विज्ञापन
This Article is From May 29, 2022

IPL 2022 का खिताब कौन सी टीम जीतेगी, अख्तर और हऱभजन सिंह ने बताया

आईपीएल खिताब (IPL Final) के लिये आखिरी तिलिस्म तोड़ने की दहलीज पर खड़ी गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के लिये इस मैच में बहुत कुछ दाव पर लगा है

IPL 2022 का खिताब कौन सी टीम जीतेगी, अख्तर और हऱभजन सिंह ने बताया
कौन सी टीम जीतेगी आईपीएल का खिताब

आईपीएल खिताब (IPL Final) के लिये आखिरी तिलिस्म तोड़ने की दहलीज पर खड़ी गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के लिये इस मैच में बहुत कुछ दाव पर लगा है. पंद्रह वर्ष पहले आईपीएल के पहले सफर में सुनहरी शुरूआत करने वाले राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर इतिहास को दोहराना चाहेंगे तो दिग्गजों को जमींदोज करके अपने पहले ही सफर में सिरमौर बनी गुजरात टाइटंस कामयाबी नया इतिहास रचने की फिराक में होगी. दो महीने पहले जब आईपीएल का मौजूदा सत्र शुरू हुआ था तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि फाइनल के टॉस के लिये संजू सैमसन और हार्दिक पंड्या मैदान पर उतरेंगे. 'RCB के IPL खिताब जीतने तक नहीं करूंगी शादी', महिला फैन ने खाई कसम

बता दें कि आईपीएल फाइनल से पहले विश्व क्रिकेट को  दिग्गजों ने आईपीएल फाइनल का खिताब कौन जीतेगा इसपर बात है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने स्पोर्ट्स क्रीडा से बात करते हुए अपनी पंसद की टीम पर दांव लगा है. 

कैच लेने की कोशिश में उतर गई पैंट, फिर क्रिकेटर के साथ जो हुआ देख छूट जाएगी हंसी- Video

पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज गेंदबाज अख्तर ने इस बारे में कहा कि, 'दिल कह रहा है कि शेन वार्न के लिए राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2022 जीतना चाहिए, उनके लिए 14 साल बाद खिताब जीतना शानदार होगा. वे बहुत कुछ कर चुके हैं, मैं ईमानदारी से चाहता था कि गुजरात टाइटंस या लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल का खिताब जीतें, अब लखनऊ फाइनल नहीं खेल रही है तो मेरा दिल कहता है कि गुजरात टाइटंस जीतेगा आईपीएल का खिताब.'

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

वहीं, हरभजन ने कहा, मैं भी गुजरात के साथ जाऊंगा, मेरा दिल कहता है गुजरात मेरा दिमाग भी संकेत दे रहा है, अगर जोस बटलर अच्छा करते हैं तो यह बहुत खतरनाक होगा. हालांकि, अगर कोई एक गेंदबाजी आक्रमण है जो जोस बटलर की परीक्षा ले सकता है, तो यह गुजरात की गेंदबाजी है जो इसे कर सकती है.'

राशिद खान की भविष्यवाणी, इस भारतीय क्रिकेटर को बताया 'फ्यूचर स्टार'

भज्जी ने कहा, 'उनके पास अच्छे पेसर हैं, उनके पास अच्छे स्पिनर भी हैं. मुझे लगता है कि शमी बनाम बटलर एक शानदार, शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा. शमी एक ऐसे गेंदबाज हैं, जो किसी भी बल्लेबाज को आउट कर सकते हैं. मुझे लगता है कि गुजरात का पलड़ा भारी है, लेकिन आप कभी नहीं जानते, यह एक टी20 है, इसलिए मैं भविष्यवाणी नहीं करना चाहता. मैं बस दोनों टीमों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: