भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa National Cricket Team) के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला 11 जनवरी से 15 जनवरी के बीच केपटाउन (Cape Town) स्थित न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (Newlands Cricket Ground) में खेला जाएगा. न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड मेजबान टीम का गढ़ माना जाता है. दरअसल अफ्रीकी टीम का प्रदर्शन यहां काफी उम्दा रहा है. वहीं इस मैदान में एशियाई टीमों का हाल अबतक काफी खस्ता रहा है. हाल यह है कि यहां कोई भी एशियाई टीम अबतक एक भी टेस्ट मैच जीतने में नाकामयाब रही है. एशियाई देश ही नहीं वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे जैसी अन्य टीमों को भी यहां मायूसी ही हाथ लगी है.
बात करें न्यूलैंड्स में भारतीय टीम के प्रदर्शन के बारे में तो यहां टीम इंडिया ने अबतक कुल पांच मुकाबले खेले हैं. इस दौरान भारतीय टीम को टीम मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, जबकि दो मैच ड्रा रहे हैं.
ये कैसी गेंद, बल्लेबाज बोल्ड होने के बाद सोचने पर हुआ मजबूर, देखें Video
इसके अलावा अन्य एशियाई टीमों का इस मैदान में प्रदर्शन के बारे में बात करें तो पड़ोसी देश पाकिस्तान और श्रीलंका ने यहां क्रमशः चार-चार मैच खेले हैं. इन चारों मुकाबलों में दोनों टीमों को पराजय का सामना करना पड़ा है.
वहीं न्यूलैंड्स में वेस्टइंडीज की टीम का भी अफ्रीकी टीम के साथ चार बार आमना-सामना हो चूका है. इस दौरान कैरेबियाई टीम को तीन मुकाबलों में मात खानी पड़ी है, जबकि एक मुकाबला ड्रा रहा है. इन टीमों के अलावा जिम्बाब्वे की टीम ने यहां एक मुकाबला खेला है. टीम को इस मुकाबले में मुंह की खानी पड़ी है.
पाकिस्तान क्रिकेट को एक और बड़ा झटका, अब साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी PSL में नहीं खेल सकेंगे
वहीं बात करें न्यूलैंड्स में अफ्रीकी टीम के प्रदर्शन के बारे में तो मेजबान टीम ने यहां अबतक 58 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को 26 मुकाबलों में विजयश्री हासिल हुई है, जबकि 21 मुकाबलों में पराजय का सामना करना पड़ा है.
बता दें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम को न्यूलैंड्स की पिच अबतक काफी रास आई है. ऑस्ट्रेलिया ने यहां अबतक 14 मैच खेलते हुए 10 मैच जीते हैं. वहीं इंग्लैंड ने यहां 21 मैच खेलते हुए 10 सफलता हासिल की है.
टेनिस खिलाड़ी नोवोक जोकोविच का वीजा ऑस्ट्रेलिया ने रद्द किया, जानिए क्या है पूरा विवाद
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं