विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2022

ICC Player of the Month: 'प्लेयर ऑफ द मंथ' पुरस्कार के लिए नामित हुए मयंक, ये दो खिलाड़ी भी शामिल

मयंक अग्रवाल को न्यूजीलैंड और अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के लिए दिसंबर महीने के लिए आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' पुरस्कार के लिए नामित किया गया.

ICC Player of the Month: 'प्लेयर ऑफ द मंथ' पुरस्कार के लिए नामित हुए मयंक, ये दो खिलाड़ी भी शामिल
भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल
दुबई:

भारत (India) के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के कारण दिसंबर महीने के लिए आईसीसी ‘प्लेयर ऑफ द मंथ (महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी)' पुरस्कार के लिए शनिवार को नामित किया गया. मयंक के अलावा, न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को भी पुरस्कार के लिए नामांकित गया है. 

नियमित सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा, शुभमन गिल और केएल राहुल की किसी ना किसी स्तर पर गैरमौजूदगी में मयंक ने न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिले मौके का पूरा फायदा उठाया. इस दौरान खेले गये दो मैचों में उन्होंने 69.00 की औसत से 276 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक और एक शतक शामिल है. मयंक मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय जीत के सूत्रधार बने. उन्होंने ने दो पारियों में 150 और 62 बनाये जिससे भारतीय टीम ने मैच अपने नाम किया. 

Cape Town Test: अफ्रीका के गढ़ में देगी टीम इंडिया चुनौती, पढ़ें न्यूलैंड्स स्टेडियम में कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन

उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 117 रन की अहम साझेदारी कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इस दौरान बल्लेबाजों के लिए मुश्किल परिस्थितियों में 60 रन की शानदार पारी खेली. भारत में जन्में न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने मुंबई टेस्ट में पारी के सभी 10 विकेट झटक कर इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया. भारत के खिलाफ श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने यह कारनामा किया. वह जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने. 

बायें हाथ के इस गेंदबाज ने इस दौरान सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला जिसमें उन्होंने 16.07 की औसत से 14 विकेट लिये. स्टार्क ने भी इस दौरान बल्ले और गेंद दोनों के साथ असाधारण प्रदर्शन किया था. उनके शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच बाकी रहते एशेज श्रृंखला अपने नाम कर ली. पिछले महीने तीन मैचों में उन्होंने 19.64 की औसत से 14 विकेट लिए और 58.50 की औसत से 117 रन बनाकर बल्ले से भी उपयोगी योगदान दिया. 

ये कैसी गेंद, बल्लेबाज बोल्ड होने के बाद सोचने पर हुआ मजबूर, देखें Video

उन्होंने एशेज श्रृंखला की शुरुआती टेस्ट की पहली गेंद पर ही रोरी बर्न्स को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलायी. उन्होंने इस मैच में 35 रन बनाने के अलावा ट्रेविस हेड के साथ आठवें विकेट के लिए 85 रन की अहम साझेदारी की. उन्होंने दूसरे टेस्ट में छह विकेट लिये और 58 रन बनाये जबकि बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी पांच विकेट चटकाए और पहली पारी नाबाद 24 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 82 रन की बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई. 

टेनिस खिलाड़ी नोवोक जोकोविच का वीजा ऑस्‍ट्रेलिया ने रद्द किया, जानिए क्‍या है पूरा विवाद 

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: