
लखनऊ ने दिल्ली को 6 रनों से हराया, केएल राहुल जीत के हीरो
IPL Live LSG: लखनऊ ने दिल्ली को 6 रनों से हराकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है, 196 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 189 रन ही बना सकी, दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कप्तान पंत ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. इसके अलावा अक्षर पटेल ने नाबाद 24 गेंद पर 42 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. लखनऊ की ओर से मोहसिन खान ने 4 विकेट लेकर धमाल मचा दिया. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 195 रन बनाए थे. कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. राहुल ने धमाकेदार 51 गेंद पर 77 रन की पारी खेली.वहीं, दीपक हुडा ने 34 गेंद पर 52 रन बनाए. बता दें कि यह मैच मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. स्कोरकार्ड
यह भी पढ़ें
Cricketer David Warner: रसगुल्ले का स्वाद चखते ही क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने फैंस से पूछा ऐसा सवाल, सुनकर आप भी कहेंगे...
बेटियों के सम्मान में 'गोल्डन बॉय' झुके क्रिकेट मैदान में, दी टी20 विश्व कप जीतन पर सबको बधाई
अमिताभ बच्चन ने वर्ल्डकप जीतने पर अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई, तारीफ करते हुए बोले- खटिया खड़ी कर दी
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (w/c), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), केएल राहुल (सी), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई