लेकर सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं.

IPL 2022: कोविड के कारण बीसीसीआई अब आईपीएल को लेकर कर रहा इस विकल्प पर विचार
आईपीएल की प्रतीकात्मक तस्वीर
नयी दिल्ली:

कोरोना-19 देश भर में पैर पसारता ही जा रहा है और बाकी राज्य सरकारों की तरह ही इसने बीसीसीआई (BCCI) की भी नीदें उड़ा दी हैं, जो आने वाली विंडीज और आईपीएल की मेगा नीलामी को लेकर काम कर रहा. हालांकि, कोविड-19 का नीलामी पर तो कोई असर नहीं पड़ने जा रहा, लेकिन लगातार बहुत ही तेज गति से बढ़ते के आयोजन को लेकर जरूर बोर्ड के माथे पर बल डाल सकते हैं. आईपीएल के एक अप्रैल से मई के आखिर तक चलने की उम्मीद है. 

वहीं, आईपीएल के नीलामी की संभावित तारीख 12 और 13 फरवरी को लेकर भी संदेह चला है क्योंकि कर्नाटक सरकार ने कड़े प्रतिबंध कोविड-19 के कारण लगा दिए हैं. अब यह भी हो सकता है कि नीलामी का आयोजन स्थल बेंगलुरु से किसी और शहर कर दिया जाए. ऐसा भी हो सकता है कि तारीखों में भी बदलाव कर दिया जाए. 

यह भी पढ़ें: 'प्लेयर ऑफ द मंथ' पुरस्कार के लिए नामित हुए मयंक, ये दो खिलाड़ी भी शामिल

बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा कि हम अब आईपीएल को लेकर सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और इसमें आईपीएल का आयोजन विदेश में भी करना शामिल है, लेकिन हमारा पूरा ध्यान इसी पर है कि इस साल उसका आयोजन भारत में ही हो. उन्होंने कहा कि फिलहाल हमारी प्राथमिकता नीलामी है और हम जल्द ही इस बारे में फैसला लेंगे. 

यह भी पढ़ें:  अफ्रीका के गढ़ में देगी टीम इंडिया चुनौती, पढ़ें न्यूलैंड्स स्टेडियम में कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन

ध्यान दिला दें कि बीसीसीआई ने हाल ही में अपने सभी घरेलू टूर्नामेंटों को स्थगित कर दिया था. इसमें रणजी ट्रॉफी का आयोजन भी शामिल है. वहीं, बीसीसीआई के बॉस सौरव गांगुली जहां पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए थे, तो अब कोविड की आंच बीसीसीआई के दफ्तर तक पहुंच चुकी है और मुंबई स्थिति ऑफिस के कई कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं. 

VIDEO: अच्छा रहा भारत के लिए साल, टेस्ट में दो बड़े किले फतह .

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com