विज्ञापन
1 month ago
नई दिल्ली:

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक 2025 लंबी चर्चा के बाद राज्‍यसभा में भी पारित हो गया. राज्‍यसभा ने 95 के मुकाबले 128 मतों से विधेयक को मंजूरी दे दी.  इस विधेयक के बारे में सरकार ने दावा किया कि इसके कारण देश के गरीब एवं पसमांदा मुसलमानों एवं इस समुदाय की महिलाओं की स्थिति में सुधाार लाने में काफी मदद मिलेगी. इससे पहले, वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि आज की स्थिति में, 8.72 लाख वक्फ संपत्तियां हैं. 2006 में, अगर सच्चर समिति ने 4.9 लाख वक्फ संपत्तियों से 12,000 करोड़ रुपये की कमाई का अनुमान लगाया था, तो आप कल्पना कर सकते हैं कि ये संपत्तियां अब कितनी आय उत्पन्न कर रही होंगी.

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने वक्फ विधेयक को मुसलमानों के खिलाफ बताते हुए बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि यह (विधेयक) अल्पसंख्यकों को तबाह करने के लिए लाया गया है. खरगे ने कहा कि देश में ऐसा माहौल बना है कि यह विधेयक अल्पसंख्यकों को तंग करने के लिए लाया गया है. इसके साथ ही उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया कि वह इस विधेयक को प्रतिष्ठा का प्रश्न नहीं बनाएं और सरकार इसे वापस ले ले.

लोकसभा में पारित हुआ बिल

वक्फ संशोधन बिल 2024 लोकसभा में पारित हो गया है. इस बिल पर लोकसभा में वोटिंग हुई, जिसमें 288 सांसदों ने इसके समर्थन में और 232 सांसदों ने विरोध में वोट दिया. लंबी चर्चा के बाद गुरुवार रात 2 बजे के बाद इसे लोकसभा में पास करवा लिया गया. लोकसभा में चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि मैं अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी द्वारा पेश किए गए विधेयक का समर्थन करता हूं. मुझे लगता है कि या तो निर्दोष भाव से या राजनीतिक कारणों से कई भ्रांतियां कई सदस्यों के मन में है और सदन के माध्यम से कई सारी भ्रांतियां पूरे देश में फैलाने की कोशिश की जा रही है.

95 के मुकाबले 128 मतों से वक्‍फ विधेयक पारित

राज्यसभा ने वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता बढ़ाने सहित कई महत्वपूर्ण प्रावधानों वाले वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 को बृहस्पतिवार को लंबी चर्चा के बाद 95 के मुकाबले 128 मतों से मंजूरी दे दी. इस विधेयक के बारे में सरकार ने दावा किया कि इसके कारण देश के गरीब एवं पसमांदा मुसलमानों एवं इस समुदाय की महिलाओं की स्थिति में सुधाार लाने में काफी मदद मिलेगी. इसी के साथ संसद ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक, 2024 को मंजूरी प्रदान कर दी. उच्च सदन ने विपक्ष द्वारा लाये गये कई संशोधनों को खारिज कर दिया. 

संसद ने दी वक्फ संशोधन विधेयक को मंजूरी

राज्यसभा ने वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता बढ़ाने सहित कई महत्वपूर्ण प्रावधानों वाले वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 को लंबी चर्चा के बाद 95 के मुकाबले 128 मतों से मंजूरी दे दी. 

वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 के लिए राज्य सभा में मतदान जारी

वक्फ बिल पर राज्यसभा में वोटिंग के बीच संसद पहुंचीं कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी

वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 के लिए राज्य सभा में मतदान जारी

वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 के लिए राज्य सभा में मतदान की प्रक्रिया जारी है. वक्फ विधेयक पर राज्य सभा में विपक्ष द्वारा कुल 139 संशोधन पेश किए गए हैं. 

आप मुसलमानों को डरा रहे हैं: रिजिजू

वक्‍फ संशोधन विधेयक को लेकर गुरुवार को केंद्रीय अल्‍पसंख्‍यक मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्‍यसभा में कहा कि हम मुसलमानों को नहीं डरा रहे हैं, आप मुसलमानों को डरा-डराकर मुख्‍य धारा से डरा-डराकर मुख्‍य धारा से बाहर करने का काम कर रहे हैं. 

वक्‍फ प्रॉपर्टी में कोई हस्‍तक्षेप नहीं किया जा रहा है: रिजिजू

वक्‍फ संशोधन विधेयक को लेकर गुरुवार को केंद्रीय अल्‍पसंख्‍यक मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि वक्‍फ प्रॉपर्टी में कोई हस्‍तक्षेप नहीं किया जा रहा है. 

वक्‍फ संशोधन विधेयक पर किरेन रिजिजू राज्‍यसभा में दे रहे हैं चर्चा का जवाब

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर अपना जवाब दे रहे हैं. 

"पसमांदा मुसलमानों को पहली बार वक्फ बोर्ड में प्रतिनिधित्व मिलेगा": जेडीयू सांसद

बिहार की कुल मुस्लिम आबादी में 73% हिस्सा रखने वाले पसमांदा समुदाय को कानून लागू होने के बाद पहली बार वक्फ बोर्ड में प्रतिनिधित्व मिलेगा. जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 पर चर्चा के दौरान यह कहा. झा ने कहा कि मुस्लिम समुदाय में यह अफवाह फैलाई जा रही है कि विधेयक के कारण उनकी मस्जिदें, ईदगाह और कब्रिस्तान खतरे में आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि विधेयक से जुड़े ज्यादातर विवाद जमीन बेचने और 90 प्रतिशत किराए का खुद उपभोग करने को लेकर हैं. 

हमने इस बिल को 'उम्मीद' का नाम दिया

Waqf Bill: संसद में चर्चा भारी... वक्फ पर दूसरी 'महाभारत' जारी, नए कानून की तैयारी | News@8

Waqf Amendment Bill: जब संसद में भिड़ गए Manoj Jha और गृह मंत्री Amit Shah | NDTV India | Rajya Sabha LIVE | Waqf Amendment Bill | Waqf Bill | Parliament Session | Sansad TV | NDA | Congress

वक्फ में हुए अन्याय की जांच होनी चाहिए : गुलाम अली

बीजेपी राज्यसभा सांसद गुलाम अली ने कहा है कि आप मुसलमानों के मसीहा बनते हैं. लेकिन आपने उनके लिए क्या किया है? उन्होंने आरोप लगाया कि आपको डर है कि आपको मुसलमान छोड़ देंगे. उन्होंने 1995 के एक बिल को 'बीमार बिल' बताया, जिसने मुसलमानों के हितों के खिलाफ काम किया है. वक्फ में हुए अन्याय की जांच होनी चाहिए. आप मुसलमानों को डराते हैं और उन्हें मुख्यधारा से जुड़ने नहीं देते हैं. आपने भारत को तोड़ा है और मुसलमानों के प्रति आपके दिल में मोहब्बत नहीं है.

कांग्रेस ने तो मुसलमानों के साथ घात किया : रामदास अठावले

राज्यसभा सांसद रामदास अठावले ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी मुसलमानों की बात करते हैं. लेकिन कांग्रेस ने मुसलमानों के साथ विश्वासघात किया है. उन्होंने यह भी कहा है कि यह बिल मुसलमानों को न्याय दिलाने वाला है और कांग्रेस बांटने की राजनीति करती रही है. अठावले ने यह भी कहा है कि कांग्रेस दलितों की बात तो करती है, लेकिन सिर्फ बात करने से कुछ नहीं होगा. उन्होंने विश्वास जताया है कि यह बिल पास होने के बाद मुस्लिम समाज उनके साथ आएगा.

वक्फ संशोधन बिल का दूसरा राउंड, राज्यसभा में पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस

मित शाह और दिग्विजय सिंह के बीच तीखी बहस

बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने राज्यसभा में इशरत जहां का नाम लिया. इसपर विपक्ष के कुछ सांसदों ने विरोध जाताया और इसे रिकॉड ने हटाने को कहा. इसपर विवाद शुरू हो गया और इशरत जहां-गुजरात दंगे पर अमित शाह और दिग्विजय सिंह के बीच तीखी बहस हुई.

समुदायों के बीच एक-दूसरे पर विश्वास नहीं : सुधांशु त्रिवेदी

भाजपा के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान एक महत्वपूर्ण सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम समुदाय में इतना ही भाईचारा है, तो फिर सुन्नी और शिया वक्फ बोर्ड अलग क्यों हैं? उन्होंने यह भी कहा कि जमीनी स्तर पर, इन समुदायों के बीच एक-दूसरे पर विश्वास नहीं है, और वे सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए एक साथ आते हैं. त्रिवेदी ने यह भी बताया कि मुस्लिम वर्ग के कई लोग इस स्थिति से परेशान थे.

समुदाय को हाशिए पर धकेलने की साजिश : इमरान प्रतापगढ़ी

इमरान प्रतापगढ़ी ने आरोप लगाया कि सरकार इस विधेयक के जरिए मुसलमानों की संपत्तियों को जब्त करने और समुदाय को हाशिए पर धकेलने की साजिश कर रही है. सरकार वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर कब्जा करना चाहती है. ये संपत्तियां ब्रिटिश काल में मुसलमानों ने धार्मिक कार्यों के लिए दान की थीं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गृह मंत्री और अल्पसंख्यक मंत्री ने सदन में झूठ बोला. कांग्रेस सांसद ने कहा कि गृहमंत्री ने वक्फ ट्रिब्यूनल के फैसले के खिलाफ कोई अपील नहीं होने की बात कही, जो झूठ है, वक्फ एक्ट 1995 की धारा 83(9) के तहत हाई कोर्ट में अपील की जा सकती है. इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि वक्फ ट्रिब्यूनल कोई मजहबी खाप नहीं. 

राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे

राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे ने वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान कहा कि इस बिल में कई खामियां हैं और यह अल्पसंख्यकों को परेशान करने के लिए लाया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय का बजट कम हो गया है और सरकार आवंटित बजट को भी खर्च नहीं कर पा रही है. खरगे ने आरोप लगाया कि सरकार अल्पसंख्यकों को सुविधाएं देने के लिए तैयार नहीं है.

राज्यसभा क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने अनुराग ठाकुर द्वारा लोकसभा में उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों पर बृहस्पतिवार को कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा सदस्य आरोप साबित करें या इस्तीफा दें और अगर आरोप सही हुए तो वह इस्तीफा दे देंगे. खरगे ने आरोपों को निराधार करार देते हुए साथ ही कहा कि इन टिप्पणियों से उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने ठाकुर को अपने आरोप साबित करने की चुनौती देते हुए कहा,‘‘ अगर भाजपा सांसद अपने आरोपों को साबित नहीं कर सकते तो उन्हें संसद में रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. अगर आरोप साबित हो जाते हैं, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा.

राज्यसभा में वक्फ बिल के विरोध में बोलते हुए कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का दिखा शायराना अंदाज़

अपनी संपत्ति जिसे चाहें... कपिल सिब्बल

निर्दलीय राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने गुरुवार को सदन में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पर चर्चा के दौरान कहा कि वह अपनी संपत्ति जिसे चाहें, दान दे सकते हैं; उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है. पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा, "मान लीजिए मैं हिंदू हूं, मुस्लिम हूं, सिख हूं या ईसाई हूं और मेरे पास कोई संपत्ति है जिसे मैं दान में देना चाहता हूं, तो मुझे कौन रोक सकता है, कोई भी नहीं रोक सकता. उन्होंने कहा कि 1954 और 1995 में जो प्रावधान किए गए, उनमें कहा गया था कि केवल मुसलमान वक्फ बना (दान दे) सकते हैं. कोई और व्यक्ति अपनी प्रॉपर्टी यहां वक्फ बोर्ड को दान नहीं दे सकता. साल 2013 में जो संशोधन लाया गया, उसने इस प्रतिबंध को समाप्त कर दिया.

सभी धर्मों के साथ समान व्यवहार होना चाहिए : रामगोपाल यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) नेता रामगोपाल यादव ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि जब उसने देश की सारी संपत्ति बेच ली तब उसकी नजर वक्फ की संपत्ति पर गयी. वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पर चर्चा में भाग लेते हुए सपा नेता ने कहा कि 2014 से 2024 तक सरकार को याद नहीं रहा कि वक्फ के पास कितनी संपत्ति और कितना पैसा है. उन्होंने कहा कि जब सारी संपत्ति बेच ली तब देखा कि कहां (संपत्ति) बची है. ऐसा मत कीजिए. यादव ने कहा कि सभी लोग मिल कर काम करेंगे तभी देश की तरक्की हो सकती है. उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के साथ समान व्यवहार होना चाहिए और मुसलमानों को यह नहीं लगे कि उनके साथ अन्याय हो रहा है.

8 गैर-मुस्लिम भी हो सकते हैं : अभिषेक मनु सिंघवी

राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बिल में वक्फ काउंसिल की रचना के लिए निर्धारित मुस्लिम सदस्यों की संख्या की शर्तें स्पष्ट नहीं हैं. साथ ही, उन्होंने यह भी सवाल किया कि वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. लिखा है कि 11 सदस्यों में से कम से कम तीन मुसलमान होने चाहिए. इसका मतलब यह हुआ कि बाकी 8 गैर-मुस्लिम भी हो सकते हैं. वक्फ काउंसिल में 22 सदस्यों में से कम से कम 12 मुसलमान होने चाहिए. यह भी एक शर्त मात्र है.

रिफॉर्म्स लाकर वक्फ की प्रॉपर्टी का उचित प्रबंधन करना : जेपी नड्डा

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक का मूल उद्देश्य रिफॉर्म्स लाकर वक्फ की प्रॉपर्टी का उचित प्रबंधन करना है. उन्होंने कहा कि इस सदन के माध्यम से देश की जनता को बताना चाहता हूं कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलने वाली सरकार पूरी तरह से लोकतांत्रिक नियमों का पालन करके आगे बढ़ रही है. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि वक्फ संपत्तियों के सही रखरखाव और जवाबदेही तय करने की जरूरत है. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर 70 साल तक किसने मुस्लिम समुदाय को डर में रखा? उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक इस नीति को अपनाया, लेकिन अब जनता ने इसका परिणाम देख लिया है.

जमीनों और संपत्तियों के दुरुपयोग : जेपी नड्डा

बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने कहा कि 1913 से 2013 तक वक्फ के पास 18 लाख हेक्टेयर संपत्ति थी. 2013 से अब तक वक्फ संपत्तियों में 21 लाख हेक्टेयर जमीन जुड़ गई है. इन जमीनों और संपत्तियों के दुरुपयोग को रोकने के लिए हमने 2013 के वक्फ अधिनियम में संशोधन का प्रस्ताव रखा है. यह समझना महत्वपूर्ण है कि कानून एक विकसित प्रक्रिया है.

मस्जिद के नीचे भी खोजबीन की जा रही है : मनोज झा

आरजेडी से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि देश में एक अजीब सी स्थिति बन गई है, जहां किसी मस्जिद के नीचे भी खोजबीन की जा रही है. प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं, जिससे समाज में भाषा और इबादत को लेकर तकरार बढ़ रही है. मनोज झा ने यह भी कहा कि हम लगातार समुदाय को हाशिये पर धकेल रहे हैं, जो कि लोकतंत्र के मूल्यों के विरुद्ध है. उन्होंने यह भी कहा कि इस देश में हिंदुओं को मुसलमानों की आदत है और मुसलमानों को हिंदुओं की आदत है, जो कि एक स्वस्थ लोकतांत्रिक समाज के लिए आवश्यक है. उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र में सौगात और तोहफा नहीं होता, बल्कि यहां पर न्याय और समानता के सिद्धांतों पर चलना चाहिए. आपके बिल का कंटेंट और इंटेंट सवालियां निशान खड़ा करती हैं.

'किराए पर मकान लेकर, वहां नमाज पढ़ ले...' : राज्यसभा में बीजेपी सांसद राधा मोहनदास अग्रवाल

'माफियाओं की तरह काम करते थे...', वक्फ बिल पर बोले BJP सांसद राधा मोहन दास

माफियाओं की तरह काम करते थे...; वक्फ बिल पर बीजेपी सांसद राधा मोहन दास

बीजेपी सांसद राधा मोहन दास ने कहा कि पीएम मोदी गरीब मुस्लिमों, अनाथ बच्चों, तलाकशुदा महिलाओं के साथ मजबूती से खड़े थे, इसलिए वे बिल को लेकर आए. मगर जैसे फिल्मों में गुंडों हुए करते थे, जिस महिला पर हाथ रख दिया, वो महिला उनकी हो गई, वक्फ के लोग ऐसे ही भूमाफिया की तरह काम किया करते थे.

बिल धर्म के आधार पर... कांग्रेस सांसद सैयर नासिर हुसैन

कांग्रेस सांसद सैयर नासिर हुसैन ने कहा कि  ये लोग जितने भी अमेंडमेंट्स लाए हैं, वो संविधान के खिलाफ हैं. ये वन नेशन, वन लॉ बोलते हैं, लेकिन इसे वॉयलेट करते हैं. देश में जितने हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई हैं, सबके लिए एक ही कानून होना चाहिए. फिर ये लोग भेदभाव कर रहे हैं. मैं यहां पर दावे के साथ कहता हूं कि बिल टारगेटेड है. आप जैसे कानून लेकर आ रहे हैं, वे धर्म के आधार पर हैं.

वक्फ बोर्ड में मुसलमानों के सभी सेक्ट: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू

  1. वक्फ बोर्ड में मुसलमानों के सभी सेक्ट: रिजिजू ने कहा कि हम किसी के धार्मिक भावना को चोट नहीं पहुंचा रहे. एक मुसलमान वक्फ क्रिएट कर सकता है. एक आम से आम मुसलमान फितरा क्रिएट करता है. जकात भी देते हैं. उसमें किसी कुछ भी पूछने का अधिकार नहीं. ये अंदर की बात है, हमारा कोई दखल इसमें नहीं. हम मुसलमानों के अंदरुनी मसलों में दखलंदाजी कर रहे हैं, ये भ्रम नहीं फैलाना चाहिए.  हमने साफ कर दिया कि वक्फ कौन क्रिएट कर सकता है. मुसलमानों में भी शिया-सुन्नी है, पासमांदा है और भी लोग हैं.

  2. वक्फ बोर्ड में कौन-कौन होगा: सभी मुस्लिम को मिलाकर बोर्ड बनेगा. उसमें शिया से लेकर सुन्नी तक और बाकी लोग भी होंगे. इसमें तो किसी को आपत्ति होने की जरूरत नहीं. सेंट्रल वक्फ काउंसिल में हमने प्रस्ताव रखा है. 22 में 4 से ज्यादा गैर मुस्लिम नहीं होंगे. 3 सदस्य संसद से होंगे. 10 मुस्लिम होंगे. 2 सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के पूर्व जज होंगे. एक वकील और चार लोग अलग-अलग क्षेत्रों से होंगे.

वक्फ बिल के क्या बड़े पैमाने, केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने राज्य सभा में बताया

  • राज्य सभा में पेश वक्फ बिल: राज्य सभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन बिल पेश किया. जिसके बाद उन्होंने इस बिल से जुड़ी कई बातें बताई. रिजिजू ने कहा कि यहां कहा गया कि हम जो कदम उठा रहे हैं, उससे मुसलमानों को नुकसान होगा. किसी ने असंवैधानिक कहा तो किसी ने कुछ. लेकिन ये जो भी आरोप सभी ने लगाए हैं. मैं उन्हें पूरी तरह खारिज करता हूं.
  • वक्फ बिल के क्या बड़े पैमाने: रिजिजू ने कहा कि वक्फ प्रोपर्टी को बनाना, बेनिफिशयरी, मैनजमेंट किसी तो मुस्लिम लोगों के पास ही रहेगा, इसमें कोई दूसरा हस्तक्षेप किसी भी हाल नहीं कर सकता. जो वाकिफ होता है वो मुसलमान ही होता है. मैनजमेंट को मुतवल्ली देखता है. अगर आप इसे अच्छे ढंग से समझ लेंगे तो चर्चा का स्तर भी बेहतर होगा. जो प्रावधान किया है, उसमें ट्रांसपेरेंसी, एकाउंटिबेलिटी, एफिशियेंसी ये तीन बड़े पैमाने हैं. इसी पर ये बिल केंद्रित है.

हक नहीं मिलने पर जा सकते हैं कोर्ट: रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि वक्फ मे अब जो ट्रिब्यूनल बनेगा, उसका फिक्स टेन्योर (नियत कार्यकाल) होगा. ऐसे में अगर ट्रिब्यूनल में लोगों को उनका हक नहीं मिला तो सिविल मामले में किसी और अदालत में इसकी अपील कर सकते हैं. इससे पहले ऐसा नहीं था. लेकिन हमने ये बदलाव किया है.

'वक्फ संपत्ति को लेकर बहुत केस पेंडिग है' - केंद्रीय मंत्री किरेन

वक्फ विधेयक मुसलमानों के खिलाफ नहीं: किरेन रिजिजू

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री और संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के इस आरोप को खारिज किया कि वक्फ विधेयक मुसलमानों के खिलाफ है.

वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करें: विपक्ष से किरेन रिजिजू की अपील

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर राज्यसभा में बोलते हुए   सदन में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री और संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "मैं कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगियों से वक्फ संशोधन विधेयक 2025 का समर्थन करने की अपील करता हूं."

सभी पक्षों के साथ बातचीत के बाद बिल लाए: किरेन रिजिजू

किरेन रिजिज ने राज्यसभा में कहा कि सभी पक्षों के साथ बातचीत के बाद बिल लाए. वक्फ बिल पर JPC में व्यापक चर्च हुई. 1 करोड़ से ज्यादा सुझाव मिले. JPC ने कई शहरों में जाकर लोगों से राय ली. देश के 8 लाख से ज्यादा वक्फ संपत्ति हैं.

यह बिल मुसलमानों के लिए हमला नहीं है: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "...यह बिल मुसलमानों के लिए हमला नहीं है. कल लोकसभा में 288 मतों से वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को पारित कर लिया गया है. अनेक वक्ताओं ने हमारी सरकार किसी के खिलाफ नहीं है, ये बताया है. मेरी पार्टी की ओर हम इस बिल का समर्थन करने वाले हैं. गरीब मुसलमानों को न्याय देने के लिए यह बिल लाया गया है... राज्यसभा में भी यह बिल पास हो जाएगा... मोदी सरकार ने यह बहुत बड़ा और क्रांतिकारी कदम उठाया है. मैं सरकार का आभार व्यक्त करता हूं."

अनुराग ठाकुर की टिप्पणियों ने मेरी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचाया: खरगे

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने बृहस्पतिवार को भाजपा सदस्य अनुराग ठाकुर द्वारा लोकसभा में उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को निराधार करार देते हुए कहा कि इन टिप्पणियों से उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है. खरगे ने भाजपा सांसद को यह चुनौती भी दी कि वह उन पर (खरगे पर) लगाए गए अपने आरोपों को साबित करें या फिर इस्तीफा दें. राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सदस्यों के हस्तक्षेप के कारण, भाजपा सांसद को निचले सदन में वक्फ़ विधेयक पर बहस के दौरान की गई अपनी अपमानजनक टिप्पणी वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. खरगे ने कहा, ‘‘लेकिन नुकसान तो हो चुका है.’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने मांग की कि इस मुद्दे पर ठाकुर के साथ-साथ राज्यसभा में सदन के नेता जे पी नड्डा को भी माफी मांगनी चाहिए.

वक्फ बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गुरुवार को लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित होने की निंदा की और ऐलान किया कि डीएमके इस कानून को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देगी.  तमिलनाडु विधानसभा में सीएम स्टालिन ने कहा, “तमिलनाडु लड़ेगा और इस लड़ाई में उसे सफलता मिलेगी.” लोकसभा में विधेयक पारित होने के विरोध में डीएमके विधायकों ने विधानसभा सत्र के दौरान काली पट्टियां बांधीं.  सीएम स्टालिन ने सदन को याद दिलाया कि 27 मार्च को तमिलनाडु विधानसभा ने वक्फ संशोधन विधेयक को वापस लेने का आग्रह करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें कहा गया था कि यह धार्मिक सद्भाव को कमजोर करता है और अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है. 

उन्होंने कहा, “भारत भर में अधिकांश राजनीतिक दलों ने इस विधेयक का विरोध किया. फिर भी, इसे लोकसभा में पारित कर दिया गया, जो अत्यधिक निंदनीय है. हालांकि यह सदन से पारित हो गया है, लेकिन इसके खिलाफ बड़ी संख्या में वोटों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.”

आम मुसलमानों के हित के लिए इस बिल को लाए हैं: बीजेपी नेता नितिन अग्रवाल

लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर उत्तर प्रदेश मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा, "लोकसभा में कल ये बिल पास हुआ है और अब राज्यसभा में चर्चा हो रही है. मैं समझता हूं कि बहुत सारे विपक्ष के सांसद ने भी इस बिल का समर्थन किया है वो भी नहीं चाहते कि संपत्तियों का दुरुपयोग हो. मुझे नहीं समझ आता कि इस पर विरोध किस बात का है. अगर लोग इसका विरोध करेंगे तो इसका मतलब है कि वो देश के कानून को नहीं मान रहे हैं. हम देश के आम मुसलमानों के हित के लिए इस बिल को लाए हैं."

वक्फ़ विधेयक संविधान पर हमला, समाज में ध्रुवीकरण बनाए रखने की रणनीति का हिस्सा: सोनिया

कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की प्रमुख सोनिया गांधी ने बृहस्पतिवार को सरकार पर वक्फ़ संशोधन विधेयक को लोकसभा में मनमाने ढंग से पारित कराने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि यह विधेयक संविधान पर सरेआम हमला है तथा यह समाज को स्थायी ध्रुवीकरण की स्थिति में बनाए रखने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है. उन्होंने संसद भवन परिसर में संपन्न सीपीपी की बैठक में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ संबंधी विधेयक, निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली, भारत के पड़ोसी देशों की राजनीतिक स्थिति, संसद में गतिरोध, विपक्ष के नेताओं को ‘‘बोलने की अनुमति नहीं दिए जाने’’ और कई अन्य विषयों को लेकर सरकार तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखे प्रहार किए.

राज्यसभा में आज दोपहर 1 बजे पेश होगा वक्फ संशोधन बिल

राज्यसभा में आज दोपहर 1 बजे पेश वक्फ संशोधन बिल पेश किया जाएगा. लोकसभा ने 12 घंटे की लंबी बहस के बाद गुरुवार, 3 अप्रैल को तड़के विधेयक पारित कर दिया था.कुल 288 सदस्यों ने इसके पक्ष में मतदान किया, जबकि 232 ने इसका विरोध किया था.

लोकसभा वक्फ संशोधन विधेयक पास

लोकसभा वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया है. 

वक्फ संशोधन बिल पास होने को लेकर लोकसभा में मतदान की प्रक्रिया जारी

वक्फ संशोधन बिल पास होने को लेकर लोकसभा में मतदान की प्रक्रिया जारी । इससे पहले विपक्ष द्वारा पेश किए गए संशोधन को ध्वनि मत और वोटिंग के जरिये खारिज कर दिया.

वक्फ बिल पर वोटिंग, पक्ष में 288 और विरोध में पड़े 232 वोट

वक्फ संशोधन बिल पर वोटिंग हुई जिसमें पक्ष में 288 और विरोध में पड़े 232 वोट.

वक्फ बिल पर लोकसभा में वोटिंग शुरू

वक्फ बिल पर लोकसभा में वोटिंग शुरू

अल्पसंख्यकों के लिए भारत सबसे सुरक्षित : किरेन रिजिजू

अल्पसंख्यकों के लिए हिन्दुस्तान सबसे ज्यादा सुरक्षित देश है. जब पड़ोसी देशों में भी कोई समस्या हुई तो वहां के अल्पसंख्यक भी हमारे देश में आसरा मांगने आए. आप कैसे कह सकते हैं कि भारत में अल्पसंख्यक सेफ नहीं है. आप बहुत गलत बातें कहते हैं, आपको आने वाली पीढ़ी भी माफ नहीं करेगी. आप अपने देश के बारे में गलत बोलते हैं.  भारत के बहुसंख्यकों की वजह भारत सेक्युलर देश है. 

हर जमीन देश की जमीन - किरेन रिजिजू

किरेन रिजिजू ने कहा कि आपको कलेक्टर पर भरोसा नहीं तो किस पर होगा. देश में हर जमीन देश की जमीन है, फिर चाहे वो किसी की भी हो.

वक्फ में गैर मुस्लिम आपकी प्रोपर्टी की देख-रेख नहीं करेंगे : किरेन रिजिजू

किरेन रिजिजू ने वक्फ बिल पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि ये पूर्ण रूप से संवैधानिक है.  वक्फ में गैर मुस्लिम आपकी प्रोपर्टी की देख रेख नहीं करेंगे. आपको कई बार समझाया आप जबरदस्ती बार बार गैर मुस्लिम की बात कर रहे हैं. 

ये बिल एंटी मुस्लिम नहीं : किरेन रिजिजू

किरेन रिजिजू ने कहा कि कुछ लोगों ने कहा कि ये बिल मुस्लिमों के खिलाफ है. ये बिल ना ही इस्लाम विरोधी है और ना ही मुस्लिम विरोधी.

संसद में चर्चा का जवाब दे रहे किरेन रिजिजू

ये बिल पहले से हैं तो असंवैधानिक कैसे : किरेन रिजिजू

किरेन रिजिजू ने कहा कि अगर ये बिल पहले से हैं तो ये असंवैधानिक कैसे हैं. दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी को जवाब देते हुए रिजिजू ने कही.  

ओवैसी ने बिल फाड़कर असंवैधानिक काम किया : बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल

वक्फ बिल पर जगदंबिका पाल ने कहा कि असंवैधानिक काम ओवैसी ने किया है. उन्होंने बिल फाड़कर असंवैधानिक काम किया है. 

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- मैं इस कानून को नहीं मानता, उसको फाड़ता हूं

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि गांधी जी के सामने जब एक ऐसा कानून लाया गया जो उनको कबूल नहीं था तो उन्होंने कहा मैं उसे कानून को मानता नहीं हूं उसको फाड़ता हूं तो मैं भी गांधी जी की तरह इस कानून को फाड़ता हूं, इसके बाद दो पन्नों के बीच जिसमें स्टेपर लगा हुआ था वह अलग-अलग कर दिए . ( Symbolic तौर पर फाड़ने का इशारा किया )

वक्फ बिल असंवैधानिक है - असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वक्फ बिल के जरिए मुसलमानों को दूसरे दर्जे का शहरी बनाने का मकसद है. ये बिल असंवैधानिक है. बीजेपी मंदिर और मस्जिद के नाम पर झगड़ा करवाना चाहती है. मैं इसमें 10 संशोधन दिए हैं.

ये बिल अनुच्छेद 25 और 26 का उल्लंघन - असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ये बिल अनुच्छेद 25 और 26 का उल्लंघन है. बीजेपी बिल पर झूठ फैला रही है.  ये बिल अनुच्छेद 14 का भी उल्लंघन है. वक्फ बोर्ड पूरी तरह से धार्मिक संस्था है.  मुसलमानों से अधिकारियों को छीना जा रहा है. इस बिल में एसटी के नाम पर गुमराह कर रहे हैं.

ये बिल मुस्लिमों के साथ अन्याय : ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ये बिल मुस्लिमों के साथ अन्याय है. एक जंग का ऐलान है, हमारे मदरसों और मस्जिदों को निशाना बनाया जा रहा है. ये सरकार झूठ बोल रही है कि इससे गरीब मुसलमानों को भला होगा.मैं बिल का विरोध करता हूं. ये संविधान के 25 का उल्लंघन है.बीजेपी बोल रही है कि इस बिल से कुछ नहीं होगा, लेकिन  इस बिल से मुसलमानों के अधिकारों को छीना जा रहा है. इससे तो प्राचीन मंदिरों की हिफाजत होगी,मंदिरों की नहीं.  सरकार हमें गलत जानकारी दी रही है. 

लोकसभा की कार्यवाही का समय रात 11:30 बजे तक बढ़ाया गया

लोकसभा की कार्यवाही का समय रात 11:30 बजे तक बढ़ाया गया. सदन में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर चर्चा चल रही है.

लोकसभा की कार्यवाही का समय रात 10 बजे तक बढ़ाया गया

लोकसभा की कार्यवाही का समय रात 10 बजे तक बढ़ाया गया. सदन में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर चर्चा चल रही है.

वक्फ संशोधन विधेयक पर निशिकांत दुबे

लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने वक्फ संशोधन विधेयक पर अपनी राय व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि अगर हिंदूओं ने वक्फ में जमीन दान की है, तो उन्हें उसमें हिस्सा क्यों नहीं दिया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा है कि गोरी, गजनवी और बाबर जैसे आक्रमणकारियों ने भारत में वक्फ की शुरुआत की थी और हिंदूओं की संपत्ति को लूटा था.

वक्फ पर सांसद अरुण भारती

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बुधवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि यह किसी धर्म या धार्मिक समुदाय के खिलाफ नहीं है, बल्कि मुसलमानों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए वक्फ की संपत्तियों के प्रबंधन के लिए है. लोजपा (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने लोकसभा में बुधवार को ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि विधेयक का उद्देश्य पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है. 

वक्फ बिल से सिर्फ अमीर मुसलमानों को दिक्कत : ओम प्रकाश राजभर

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि वक्फ बिल से सिर्फ अमीर मुसलमानों को दिक्कत है, क्योंकि वक्फ के नाम पर वो जमीनों पर कब्जा करके बैठे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि संशोधन के बाद जो नए कानून के प्रावधान होंगे, उनके आधार पर बुलडोजर भी चलेगा. उन्होंने कहा कि मौलाना लुटेरे हैं और इन्होंने वक्फ के नाम पर मुसलमानों की जमीनों लूटी हैं.

मुसलमानों पर थोपा जा रहा है : मौलाना महमूद मदनी

जमीयत उलेमा ए हिन्द के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने वक्फ बोर्ड अधिनियम का खुलकर विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि सरकार इस विधेयक को अपनी ताकत के बल पर पास कराने की कोशिश करेगी, जो मुसलमानों पर थोपा जा रहा है. मदनी ने यह भी कहा है कि जमीयत उलेमा ए हिन्द इस विधेयक का विरोध करता है और इसे स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने यह भी कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वे अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.

संसद का कानून स्वीकार करना होगा : अमित शाह

अमित शाह ने कहा है कि यह संसद का कानून है और सभी को इसे स्वीकार करना होगा. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की जमीन में गड़बड़ी हुई. आंकड़े बताते हैं कि 1913 से 2013 तक वक्फ बोर्ड के पास 18 लाख एकड़ जमीन थी, जो 2013 से 2025 तक बढ़कर 39 लाख एकड़ हो गई है. यह बढ़ोतरी 2013 के बाद हुई है, लेकिन सवाल यह है कि किसकी इजाजत से यह जमीन बेची गई. अमित शाह ने यह भी बताया कि केरल और देश के चर्चों ने इस बिल का समर्थन किया है.

29 हजार एकड़ भूमि वक्फ की बिजनेस के उपयोग के लिए किराए पर दी गई: गृह मंत्री अमित शाह

ऐसे मामलों के लिए राजस्व अधिकारी जिम्मेदार होता है... अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि कलेक्टर को अधिकार क्यों दिया गया है. मुझे बताइए, हमारे देश में जब किसी मंदिर को जमीन अधिग्रहण करने की ज़रूरत होती है, तो ज़मीन का स्वामित्व कौन तय करता है? सभी जानते हैं कि कलेक्टर ही तय करता है. ऐसे मामलों के लिए राजस्व अधिकारी ज़िम्मेदार होता है. इसलिए, अगर सवाल है कि जमीन का कोई टुकड़ा वक्फ का है या नहीं, तो कलेक्टर को इसकी पुष्टि क्यों नहीं करनी चाहिए? इसमें क्या आपत्ति है? 

मुतवल्ली उनके समुदाय से होगा : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं आज भी यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि वक्फ, जो हमारे मुस्लिम भाइयों द्वारा धार्मिक गतिविधियों के लिए दान के माध्यम से बनाया गया एक ट्रस्ट है, उसमें सरकार द्वारा हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा. मुतवल्ली उनके समुदाय से होगा, वाकिफ उनका होगा और वक्फ भी उनका होगा.

'देश तोड़ दोगे आप लोग..': गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वक्फ अधिनियम और बोर्ड 1995 में लागू हुआ. गैर-मुस्लिमों को शामिल करने के बारे में सभी तर्क वक्फ में हस्तक्षेप के बारे में हैं. सबसे पहले, कोई भी गैर-मुस्लिम वक्फ में नहीं आएगा. इसे स्पष्ट रूप से समझें. धार्मिक संस्थानों का प्रबंधन करने वालों में किसी भी गैर-मुस्लिम को शामिल करने का कोई प्रावधान नहीं है. हम ऐसा नहीं करना चाहते हैं . यह एक बहुत बड़ी गलत धारणा है कि यह अधिनियम मुसलमानों के धार्मिक आचरण में हस्तक्षेप करेगा और उनके द्वारा दान की गई संपत्ति में हस्तक्षेप करेगा. यह गलत धारणा अल्पसंख्यकों में अपने वोट बैंक के लिए डर पैदा करने के लिए फैलाई जा रही है.

'वक्फ में कोई गैर इस्लामिक सदस्य आएगा ही नहीं': वक्फ बिल पर बोले गृह मंत्री अमित शाह

विपक्षी दल देश तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं : अमित शाह

अमित शाह ने कहा है कि विपक्षी दल देश तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं और वक्फ में गड़बड़ी करने वालों को पकड़ा जाएगा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि वक्फ में पैसे की चोरी हो रही है और इसके उदाहरण भी दिए हैं. उन्होंने बताया कि 2014 में चुनाव के दौरान रेलवे की भूमि को वक्फ के नाम पर घोषित कर दिया गया था और गांवों पर भी वक्फ ने कब्जा कर लिया था. इसके अलावा, तमिलनाडू में 1500 साल पुराने मंदिर की जमीन पर भी वक्फ ने कब्जा कर लिया था.

सरकारी संपत्ति का दान नहीं हो सकता: अमित शाह

अमित शाह ने वक्फ बिल पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वक्फ एक अरबी शब्द है जिसका इतिहास कुछ हदीसों से जुड़ा मिलता है. उन्होंने बताया कि वक्फ का अर्थ अल्लाह के नाम पर संपत्ति का दान करना है, जो इस्लाम के दूसरे खलीफा उमर के समय में अस्तित्व में आया था. उन्होंने यह भी कहा कि वक्फ एक प्रकार का चैरिटेबल एंडोरमेंट है, जहां व्यक्ति पवित्र दान करता है, लेकिन दान केवल उसी चीज का किया जा सकता है जो हमारा है, न कि सरकारी संपत्ति या किसी दूसरे की संपत्ति का.

वक्फ संशोधन विधेयक पर केसी वेणुगोपाल

लोकसभा में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इस तरह का बिल (वक्फ संशोधन विधेयक) जिसे आप सदन में ला रहे हैं, कम से कम सदस्यों को संशोधन करने का अधिकार तो होना चाहिए. आप कानून को जबरन थोप रहे हैं. यह इस तरह का कानून है. आपको संशोधन के लिए समय देना चाहिए. संशोधन के लिए कई प्रावधान हैं. बिल्कुल भी समय नहीं है.

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर अरुण भारती

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर लोजपा (रा.वि.) सांसद अरुण भारती ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान अलग-अलग समय पर वक्फ विधेयक पेश किए गए. लेकिन वास्तविकता यह है कि पारदर्शिता और जवाबदेही में लगातार गिरावट आई, जिससे भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आए.

नेता सुधाकर सिंह ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला

वक्फ संशोधन विधेयक पर आरजेडी नेता सुधाकर सिंह ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी खुद को अल्पसंख्यक समाज का हितैषी बताती है, लेकिन उनके पास एक भी मुस्लिम सांसद नहीं है. सुधाकर सिंह ने यह भी कहा कि यह विधेयक संविधान के मूल्यों के खिलाफ है और बीजेपी पर भरोसा नहीं किया जा सकता है.

यहां बाबा साहब का संविधान चलेगा, मुगलिया फरमान नहीं' वक्फ बिल पर लोकसभा में बोले अनुराग ठाकुर

भारत को वक्फ के डर से मुक्ति चाहिए : अनुराग ठाकुर

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह विधेयक नहीं बल्कि उम्मीद (एकीकृत वक्फ प्रबंधन सशक्तिकरण, दक्षता और विकास) है. इस उम्मीद में सशक्तिकरण, दक्षता और विकास है. इसे देखते हुए देश के लोग इसका समर्थन कर रहे हैं. कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया, चर्च ऑफ भारत, केरल काउंसिल ऑफ चर्चेस और केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल, ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जैसे कई संगठनों ने इसका समर्थन किया है. मैं इसके लिए उनका धन्यवाद करता हूं. वक्फ में संशोधन करने का समय आ गया है क्योंकि यह अत्याचार और भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. इसे खत्म करने और संशोधित करने का समय आ गया है. भारत को वक्फ के डर से मुक्ति चाहिए. क्योंकि कांग्रेस के शासन में बने वक्फ कानून का मतलब था 'खाता न बही, जो वक्फ कहे वही सही'.

वक्फ की जमीन में घोटाले का आरोप : अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने वक्फ की जमीन में घोटाले का आरोप लगाया है, जिसमें कर्नाटक में कांग्रेस के कई नेताओं का नाम शामिल है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों की जमीन थी, वे अब धक्के खा रहे हैं और वक्फ के नाम पर कई लोगों की जमीन छीनी गई है. लालू यादव ने भी आरोप लगाया था कि पटना के डाकबंगले की जमीन वक्फ बोर्ड ने हड़प ली थी.

यह बिल किसी धर्म के खिलाफ नहीं : अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कहा है कि उनकी सरकार ने एक महत्वपूर्ण कानून में बदलाव किया है, जिससे मुस्लिम समुदाय के लोगों की भलाई हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि यह विधेयक कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति का अंत करेगा. उन्होंने तीन तलाक के मुद्दे पर भी बात की, जिसमें मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाया गया है. इसके अलावा, मोदी सरकार में सीएए कानून बनाया गया है, जो कि एक महत्वपूर्ण कदम है.

अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने वोट बैंक के लिए संविधान का सौदा किया है. लेकिन अब इस बिल से लोगों को न्याय मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी को न्याय मिल रहा है तो इसका विरोध करने का कोई कारण नहीं है. यह बिल किसी धर्म के खिलाफ नहीं है.

यहां बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर का संविधान चलेगा : अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां कह दिया जाता है कि यह वक्फ की जमीन है, वह जमीन वक्फ की हो जाती है, और लोगों की जमीन पर कब्जा कर लिया जाता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस फिर से भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है, लेकिन यहां बाबा साहेब अम्बेडकर का संविधान चलेगा. यह साफ संदेश है कि मोदी जी के राज में देश में कानून ही रहेगा. उन्होंने कहा कि यह हिन्दुस्तान है, पाकिस्तान या तालिबान नहीं... यहां बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर का संविधान चलेगा.

UBT ने पहले ही उनकी विचारधारा को कुचल दिया : श्रीकांत शिंदे

शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि शिवसेना और मेरे नेता एकनाथ शिंदे की ओर से, मैं इस विधेयक का पूर्ण समर्थन करता हूं. यह एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण दिन है. पहले अनुच्छेद 370, फिर ट्रिपल तलाक और CAA, और अब यह विधेयक गरीबों के कल्याण के लिए इस सदन में लाया गया है. उनका (UBT के अरविंद सावंत) भाषण सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. यह बहुत चौंकाने वाला था. मैं UBT से एक सवाल पूछना चाहता हूं, उन्हें अपनी अंतरात्मा से पूछना चाहिए कि क्या वे आज बालासाहेब (ठाकरे) जीवित होते तो भी यही बोलते? आज यह स्पष्ट है कि UBT आज किसकी विचारधारा को अपनाकर इस विधेयक का विरोध कर रही है. उनके पास अपनी गलतियों को सुधारने, अपने इतिहास को फिर से लिखने और अपनी विचारधारा को जीवित रखने का सुनहरा अवसर था. लेकिन UBT ने पहले ही उनकी विचारधारा को कुचल दिया. अगर बालासाहेब आज यहां होते और UBT का असहमति नोट पढ़ते, तो उन्हें बहुत दुख होता.

जिस पार्टी का लोकसभा में एक भी मुस्लिम सांसद नहीं.... डीएमके सांसद ए राजा

 द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक का कड़ा विरोध किया और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि विडंबना यह है कि जिस पार्टी का लोकसभा में एक भी मुस्लिम सांसद नहीं है, वह अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने जा रही है. लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान बोलते हुए डीएमके सांसद ए राजा ने कहा, "विडंबना यह है कि अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा एक ऐसी पार्टी करने जा रही है, जिसमें मुस्लिम समुदाय का कोई सदस्य नहीं है.

वक्फ धार्मिक संस्था नहीं वैधानिक संस्था है : रविशंकर प्रसाद

भारतीय जनता पार्टी सांसद रविशंकर प्रसाद ने वक्फ को धार्मिक संस्था के बजाय ‘‘वैधानिक संस्था’’ करार देते हुए बुधवार को लोकसभा में कहा कि मौजूदा कानून में संशोधन के जरिये यदि पिछड़े मुसलमानों को भी इसमें जगह देने की बात कही जा रही है तो इसमें विपक्षी दलों को क्या परेशानी है उन्होंने वक्फ (संशोधन) विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि देश में वक्फ की आठ लाख संपत्ति है, लेकिन इनमें से कितने पर स्कूल, अस्पताल बने, कौशल विकास केंद्र खोले गए, अनाथालय बने और विधवाओं या बेटियों को सिलाई-कढ़ाई सिखाने की व्यवस्था की गई?

नीतीश कुमार ने 20 सालों में मुसलमानों के लिए काफी काम किया ': संसद में बोले ललन सिंह

कांग्रेस ने मुसलमानों ने क्या किया : ललन सिंह

ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने 20 सालों में मुसलमानों के लिए काम किया है, खासकर भागलपुर दंगा के पीड़ितों को न्याय दिलाने में. कांग्रेस ने आजादी के बाद मुसलमानों के हित में क्या काम किए हैं. सिर्फ वोट लिए गए. ललन सिंह ने यह भी कहा कि बीजेपी के समर्थन से बिहार में मुसलमानों के लिए काम किया गया है. 

मुस्लिम विरोधी धारणा बनाई जा रही है : ललन सिंह

जेडीयू सांसद ललन सिंह ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर कहा कि जब से यह विधेयक सदन में पेश किया गया है, तब से यह धारणा बनाई जा रही है कि यह मुस्लिम विरोधी है. वक्फ ट्रस्ट धर्मिक नहीं है और इसका उद्देश्य सभी वर्गों के लोगों के साथ न्याय करना होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के हित में अच्छा काम किया है, और देश की जनता उन्हें पसंद करती है. इसलिए पीएम मोदी समाज के हर तबके के लिए काम कर रहे हैं और देश के मुसलमानों के लिए भी काम हो रहा है. ललन सिंह का मानना है कि इस विधेयक के पारित होने से लोगों को वक्फ से कब्जा हटाने में मदद मिलेगी.

लोकतांत्रिक तरीके से चर्चा... अमित शाह

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संसद की संयुक्त समिति के विचार-विमर्श करने की पृष्ठभूमि में गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय संसद की समितियां केवल ठप्पा लगाती थीं, लेकिन आज वे लोकतांत्रिक तरीके से चर्चा करके परिवर्तन करती हैं. लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को चर्चा और पारित कराने के लिए प्रस्तुत किया गया तो आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन ने दावा किया कि विधेयक में संसद की संयुक्त समिति के प्रावधान शामिल किए गए हैं जो नियम एवं प्रक्रियाओं के अनुरूप नहीं है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत सरकार के मंत्रिमंडल ने सबसे पहले इस संबंध में एक विधेयक को मंजूरी दी थी जिसे पूर्व में सदन के सामने रखा गया था.

लोकतांत्रिक तरीके से चर्चा... अमित शाह

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संसद की संयुक्त समिति के विचार-विमर्श करने की पृष्ठभूमि में गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय संसद की समितियां केवल ठप्पा लगाती थीं, लेकिन आज वे लोकतांत्रिक तरीके से चर्चा करके परिवर्तन करती हैं. लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को चर्चा और पारित कराने के लिए प्रस्तुत किया गया तो आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन ने दावा किया कि विधेयक में संसद की संयुक्त समिति के प्रावधान शामिल किए गए हैं जो नियम एवं प्रक्रियाओं के अनुरूप नहीं है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत सरकार के मंत्रिमंडल ने सबसे पहले इस संबंध में एक विधेयक को मंजूरी दी थी जिसे पूर्व में सदन के सामने रखा गया था.

Waqf Amendment Bill Live: गौरव गोगोई बोले- यह आपकी फूट डालो और राज करो की नीति

लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने वक्फ संशोधन विधेयक पर कहा, "आप (सरकार) क्या संदेश देना चाहते हैं? जिस समुदाय ने भारत की आज़ादी के लिए लड़ाई लड़ी, जिस समुदाय ने 1857 में मंगल पांडे के साथ अपने प्राणों की आहुति दी, आप उस समुदाय की छवि को धूमिल करना चाहते हैं? जब आप अंग्रेजों को दया याचिकाएँ लिख रहे थे, जब आप लोग भारत छोड़ो आंदोलन का समर्थन नहीं कर रहे थे, उस समुदाय ने भारत छोड़ो आंदोलन का समर्थन किया था... आप उस समुदाय की छवि को धूमिल करना चाहते हैं जिसने 1924 में जिन्ना के दो-राष्ट्र सिद्धांत को पूरी तरह से खारिज कर दिया था? यह आपकी फूट डालो और राज करो की नीति है. हमारे लिए राष्ट्रवाद का मतलब है एकजुट होना..."

वक्फ बिल पर क्या कुछ बोले कल्याण बनर्जी

लोकसभा में पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, "ममता बनर्जी के नेतृत्व में एआईटीसी की ओर से मैं इस विधेयक का पुरजोर विरोध करता हूं. मेरे भाषण की भावना है 'तू हिंदू बनेगा न मुसलमान बनेगा. इंसान की औलाद है इंसान बनेगा'..."

अब सेंट्रल और स्टेट वक्फ काउंसिल में कितने गैर मुस्लिम, कितनी महिलाएं होंगी, किरेन रिजिजू ने संसद में बताया

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि वक्फ वही बना पाएगा जिसने 5 साल इस्लाम की प्रैक्टिस की हो. वक्फ में कौन कौन रहेगा. इस पर भी उन्होने बताया कि वक्फ काउंसिल में 4 गैरमुस्लिम भी शामिल रहेगा. इसमें से दो महिलाएं भी रहेंगी.

Waqf Amendment Bill पेश होने के बाद Parliament में Gaurav Gogoi-Kiren Rijiju की तगड़ी बहस

वक्फ बिल पर चर्चा में अखिलेश की बड़ी बातें

  • मुसलमानों की बातें नहीं सुनी जा रही. ये देश तो मिली-जुली संस्कृति से ही चला है.
  • वक्फ बिल आखिरकार उम्मीद कैसे है, हमें तो ये ही समझ नहीं आ रहा है.
  • महाकुंभ में सबकी आस्था है, कुंभ कोई पहली बार नहीं हुआ. बीजेपी ने ऐसा प्रचार किया कि 144 सालों के बाद पहली बार हो रहा है.
  • लोग घरों से निकल पड़े. सरकार ने 100 करोड़ की तैयारी का दावा किया लेकिन ऐसी तैयारी नहीं थी, जैसे वहां लोगों की जान गई.
  • आप डिजिटाइलेशन कर रहे हैं. डेटा मेपिंग कर जमीनों के रिकॉर्ड ठीक करेंगे. ये बताइए कि महाकुंभ में किनकी जान गई.
  • जो 1000 हिंदू खो गए, वो अभी तक नहीं मिले आखिर उनकी सूची कहां है.

बिहार चुनाव देखूंगा कि बीजेपी वहां कितनी महिलाओं को टिकट देगी...; वक्फ बिल में दो महिलाओं को मेंबर बनाने पर अखिलेश का तंज

सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि वक्फ बोर्ड में दो महिलाओं को मेंबर बना दिया है, बिहार में चुनाव है तो मैं भी देखूंगा कि बीजेपी वहां कितनी महिलाओं को टिकट देगी.

वक्फ बिल पर चर्चा में तीन तलाक का बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने क्यों किया जिक्र

भारतीय जनता पार्टी के नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज में मुस्लिम लॉ पसर्नल बोर्ड पर कुछ कहना चाहता हूं जब सुप्रीम कोर्ट में जब तीन तलाक पर सुनवाई चल रही थी. तब मुस्लिम लॉ पसर्नल बोर्ड ने कहा कि आप फैसला मत करिए. हम एक निकाहनामा बनाएंगे और इसे पूरे देश में घुमाएंगे कि निकाह करते समय तीन तलाक नहीं दोंगे ये शर्त रखेंगे. जब कानून बना तो मुस्लिम लॉ पसर्नल बोर्ड ने पूरे देश में लोगों को उकसाने का काम किया.

आप उस कौम पर दाग लगाना चाहते हो... जिन्ना का जिक्र कर जब भड़क गए गौरव गोगोई

वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुस्लिम कौम को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. गोगोई ने कहा, ' उस कौम को जिसने भारत की आजादी की लड़ाई लड़ी है आप उस कौम पर दाग लगाना चाहते हैं. 2 लाख उलेमा शहीद हुए आप उस कौम पर दाग लगाना चाहते हैं. जिसने भारत छोड़ो आंदोलन में साथ दिया, आप उस कौम पर दाग लगाना चाहते हैं. जिसने अंग्रेजों के बांटो और राज करो को खारिज किया आप उस कौम पर दाग लगाना चाहते हैं. आप उस कौम पर दाग लगाना चाहते हो जिसने जिन्ना की दो राष्ट्र के विचार को खारिज किया.

बिल में संशोधन होना चाहिए, लेकिन नहीं होना चाहिए...; वक्फ बिल पर विपक्ष पर रविशंकर प्रसाद का निशाना

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वक्फ बिल में संशोधन होना चाहिए, लेकिन नहीं होना चाहिए. ये दोनों तर्क कैसे चलेंगे. पहले संविधान की बात कर लेते हैं. आज कल लाल किताब बहुत घूमती है. जब भी कोई विषय होता है तो संविधान की लाल किताब दिखाते हैं, मैं संविधान की हरी किताब लाया हूं दिखाने के लिए.

इनका मकसद है कि देश में मसला बढ़ें...; वक्फ बिल पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई

  • हमें संशोधन से कोई परहेज नहीं लेकिन ये ऐसा हो जिससे हमें मदद हो. आज डिजिटाइजेशन की बात करते हैं, उसके लिए हमने पहले ही पोर्टल खोल दिया है.
  • डिजिटाइजेशन हो रहा है, माना कि उसमें कुछ खामी है, अब उसे ठीक करिए. आप वो काम तो नहीं कर पा रहे. आप ना काम करिए.
  • लेकिन इनका मकसद है कि देश में मसला ओर बढ़े, ये बिल हमारे देश की अखंडता, सम्मान, मूल्य, अल्पसंख्यकों के सम्मान के विरोध में है.

राज्य सरकार की पावर कम करने की कोशिश...; वक्फ बिल पर गौरव गोगोई

  • ये राज्य सरकार की पावर को कम करने का काम कर रहे हैं. सेक्शन 109 में भी कटौती करने की कोशिश कर रहे हैं.
  • ये चुनाव की प्रक्रिया को हटाना चाहते हैं और ये इसमें सुधार की बात कर रहे हैं. भ्रम फैलाया जा रहा है कि हाई कोर्ट की भूमिका नहीं.
  • आप पैरेंट एक्ट पढ़िए, इसमें सब लिखा गया है. अगर कहीं अन्याय हुआ है. चाहे जहां हो तो सेंट्रल के पास पावर है.
  • कहीं अगर नाइंसाफी हो तो सेक्शन के द्वारा आप स्टेट बोर्ड को साफ तौर पर डायरेक्शन दे सकते हो. 

वक्फ बिल के विरोध में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने क्या कुछ कहा-

  1. इनको भ्रम फैलाना है कि वर्तमान का एक्ट महिलाओं के खिलाफ है. लेकिन कानून में पहले से ही ये प्रावधान है. चाहे विधवा का सरंक्षण हो या फिर समर्थन देना हो
  2. जो रेवेन्यू आना चाहिए, उसे घटा दिया गया. क्यों गिराया क्या आप नहीं चाहते कि वक्फ बोर्ड अच्छे से चले और उसमें नई टेक्नोलॉजी आए.
  3. वक्फ बोर्ड और ट्रिब्यूनल अच्छी तरह से चलें लेकिन इन्होंने इसे कमजोर करने के लिए घटा दिया, जिसे बढ़ाया जाना चाहिए था.
  4. ये क्लोज को क्यों कमजोर कर रहे हैं, सिर्फ भ्रम फैलाना है. इनकी मंशा कुछ और है. आज ये हो रहा है, कल दूसरे समुदायों की जमीन पर इनकी नजर जाएगी.
  5. संशोधन की जरूरत है, जरूरत नहीं है ये मैं नहीं कहता हूं. इन्होंने ऐसे संशोधन लाए, इससे और मसले बढ़ जाएंगे.

ये हिंदू थोड़े ही है...: जब गौरव गोगोई के बीच में बोले अखिलेश यादव

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि  आज देश में अल्पसंख्यंकों की ऐसी दशा हो गई कि आज सरकार को अपना धर्म का सर्टिफिकेट देना पड़ेगा. हालांकि इस बीच अखिलेश यादव ये कहते हुए आए कि ये हिंदु थोड़े ही है. 

यह किसी के जमीन छीनने या उसकी प्रॉपर्टी को हड़पने का कानून नहीं; वक्फ बिल की बड़ी बातें

  • जो प्रॉपर्टी रजिस्टर्ड हो चुकी है, उस पर कोई हस्तक्षेप नहीं होगा. 
  • यह किसी के जमीन छीनने या उसकी प्रॉपर्टी को हड़पने का कानून नहीं है
  • जो प्रॉपर्टी विवादित है, जो कोर्ट में पेडिंग है, उसमें सरकार कुछ नहीं करेगी
  • वक्फ उसी प्रॉपर्टी को किया जा सकता है, जो किसी का सौ फीसदी अपना हिस्सा है. बच्चों और महिला का अधिकार नहीं छीन सकते.
  • कलेक्टर से ऊपर कोई अधिकारी वह देखेंगे कि सरकारी जमीन और विवाद जमीन करेंगे. 
  • देश के आदिवासियों के हित को देखते हुए शेड्यूल 5 और शेड्यूल 6 में वक्फ प्रॉपर्टी क्रिएट नहीं कर सकते हैं. 
  • वक्फ ट्राब्यूनल में 3 सदस्य होंगे.उनका कार्यकाल 6 साल का होगा.   

जब सदन में गौरव गोगोई ने उठ किरेन रिजिजू को टोका, जानें फिर क्या हुआ

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि जो इन्होंने 2013 यूपीए सरकार के संदर्भ में कहा, वो पूरा का पूरा झूठ है,  उसे साबित किया जाए. बार-बार इन्होंने आरोप लगाए. बार-बार इन्होंने भ्रम फैलाया.

क्यों उछल रहे हो... वक्फ बिल क्यों लाए, जानिए रिजिजू ने संसद में क्या बताया

वक्फ बिल पेश करते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि 2013 में वक्फ में ऐसे बदलाव किए गए जिससे यह बदलाव जरूरी हो गया था. उन्होंने कहा कि वक्फ में तत्कालीन यूपीए सरकार ने ऐसे बदलाव किए कि मौजूदा संसद तक पर वक्फ ने दावा किया था. अगर मोदी सरकार न आती तो बहुत संभव है कि डिनोटिफाई की गई बाकी संपत्तियों की तरह संसद की यह भूमि भी होती. जानिए रिजिजू ने क्या क्या कहा...

राजनाथ भी मुस्कुरा गए... रिजिजू ने जब वक्फ की दौलत पर दिया 'रेल की पटरी' वाला गजब तर्क

वक्फ के पास देश में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा जमीन है. मैं इसे सुधारना चाहता हूं, हम सब ट्रेन में चलते हैं. हजारों किलोमीटर तक रेल की पटरियां बिछी है. स्टेशन बना हुआ है. वो रेलवे की प्रोपर्टी थोड़े ही है, वो तो सब देश का है. वक्फ प्रोपर्टी प्राइवेट प्रोपर्टी होती है. दुनिया में सबसे ज्यादा वक्फ प्रोपर्टी हिंदुस्तान के ही पास है.

किरेन रिजिजू ने समझाया आखिर क्यों वक्फ बोर्ड में गैर मुसलमान ना होने की मांग गलत

रिजिजू ने कहा कि कई अच्छे सुझाव हमारे पास है, जिन्हें हमने नोट करके रखा है. जिन्हें तो भारतीय नागरिक होने के नाते यहां है. अगर मेरा यहां का कोई नागरिक कहेगा कि रिजिजू यहां नहीं आ सकता तो कैसे चलेगा क्योंकि हमारा और तुम्हारा धर्म अलग है. लेकिन बतौर एमपी तो मैं जा ही सकता हूं. उसी प्रकार से ट्रस्ट को चलाता है चैरिटी कमिश्नर. ट्रस्ट वाला कैसा कहेगा कि ट्रस्ट कमिश्नर मेरी जात से ही होना चाहिए. चैरिटी कमिश्नर तो गवर्नेंस संभालने के लिए है. उसी तरह आप कैसे कह सकते हैं कि मेरा वक्फ प्रोपर्टी को देखने के लिए गैर मुसलमान नहीं हो सकता है, इस पर गहराई से सोचिए.

वक्फ में दूसरा सबसे बड़ा संशोधन

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस को सुनाते हुए कहा कि तत्कालीन यूपीए सरकार ने चुनाव से ठीक पहले 5 मार्च 2014 को दिल्ली में 123 प्राइम प्रॉपर्टी को दिल्ली वक्फ बोर्ड को ट्रांसफर कर दिया था. कांग्रेस को लगा कि इससे वोट मिल जाएंगे. लेकिन कांग्रेस उसके बाद भी चुनाव हार गई. रिजिजू ने कहा कि वक्फ वही बना पाएगा जो 5 साल इस्लाम की प्रैक्टिस की हो. वक्फ में कौन कौन रहेगा. इस पर भी उन्होने बताया कि वक्फ काउंसिल में 4 गैरमुस्लिम भी शामिल रहेगा. इसमें से दो महिलाएं भी रहेंगी.

वक्फ में पहला बड़ा बदलाव क्या हुआ, रिजिजू ने बताया

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि वक्फ बोर्ड के प्रावधान का किसी मस्जिद, किसी मंदिर किसी धार्मिक स्थल की व्यवस्था से कोई लेना देना नहीं है. यह प्रॉपर्टी के मैनेजमेंट का मामला है. कोई मुसलमान अपना जकात देता उसका हम पूछने वाले कौन होते हैं. सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है. यह सिर्फ प्रॉपर्टी के मैनेजमेंट का मामला है.

वक्फ बिल पर रिजिजू की कही बड़ी बातें

  1. कांग्रेस ने सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की, सबको वक्फ संशोधन बिल का स्वागत करना चाहिए.
  2. वक्फ बोर्ड में शिया-सुन्नी सभी रहेंगे. इतना ही ही नहीं बल्कि वक्फ बोर्ड में महिलाएं भी रहेंगी.
  3. वक्फ बोर्ड में 10 मुसलमान सदस्य होंगे. मुसलमानों के दान से सरकार का लेना-देना नहीं.
  4. दुनिया में सबसे ज्यादा वक्फ प्रोपर्टी सिर्फ हिंदुस्तान में ही है तो हमारे यहां का मुसलमान गरीब क्यों
  5. वक्फ बोर्ड में दो महिलाएं भी जरूर होंगी. जिससे सभी की भागीदारी बनी रहेगी.
  6. इस प्रोपर्टी से लोगों को भला क्यों नहीं हुआ. लोगों के भले के लिए वक्फ बिल जरूरी

क्यों उछल रहे हो... वक्फ बिल क्यों लाए, जानिए रिजिजू ने संसद में क्या बताया

बिल पेश करते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि 2013 में वक्फ में ऐसे बदलाव किए गए, जिससे यह बदलाव जरूरी हो गया था. उन्होंने कहा कि वक्फ में तत्कालीन यूपीए सरकार ने ऐसे बदलाव किए कि मौजूदा संसद तक पर वक्फ ने दावा किया था. अगर मोदी सरकार न आती तो बहुत संभव है कि डिनोटिफाई की गई बाकी संपत्तियों की तरह संसद की यह भूमि भी होती. जानिए रिजिजू ने क्या क्या कहा.   

  • 2013 में बदलाव हुआ कि देश में कोई भी आदमी चाहे वह किसी भी धर्म का हो वक्फ क्रिएट कर सकता है.
  • उसमें बदलाव कर कोई भी वक्फ का प्रावधान उस समय यूपीए सरकार ने किया
  • शिया बोर्ड में शिया और सुन्नी बोर्ड में सुन्नी ही रहेंगे. बोर्ड में उसकी के लोग रहेंगे यह प्रावधान किया गया.
  • प्रावधान लगाया गया कि वक्फ का प्रावधान देश के ऊपर किसी भी कानून से ऊपर रहेगा. देश में ऐसा कैसे चल सकता है.
  • 2013 में यह बिल जबरन पास करवाया गया. यूपीए सरकार ने 123 प्रॉपर्टी इस सदन को भी वक्फ क्रिएट कर 1970 में दिल्ली के अंदर केस चल रहा था. 
  • इन प्रावधानों के बाद दिल्ली वक्फ बोर्ड ने दिल्ली की 123 प्रॉपर्टी पर दावा किया. यूपीए सरकार ने डिनोटिफाइ कर उसे वक्फ को दे दी.  
  • अगर यूपीए सरकार रहती थी न जाने कौन कौन सी प्रॉपर्टी वक्फ को सौंप दी जाती.

वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान किरेन रिजिजू का दिखा शायराना अंदाज

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि उन्हें आशा है कि बिल पर विरोध करने वालों के दिल भी बदलेंगे. उन्होंने शायर इमाम आजम का शायर सुनाते हुए कहा. किसी की बात कोई बद-गुमाँ न समझेगा. ज़मीं का दर्द कभी आसमाँ न समझेगा. 

संसद को भी क्लेम किया जा रहा था...; वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि साल 2013 में मुझे भी बहुत ताज्जुब हुआ कि इसे कैसे पास कराया गया. तब दिल्ली के अंदर में केस चल रहा था. दिल्ली में कई बिल्डिंग पर दिल्ली वक्फ बोर्ड ने वक्फ प्रोपर्टी होने का दावा किया. उस समय सारी जमीनें दिल्ली वक्फ बोर्ड को दे दी गई. अगर हम आज ये बिल लेकर नहीं आते तो जिस जगह हम बैठे हैं, यानि ये संसद को भी क्लेम किया जा रहा था. वसंत विहार, एयरपोर्ट. अगर यूपीए सरकार रहती तो कौन-कौन सी संपत्ति वक्त के पास जाती. मैं अपने मन से कुछ नहीं कह रहा हूं. मैं तो हकीकत बता रहा हूं.

वक्फ बिल पर क्या बोल रहे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू पिछली बार जब हमने बिल पेश किया, तब भी मैंने ये बात कही थी. अब मै जो कुछ कहूंगा, मुझे यकीन है कि उससे लोगों के दिल बदल जाएंगे. मैं अपने मन की बात कहना चाहता हूं. किसी के बाद कोई बदगुमां ना समझे, इस जमीं का दर्द आसमां ना समझेगा. मैं ये प्रस्ताव आपके सामने पेश कर रहा हूं. ये बिल कोई नया नहीं. 

पहले भी समिति ने कई बिलों में ऐसे संशोधन किए हैं...; लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

लोकसभा में  स्पीकर बिरला ने भी नियमों को बढ़ते हुए कहा कि समिति बिल में संशोधन कर सकती है. समिति विधेयक के नाम भी भी बदलाव कर सकती है. पहले भी समिति ने कई बिलों में ऐसे संशोधन किए हैं.

बिल जॉइंट पार्टियामेंट्री कमिटी को गया था. विपक्ष की भी यही मांग थी...; वक्फ बिल पर गृह मंत्री अमित शाह

शाह ने कहा बिल जॉइंट पार्टियामेंट्री कमिटी को गया था. विपक्ष की भी यही मांग थी. कमिटी के सुझाव कैबिनेट के पास गए. भारत सरकार ने इसे स्वीकार किया. संशोधन के रूप में किरेन रिजिजू लेकर आए हैं. कैबिनेट के अनुमोदन के बिना कोई भी संसोधन बिल में शामिल नहीं किए गए हैं. कमिटी ने कोई बदलाव ही नहीं करने थे, तो यह कांग्रेस के जमाने की कमिटी नहीं है. अगर कमिटी ने कोई विचार ही नहीं करने हैं, तो फिर कमिटी किस बात की है.

केरल सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने नियमों को हवाला देते हुए सवाल उठाया

केरल सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने नियमों को हवाला देते हुए सवाल उठाते हुए कहा क्या बिल में संयुक्त संसदीय समिति को नए प्रावधान जोड़ने का अधिकार है.

वक्फ संशोधन बिल के पेश करने पर केसी वेणुगोपाल ने सवाल उठाया

वक्फ संशोधन बिल के पेश करने पर केसी वेणुगोपाल ने सवाल उठाया.  इस पर स्पीकर बिरला ने कहा कि सभी गैर सरकारी और सरकारी संशोधन प्रस्ताव, दोनों को बराबर का समय दिया है. उन्होंने कहा कि दोनों में कोई भेदभाव नहीं किया गया है.

लोकसभा में वक्फ बिल पेश, 8 घंटे होगी चर्चा

लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल को पेश कर दिया गया. इस बिल पर लोकसभा में 8 घंटे की चर्चा होगी. इस दौरान सदन में जमकर हंगामा होने के आसार है. ऑल इंडिया मुस्लिम लॉ पसर्नल बोर्ड पहले ही इस पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुका है.

वक्फ के पास यूपी, पंजाब और पश्चिम बंगाल में कितनी संपत्ति

वक्फ के पास यूपी, पंजाब और पश्चिम बंगाल में कितनी संपत्ति

भेदभावपूर्ण और सांप्रदायिक रूप से प्रेरित...; ऑल इंडिया मुस्लिम लॉ पसर्नल बोर्ड के प्रवक्ता

वक्फ संशोधन विधेयक पर ऑल इंडिया मुस्लिम लॉ पसर्नल बोर्ड के प्रवक्ता डॉ. सैयद कासिम रसूल इलियास ने कहा, "यह विधेयक भेदभावपूर्ण और सांप्रदायिक रूप से प्रेरित है...दुख की बात है कि विपक्षी सदस्यों द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर भी जेपीसी ने विचार नहीं किया."

लोकसभा में वक्फ बिल पेश होने से पहले कौन नेता क्या बोला, वीडियो में देखिए

लोकसभा में प्रतिनिधित्व नहीं होने के कारण BRS वक्फ विधेयक का राज्यसभा में करेगी विरोध

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने बुधवार को कहा कि वह वक्फ विधेयक के मौजूदा स्वरूप का संसद में विरोध करेगी. बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामा राव ने कहा कि बृहस्पतिवार को जब यह विधेयक राज्यसभा में आएगा तो उनकी पार्टी सदन में अपना पक्ष रखेगी. विपक्षी पार्टी का लोकसभा में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है. रामा राव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह विधेयक कल राज्यसभा में पेश किया जाएगा. हमारे लोकसभा में सदस्य नहीं हैं. हमने मौजूदा स्वरूप में विधेयक का विरोध करने का फैसला किया है. हम चाहते हैं कि हमारा पक्ष सुना जाए. विधेयक में चार या पांच धाराएं हैं जिन पर हमें आपत्ति है.’’

वक्फ संशोधन बिल से क्या कुछ बदलेगा

लोकसभा में वक्फ बिल अब से थोड़ी देर बाद पेश कर दिया जाएगा. बिल पेश करने के लिए सरकार पूरी तरह से कमर कस चुकी है. वहीं विपक्ष भी विरोध के लिए तैयार है. वक्फ संशोधन बिल में क्या कुछ बदलेगा, यहा जानें-

पार्टी के सांसद वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ मतदान करेंगे: माकपा

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने बुधवार को केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार द्वारा प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करने का ऐलान किया और कहा कि उनके पार्टी के सांसद इसके खिलाफ मतदान करेंगे. पार्टी का यह बयान कैथोलिक चर्च के विरोध के बीच आया है जो बिल पर केरल के सांसदों के रुख की आलोचना कर रहा है.

माकपा की राज्य इकाई के सचिव एम वी गोविंदन ने तमिलनाडु के मदुरै में दो से छह अप्रैल तक आयोजित पार्टी के 24वें अधिवेशन से इतर मीडिया से बातचीत में पार्टी के रुख पर बात की. गोविंदन ने इस मुद्दे पर केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल (केसीबीसी)द्वारा अपनाए गए रुख को भी खारिज कर दिया और कहा कि इससे मामले पर पार्टी के विचार प्रभावित नहीं होंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम वक्फ विधेयक के खिलाफ हैं. हमने अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर दिया है। हम दूसरों के कहने पर अपना रुख नहीं बदलते। हमारा रुख स्पष्ट है.’’ इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक बयान में कहा कि वक्फ विधेयक का विरोध करने के लिए पार्टी राज्य में ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) घटक के सभी सांसदों के आवास तक दिन में मार्च निकालेगी.

वक्फ के पास तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में कितनी संपत्ति

लोकसभा में बिल होने से पहले क्या बोला ऑल इंडिया मुस्लिम लॉ पसर्नल बोर्ड

लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश होने से पहले ऑल इंडिया मुस्लिम लॉ पसर्नल बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें ऑल इंडिया मुस्लिम लॉ पसर्नल बोर्ड ने कहा कि सरकार वक्‍फ बिल से जुड़े हमारे सुझावों को नहीं माना. हम इस बिल का कड़े शब्‍दों में विरोध करते हैं.

वक्फ बिल को लेकर यूपी में पुलिसकर्मियों की छुट्टी रदद

वक्फ बिल को लेकर उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. आज वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा में पेश किया जाएगा, जो अब से थोड़ी देर बाद ही पेश हो जाएगा. लेकिन इससे पहले यूपी में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. पुलिस ने संवेदनशील एरिया में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. कानून-व्यवस्था पूरी तरह काबू में रहे, इसका खास ध्यान रखा जा रहा है. इसलिए उत्तर प्रदेश पुलिस एकदम चौकन्नी नजर आ रही है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे.

Waqf Bill क्या है? इस पर मचे बवाल की असल वजह क्या? VIDEO से आसान भाषा में जानें

वक्फ बिल को आज लोकसभा में पेश किया जाना है, लेकिन इस बिल का विरोध थमता नहीं दिख रहा है. देशभर में कई जगहों पर वक्फ संशोधन बिल को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैंं. Waqf Bill क्या है? इस पर मचे बवाल की असल वजह क्या? VIDEO से आसान भाषा में जानें-

किसान आंदोलन के दौरान भी कहा था कि जल्दबाजी ना की जाए...; वक्फ बिल पर राजद सांसद मनोज कुमार

दिल्ली: वक्फ (संशोधन) विधेयक पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "कई बार बहुमत के आने से बुद्धि चली जाती है. हर संवैधानिक आधार का उल्लंघन हो रहा है. हमने (विपक्ष) किसान आंदोलन के दौरान भी कहा था कि जल्दबाजी ना की जाए.  लेकिन उन्होंने (केंद्र सरकार ने) जल्दबाजी की. फिर क्या हुआ? (तीनों कृषि कानूनों को) आखिरकार वापस लेना ही पड़ा. अब यही हाल यहां भी ना हो जाए."

वक्फ के पक्ष में क्या तर्क और किस बात पर विरोध

कांग्रेस ने इस विधेयक का कड़ा विरोध करने का ऐलान किया

  •  कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि हमारी पार्टी का रुख साफ है. हम इस बिल का सदन में विरोध करेंगे.
  • सांसद मल्लू रवि ने कहा, "यह बिल मुसलमानों के हितों को नुकसान पहुंचाएगा, इसलिए हम इसका विरोध करेंगे."
  • ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने भी बिल की आलोचना की. 
  • उन्होंने कहा, "सरकार को जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी के सुझावों को गंभीरता से लेना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यह बिल वक्फ की संपत्तियों को नष्ट करने की साजिश है अगर यह पास हो जाता है, तो हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे और कानूनी रास्ता अपनाएंगे."

12 बजे पेश होगा वक्फ बिल

वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को आज लोकसभा में पेश किया जाएगा. इस विधेयक पर चर्चा के लिए स्पीकर ओम बिरला ने 8 घंटे का समय निर्धारित किया है. जहां सत्ता पक्ष के सांसद बिल का समर्थन कर रहे हैं, वहीं विपक्ष इसका कड़ा विरोध कर रहा है.

Waqf Amendment Bill: बस कुछ घंटे में लोकसभा में पेश होगा वक्‍फ बिल, बन रही फाइनल रणनीति, देखें वीडियो

वक्फ विधेयक आज लोकसभा में पेश किया जाएगा. एनडीए और इंडिया गठबंधन में बैठकों का दौर जारी है. एक तरफ इंडिया गठबंधन के घटकदलों की बैठक चल रही है वहीं दूसरी तरफ एनडीए की भी बैठक की शुरुआत हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं. वक्फ बिल पर कुछ दलों ने अभी तक अपना पत्ता नहीं खोला है. कुछ ऐसे राजनीतिक दल हैं जो खुलकर पक्ष नहीं रख रहे हैं. चर्चा है कि ऐसे दलों को ड्राफ्ट के कुछ पॉइन्ट पर आपत्ति है. वक्फ बिल को लेकर आज सदन में घमासान होना तय माना जा रहा है. एक तरफ बिल को पेश करने के लिए सदन में सरकार कमर कस चुकी है. वहीं विपक्ष भी अपनी रणनीति बनाने में लगा है, जिसके जरिए विरोध किया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को व्हिप जारी किया.

संसद में हम लोग बताएंगे अपना स्टैंड...; केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन

  1. वक्फ संशोधन विधेयक पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, "संसद में हम लोग बताएंगे कि वक्फ पर JDU का क्या स्टैंड है... JDU और नीतीश कुमार को धर्मनिरपेक्ष की परिभाषा कांग्रेस से समझने की जरूरत नहीं है..." 
  2. JDU सांसद संजय झा ने वक्फ संशोधन विधेयक पर कहा, "हमारी पार्टी के नेता नीतीश कुमार का 19 साल का ट्रैक रिकॉर्ड है बिहार में काम करने का... जब नीतीश कुमार सत्ता में आए तब पहली बार भागलपुर दंगे के पीड़ितों को न्याय मिला था... इस बिल के लिए गठित JPC में हमारी पार्टी के सदस्य रहे. हमारे लोगों ने पटना में मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और अपनी बातों को JPC के सामने रखी है... मुझे लगता है कि बिल में जरूर हमारे सुझावों को समायोजित किया गया है."

वक्‍फ बिल के पक्ष-विपक्ष में कौन, क्‍या कहता है संसद का गणित? देखे वीडियो

वक्फ विधेयक को बुधवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा. एनडीए और इंडिया गठबंधन में बैठकों का दौर जारी है. एक तरफ इंडिया गठबंधन के घटकदलों की बैठक चल रही है वहीं दूसरी तरफ एनडीए की भी बैठक की शुरुआत हुई है.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं. वक्फ बिल पर कुछ दलों ने अभी तक अपना पत्ता नहीं खोला है. कुछ ऐसे राजनीतिक दल हैं जो खुलकर पक्ष नहीं रख रहे हैं. चर्चा है कि ऐसे दलों को ड्राफ्ट के कुछ पॉइन्ट पर आपत्ति है. वक्फ बिल को लेकर आज सदन में घमासान होना तय माना जा रहा है.

अगर जेडीयू ने बिल के पक्ष में वोट दिया तो वे चुनाव हार जाएंगे...; वक्फ बिल पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल

वक्फ संशोधन विधेयक पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, "...आज तय हो जाएगा कि इस देश में कौन सी पार्टी धर्मनिरपेक्ष है. बिहार में चुनाव है, अगर जेडीयू ने बिल के पक्ष में वोट दिया तो वे चुनाव हार जाएंगे. हो सकता है कि वे वॉकआउट कर लें ताकि भारतीय जनता पार्टी को इसे पास करने का मौका मिल जाए. चिराग पासवान भी ऐसा ही कर सकते हैं...विपक्ष इस बिल के खिलाफ वोट करेगा...."

वक्फ बिल से मुसलमानों को फायदा, विपक्ष कर रहा गुमराह : शहाबुद्दीन रजवी

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के प्रमुख मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बुधवार को कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक से मुसलमानों को कोई खतरा नहीं है, बल्कि इससे उन्हें काफी लाभ होगा. उन्होंने दावा किया कि कुछ राजनीतिक समूह विधेयक के बारे में अनावश्यक भय फैलाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं.

रजवी ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक बिना किसी व्यवधान के पारित हो जाएगा. विपक्ष निश्चित रूप से हंगामा करेगा क्योंकि वह वोट बैंक की राजनीति करना चाहता है, इसलिए वह अपने वोट बैंक को बनाए रखने के लिए निश्चित रूप से हंगामा करेगा."

पीएम मोदी संसद भवन पहुंचे

पीएम मोदी भी संसद पहुंच चुके हैं. आज वक्फ बिल को लोकसभा में पेश किया जाएगा. इससे पहले कांग्रेस और बीजेपी ने अपने सांसदों के लिए ह्विप जारी किया है.

वक्फ बिल पर बहस के लिए सत्ताधारी गठबंधन को 4 घंटे 40 मिनट का समय

बिल पर बहस के लिए सत्ताधारी गठबंधन को 4 घंटे 40 मिनट का समय दिया गया है. लोकसभा में बहस के लिए भाजपा, कांग्रेस, जदयू, टीडीपी समेत पार्टियों ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी कर दिया है.

वक़्फ़ बिल को लेकर यूपी के सभी जिलों में अलर्ट

वक़्फ़ बिल को लेकर यूपी के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. संवेदनशील इलाक़ों में गश्त बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं. आज सवेरे डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी पुलिस कमिश्नरों और ADG ज़ोन से वर्चुअली मीटिंग की.

शिवसेना UBT के नेताओं की वक़्फ़ बोर्ड बिल को लेकर बैठक

शिवसेना UBT के नेताओं की वक़्फ़ बोर्ड बिल को लेकर पार्लियामेंट में पार्टी दफ़्तर में सुबह बैठक होगी. शिवसेना नेता संजय राउत ने NDTV से कहा की देवेंद्र फड़णवीस और BJP हमें हिंदुत्व ना सिखाए. कल फड़णवीस ट्वीट कर उद्धव ठाकरे से सवाल पूछा था कि अब देखना होगा कि उद्धव ठाकरे बाला साहब ठाकरे के हिंदुत्व के विचार को आगे ले जाते हैं या राहुल गांधी का साथ देते हैं.

इस विधेयक का विरोध करेंगे...; कांग्रेस सांसद किरण कुमार चमाला

 दिल्ली: आज वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किए जाने पर कांग्रेस सांसद किरण कुमार चमाला ने कहा, "निश्चित रूप से हम इस विधेयक का विरोध करेंगे यदि इसमें कुछ ऐसा है जो किसी विशेष समुदाय के खिलाफ है या उस समुदाय को खत्म करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने (सरकार ने) इस पर चर्चा के लिए आज 8 घंटे का समय दिया है. हमारा अंतिम एजेंडा यह है कि जब चर्चा हो, तो विपक्ष या सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर विचार किया जाना चाहिए क्योंकि यह एक लोकतांत्रिक मंच है, उन्हें जेपीसी की तरह बुलडोजर नहीं चलाना चाहिए..."

वक्फ बिल पर जन सेना पार्टी का क्या रुख

जन सेना वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करेगी, पार्टी मानना ​​है कि संशोधन से मुस्लिम समुदाय को लाभ होगा. जन सेना के सांसद बिल के पक्ष में मतदान में हिस्सा लेंगे. आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कहा, "हमें वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करना चाहिए."

विधेयक के विपक्ष में हैं ये पाटियां

वक्‍फ बिल को लेकर विपक्षी पाटियां लगाता अपना विरोध दर्ज कराती रही हैं. इनमें कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस जैसी पार्टियों के नाम शामिल हैं.  समाजवादी पार्टी ने बिल को लेकर व्हिप जारी किया है. इसमें सभी सांसदों को मौजूद रहने के लिए कहा गया है. इस बिल को लेकर अपनी रणनीति बनाने के लिए मंगलवार शाम को विपक्ष ने बैठक की, जिसमें इंडिया गठबंधन के सभी घटक शामिल हुए.  

विधेयक के पक्ष में कौन-कौन?

वक्‍फ बिल का दोनों सदनों से पारित होना फिलहाल औपचारिकता लग रहा है. खासतौर पर एनडीए की सभी सहयोगी पार्टियां इस विधेयक के समर्थन में नजर आ रही हैं. खासतौर पर जेडीयू, टीडीपी और एलजेपी के बिल का समर्थन करने के बाद सरकार की चिंता दूर हो गई है. हालांकि कुछ बिंदुओं को लेकर इन दलों को आपत्ति थी. टीडीपी ने बिल के समर्थन को लेकर अपने सांसदों के लिए व्हिप भी जारी कर दिया है. आइए जानते हैं कि कौन है बिल के समर्थन में. 

वक्फ विधेयक : संयुक्त रणनीति बनाने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन ने की बैठक

विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ ने मंगलवार को एकजुटता दिखाते हुए संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक का विरोध करने के लिए संयुक्त रणनीति पर चर्चा की। इस विधेयक को चर्चा और पारित कराने के लिए पहले लोकसभा में लाया जाएगा. विपक्षी दलों ने संसद भवन में बैठक की, जिसमें इस विवादास्पद विधेयक को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई.

वक्फ बिल लोकसभा में आज किया जाएगा पेश

इस विधेयक को बुधवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा, लेकिन विपक्ष इसे गैर-संवैधानिक और मुस्लिम समुदाय के खिलाफ एक सुनियोजित हमला मान रहा है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज झा ने इसे "डॉग व्हिसल पॉलिटिक्स" का उदाहरण बताया.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com