विज्ञापन

क्रिकेटर से सिंगर बना ये खिलाड़ी, खूबसूरत आवाज पर नाचे अक्षय कुमार भी

सुधीर यदुवंशी बीते कुछ वक्त से अपने गाने शंभू को लेकर सुर्खियों में हैं. वह बॉलीवुड के उन सिंगर्स में से एक हैं, जो पहले कभी क्रिकेटर हुआ करते थे.

क्रिकेटर से सिंगर बना ये खिलाड़ी, खूबसूरत आवाज पर नाचे अक्षय कुमार भी
क्रिकेटर से सिंगर बना ये खिलाड़ी, खूबसूरत आवाज पर नाचे अक्षय कुमार भी
नई दिल्ली:

सुधीर यदुवंशी बीते कुछ वक्त से अपने गाने शंभू को लेकर सुर्खियों में हैं. वह बॉलीवुड के उन सिंगर्स में से एक हैं, जो पहले कभी क्रिकेटर हुआ करते थे. उन्होंने कई भारतीय क्रिकटर्स के साथ क्रिकेट भी खेला हुआ है. सुधीर यदुवंशी ने अपने शंभू गाने को लेकर एनडीटीवी के खास सवालों के जवाब दिए हैं. नीचे पढ़ें सुधीर यदुवंशी के सवालों के कुछ अंश:-

सुधीर यदुवंशी शंभू गाने के लिए आपने किसी तरह की खास तैयारी की थी ?
"शंभू" गाने को गाना मेरे लिए एक गहरी भावनात्मक अनुभव था. यह एक शक्तिशाली और आध्यात्मिक गीत है, इसलिए मैंने गाने की तैयारी की बजाय उसके ऊर्जा से जुड़ने पर अधिक ध्यान केंद्रित किया. मैंने खुद को उस भावनाओं में डुबो दिया, भगवान महाकाल की कल्पना करते हुए, और अपनी सहज प्रवृत्तियों पर भरोसा किया ताकि मैं इसे पूरी तरह से भावनाओं के साथ गा सकूं.

क्रिकेट से संगीत तक का सफर कैसे तय किया ?
संगीत में कदम रखने से पहले मैं क्रिकेट में सक्रिय रूप से विकेटकीपर-बल्लेबाज था. कभी-कभी मुझे अभ्यास के दौरान राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को गेंदबाजी करने का मौका भी मिलता था. हालांकि क्रिकेट मेरा पैशन था, संगीत की ओर मेरा सफर एक प्रकार से नियति जैसा था. मेरे दोस्त, प्रोफेसर और आसपास के लोग हमेशा मुझे गाने के लिए प्रोत्साहित करते थे, और उनकी विश्वास ने मुझे इस दिशा में कदम रखने का आत्मविश्वास दिया.

क्रिकेट और फिर संगीत का मैदान परफॉर्म करना कितना मुश्किल था ?
क्रिकेट और संगीत दोनों में अनुशासन और समर्पण की आवश्यकता होती है. क्रिकेट ने मुझे फोकस, धैर्य और लचीलापन सिखाया — ये गुण मेरे संगीत के सफर में बेहद उपयोगी साबित हुए. क्रिकेट टीम का हिस्सा होने के नाते, मैं एक सच्चा टीम खिलाड़ी बन गया, और अब, भले ही मैं मंच पर अकेला प्रदर्शन करता हूं, लेकिन मैं एक अलग तरह की टीम से घिरा हुआ हूं — मेरी बैंड, साउंड इंजीनियर्स और क्रू. रिकॉर्डिंग स्टूडियो में मैं विभिन्न संगीतकारों और रचनाकारों के साथ सहयोग करता हूं, जैसा कि मैदान पर टीम के साथी के साथ काम करना. दिलचस्प बात यह है कि दोनों दुनियाओं में बहुत समानताएं हैं — टीमवर्क, रणनीति, और बेहतरीन प्रदर्शन की प्रेरणा.

आपने कई बड़े क्रिकेटर के साथ गेम खेला है, उस दौरान क्या आपने अपने साथियों के बीच में अपने सिंगिंग टैलेंट को दिखाया था ?
हां, अक्सर! ब्रेक के दौरान या मौज-मस्ती में मेरे साथी मुझे गाने के लिए प्रोत्साहित करते थे, और मैं खुशी-खुशी उन्हें गाकर सुनाता था. यह टीम के साथ बंधन बनाने का एक मजेदार तरीका बन गया था.

इशांत शर्मा, प्रवीण कुमार और गौतम गंभीर जैसे भारतीय क्रिकेटरों के साथ क्रिकेट खेला, सबसे मुश्किल किसको गेंदबाजी करना मुश्किल होता था ?
 गौतम गंभीर को गेंदबाजी करना कठिन था — उसकी सटीकता और शांत स्वभाव उसे एक चुनौतीपूर्ण प्रतिद्वंद्वी बनाते थे. हालांकि मैं एक विकेटकीपर-बल्लेबाज हूं, मैंने कभी-कभी अभ्यास के दौरान राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को गेंदबाजी करने की कोशिश की. एक बार मैंने इशांत शर्मा के खिलाफ खेला था — उसने उस दिन 6 विकेट लिए थे, और मैंने 13 रन बनाये थे. उसके शिखर पर खेलना कोई आसान काम नहीं था. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे ऐसे टैलेंटेड खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला, लेकिन मेरा अंतिम सपना क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के साथ मैदान में खेलना है.

आगे और किस तरह के गानों से फैंस का दिल जीतने वाले हैं ?
मैं इस समय शक्तिशाली, ऊर्जावान गानों और आत्मीय धुनों का मिश्रण तैयार कर रहा हूं — संगीत जो प्रेरित करता है, उत्साहित करता है और श्रोताओं से गहरे स्तर पर जुड़ता है. कुछ रोमांचक बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ, मैं स्वतंत्र संगीत पर भी काम कर रहा हूं. सबसे अच्छा हिस्सा यह है कि आने वाले दिनों में कई नए गाने रिलीज होने वाले हैं, और मैं उन्हें सभी के साथ साझा करने के लिए बहुत उत्साहित हूं!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com