विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2022

IPL 2022: इस पहलू से बहुत लकी रहे केकेआर के प्रथम सिंह, आईपीएल को लेकर बहुत ही उत्साहित

IPL 2022: पांच साल के लंबे इंतजार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने प्रथम सिंह को पिछली मेगा नीलामी में चुना. अब वह आईपीएल में अपनी काबिलियत साबित करने को तैयार हैं.

IPL 2022: इस पहलू से बहुत लकी रहे केकेआर के प्रथम सिंह, आईपीएल को लेकर बहुत ही उत्साहित
केकेआर के लिए अगर प्रथम खेलते हैं, तो उनके लिए यह बड़ा मौका होगा
नई दिल्ली:

IPL 2022: बायें हाथ के बल्लेबाज प्रथम सिंह इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद भारत के शीर्ष बिजनेस स्कूल ‘आईएसबी' में भी जगह बनाने में सफल रहे लेकिन क्रिकेट के प्रति जुनून ने उन्हें आखिर इंडियन प्रीमियर लीग तक पहुंचा ही दिया. दिल्ली का 29 साल का यह खिलाड़ी रेलवे के लिये सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगातार अच्छा प्रदर्शन करता रहा और एक ऐसा भी समय था, जब उन्हें अब बंद हो चुकी आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात लायंस ने भी चुन लिया था लेकिन वह मैदान पर नहीं उतर सके थे.

यह भी पढ़ें: इस साल स्पॉन्सरशिप रकम के साथ रिकॉर्ड बनाएगा बीसीसीआई, कभी नहीं मिली इतनी मोटी रकम

लेकिन अब पांच साल के लंबे इंतजार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने उन्हें पिछली मेगा नीलामी में चुना. अब वह आईपीएल में अपनी काबिलियत साबित करने को तैयार हैं. सिंह ने कहा, ‘यह किसी भी घरेलू क्रिकेटर के लिये बहुत अच्छा मौका है और मैं रेलवे के लिये अच्छा करता रहा हूं, आईपीएल में एक पारी भी आपकी जिंदगी बदल सकती है. अगर आप अच्छा करते हो तो आपके पास देश के लिये खेलने का मौका भी है.' उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले दो हफ्तों से टीम के साथ हूं और ब्रैंडन मैकुलम और अभिषेक नायर सर से काफी कुछ सीख रहा हूं. मैं बतौर क्रिकेटर और सुधार करके प्रभाव डालने की कोशिश में हूं.'

...पर लिस्ट "ए" मैचों में है शानदार रिकॉर्ड
प्रथम सिंह ने खेले 16 प्रथमश्रेणी मैचों की 27 पारियों में अभी तक एक भी शतक नहीं जड़ा है. पांच पचासे जरूर हैं, लेकिन औसत 29.52 ही है, लेकिन लिस्ट ए मैचों में वह बेहतर कर गए. 20 मैचों की इतनी ही पारियों में प्रथम ने 41.31 के औसत, 1 शतक और 5 अर्द्धशतकों से 785 रन बनाए हैं. 

यह भी पढ़ें:  "मुझे कोई सलाह मत देना जब मैं ना कहूं", धोनी ने अपने कोच से कहा था, पढ़िए क्या है पूरा मामला

इस मामले में भाग्यशाली हैं प्रथम
आईपीएल में कई ऐसे खिलाड़ी रहे, जो डिजर्विंग होने के बावजूद नहीं ही बिक सके, तो कई ऐसे रहे, जिन्हें अच्छी रकम नहीं मिलीर लेकिन इस पहलू से प्रथम भाग्यशाली ही कह जाएंगे कि 29 साल के होने के बावजूद केकेआर मैनेजमेंट ने प्रथम सिंह को उनके बीस लाख के बेस प्राइस में खरीदा. 

(इनपुट: भाषा)

VIDEO: वानेडे़ की पिच के बारे में जान लीजिए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com