
Waqf Bill Amendment: वक्फ बिल पर चर्चा से पहले NDA की सहयोगी JDU और TDP के रुख को लेकर असमंजस की स्थिति थी. लेकिन मंगलवार को बहस में एनडीए पूरी तरह एकजुट नजर आई. जदयू सांसद और केंद्र सरकार में पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा, 'ये नैरेटिव बनाने का प्रयास किया जा रहा है कि ये बिल मुसलमान विरोधी है. ये बिल कहीं से मुसलमान विरोधी नहीं है. वक्फ कोई मुस्लिम संस्था है क्या? वक्फ कोई धार्मिक संस्था नहीं, एक ट्रस्ट है, जो मुसलमानों के कल्याण के लिए काम करता है. उस ट्रस्ट को ये अधिकार होना चाहिए कि वो सभी वर्गों के लोगों के साथ न्याय करे जो नहीं हो रहा है.
राज्य में चुनाव, मुस्लिमों वोटरों को रिझाने की कोशिश
इस बिल पर चर्चा के दौरान ललन सिंह ने कई बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिया. ललन सिंह के लगभग हर बयान में नीतीश कुमार और उनके द्वारा मुसलमानों के हित में किए गए काम की चर्चा थी. मानो ललन सिंह बिहार चुनाव से पहले राज्य के मुस्लिमों को सेट करने की कोशिश कर रहे हो.
नीतीश को आपसे सेक्युलरिज्म के सर्टिफिकेट की जरूरत नहींः ललन सिंह
इस दौरान नीतीश के गुणगाण के साथ-साथ ललन सिंह ने कांग्रेस पर भी हमला बोला. ललन सिंह ने कहा, कल एक अखबार में कांग्रेस नेता का बयान छपा था कि जेडीयू एक सेक्युलर पार्टी है और उसे वक्फ बिल पर देखना चाहिए. जेडीयू और नीतीश कुमार को आपसे सेक्युलरिज्म के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.
#WATCH | Union Minister and JD(U) MP Rajiv Ranjan (Lalan) Singh says, "#WaqfAmendmentBill is being discussed. Since the beginning of the discussion, attempts have been made to create an atmosphere as if the Bill is anti-Muslim…But the Bill is not anti-Muslim at all...Waqf is a… pic.twitter.com/6nB7CIR43d
— ANI (@ANI) April 2, 2025
नीतीश ने मुसलमानों के हख में काम कियाः ललन सिंह
ललन सिंह ने आगे कहा, सेक्युलरिज्म की आपकी परिभाषा है, वोट के लिए देश को बांटो. नीतीश कुमार की सेक्युलरिज्म की परिभाषा है कि बिना शोर मचाए काम करो. आजादी के बाद से नीतीश कुमार ने 20 सालों में मुसलमानों के हक में काम किया.
'मोदी का चेहरा पसंद नहीं तो मत देखिए उनकी तरफ'
ललन सिंह ने आगे कहा, 'मोदीजी को कोस रहे हैं, उनका चेहरा पसंद नहीं आ रहा है तो मत देखिए उनकी तरफ. 2013 में आपने जो पाप किया था, उसे समाप्त करके पारदर्शिता लाने का काम किया है. देश की जनता मोदीजी को पसंद करती है, इसलिए मोदीजी समाज के हर तबके के लिए काम करने का काम करते हैं.
हमारी पार्टी इस बिल के पूर्ण समर्थन मेंः ललन सिंह
जदयू सांसद ने आगे कहा कि कांग्रेस की पिछलग्गू पार्टी के नेता का बयान वायरल हो रहा है कि जिन्होंने कहा था- पटना का चौराहा पूरा वक्फ ने कब्जा कर रखा है, कड़ा कानून बनना चाहिए. किरण रिजिजू का धन्यवाद कि देश की संसद, सुप्रीम कोर्ट को वक्फ की संपत्ति बनने से बचा लिया. हमारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड इस बिल का पूर्ण समर्थन करती है.
यह भी पढ़ें - आप हाथ छोड़ कर चले गए... वक्फ की बहस में अखिलेश ने मोदी के किस मंत्री को दिया साथ आने का खुला ऑफर?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं