देश भर में तेजी से बढ़ रहे कोविड -19 (covid 19) के मामलों के चलते बीसीसीआई (BCCI) आगमी वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटिड ओवर की सीरीज के लिए वेन्यू की संख्या कम करने पर विचार कर सकती है, लेकिन औपचारिक तौर पर अभी इस बात पर विचार नहीं किया गया है. देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर तेजी से जोर पकड़ रही है और कई राज्यों ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सप्ताह के अंत में लॉकडाउन समेत कई पाबंदियां लागू की हैं.
6 से 20 फरवरी के बीच वेस्टइंडीज और भारत के बीच में यह 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की दो श्रृंखलाएं रखी गई हैं, जिसकी शुरुआत 6 फरवरी से अहमदाबाद से होगी. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, फिलहाल कुछ भी तय नहीं हुआ है. यह लगातार बदलने वाली स्थिति है और हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं. हम उचित समय पर फैसला करेंगे. अहमदाबाद के अलावा, जयपुर (नौ फरवरी), कोलकाता (12 फरवरी), कटक (15 फरवरी) विशाखापत्तनम (18 फरवरी) और तिरुवनंतपुरम (20 फरवरी) मैचों की मेजबानी करने वाले अन्य स्थान हैं.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए कितने रुपये चार्ज करते हैं, जानकर हो जाएंगे हैरान
देश में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए, बोर्ड तीन स्थलाों पर छह मैचों की मेजबानी कर सकता है . मौजूदा कार्यक्रम के मुताबिक वेस्टइंडीज की टीम को एक फरवरी को अहमदाबाद में आने के बाद तीन दिनों तक पृथकवास में रहना है. बीसीसीआई ने फिलहाल सभी बड़े घरेलू टूर्नामेंटों को स्थगित कर दिया है. फिलहाल तो भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में है और वहां उन्हें एक टेस्ट और वनडे सीरीज खेलनी है. भारत को अगला मैच 11 जनवरी से केपटाउन में खेलना है. अभी तक दो टेस्ट मैचों में सीरीज 1-1 से बराबर रही है.
जोहानिसबर्ग टेस्ट में नहीं खेले विराट कोहली, क्रोनोलॉजी से क्या समझें?
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं