
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान से हारकर बेंगलोर (RCB) की टीम का सपना आईपीएल खिताब जीतने का टूट गया. एक तरफ जहां आरसीबी के खिलाड़ी निराश हैं तो वहीं फैन्स को भी इससे गहरा धक्का लगा है. वहीं, आरसीबी की एक लड़की की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसमें महिला फैन ने अपने हाथ में एक पोस्टर ले रखा है. पोस्टर पर लिखा है कि, 'जब तक आरसीबी ट्रॉफी नहीं जीत लेती तब तक शादी नहीं करूंगी.'
कैच लेने की कोशिश में उतर गई पैंट, फिर क्रिकेटर के साथ जो हुआ देख छूट जाएगी हंसी- Video
Rcb fans expectations for haaRCB. #RCBvsRR #IPL #Chokli pic.twitter.com/lZ9tpwe13a
— ???????? Yaqoob Ali (@karembenzema__) May 27, 2022
अब जब इस बार फिर आरसीबी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई तो बेंगलोर की फैन की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर फैन्स इसपर रिएक्ट भी कर रहे हैं.
RCB fan's and their expectations.
— 200_Mishra Nikhil (@200_mishra) May 27, 2022
Not Getting married till RCB wins IPL trophy, women pics viral.#EeSalaCupNamde #RCBvsRR pic.twitter.com/GyHM3QPp1l
अबतक आईपीएल के इतिहास में बेंगलोर की टीम एक भी बार खिताब नहीं जीत पाई है. इस बार उम्मीद थी कि टीम फाइनल खेलेगी लेकिन दूसरे क्वालीफायर में बेंगलोर को राजस्थान से बुरी हार का सामना करना पड़ा था. मैच में जोस बटलर ने (नाबाद 106 रन) की तेज तर्रार शतकीय पारी खेली थी जिसके सामने बेंगलोर को गेंदबाज बौने साबित हुए थे.
ICC चेयरमैन को IPL से लगा डर, बोले- इंटरनेशनल क्रिकेट को खतरा
दूसरे क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को राजस्थान ने 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. राजस्थान 14 साल के बाद आईपीएल के फाइनल में पहुंचा है. आखिरी बार 2008 में राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल में पहुंची थी और खिताब भी जीतने में सफल रही थी.
हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब
बता दें कि आरसीबी के फाइनल में न पहुंचने पर विराट कोहली ने भी ट्वीट कर अपनी बात रखी और लिखा कि 'कभी आप जीतते हैं और कभी आप नहीं जीतते, लेकिन 12वीं मैन आर्मी आप हमेशा शानदार रहे हैं. हमेशा हमारे पूरे अभियान में हमारा समर्थन करते , आप क्रिकेट को स्पेशल बनाते. कोहली अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'सीखना कभी बंद नहीं होता है.''प्रबंधन, सहयोगी स्टाफ और इस अद्भुत फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनने वाले सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद, अगले सीजन में मिलते हैं.'
राशिद खान की भविष्यवाणी, इस भारतीय क्रिकेटर को बताया 'फ्यूचर स्टार'
A big thanks to the management, support staff and all the people who are part of this amazing franchise. See you next season @RCBTweets #PlayBold (2/2)
— Virat Kohli (@imVkohli) May 28, 2022
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं