![RCB Vs PBKS: आरसीबी ने 6 रन से हराया पंजाब को, प्लऑफ में पहुंची RCB Vs PBKS: आरसीबी ने 6 रन से हराया पंजाब को, प्लऑफ में पहुंची](https://c.ndtvimg.com/2021-09/tg01ed3o_virat-kohli-and-devdutt-padikkal_625x300_29_September_21.jpg?downsize=773:435)
IPL 2021 RCB Vs PBKS: आरसीबी ने अहम मुकाबले में पंजाब को 6 रन से हरा दिया. पंजाब को हराते ही विराट कोहली की आरसीबी ने आईपीएल के प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है. बैंगलोर द्वारा दिए गए 165 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब 20 ओवर में 158 रन ही बना सकी. युजवेंद्र चहल ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाकर पंजाब की पारी को बैकफुट पर लगाकर खड़ा कर दिया था. मयंक अग्रवाल, पूरन और सरफराज को आउट कर चहल ने आरसीबी की जीत में अहम भूमिका निभाई. चहल ने पंजाब को 16वें ओवर में 2 झटके दिए थे. इससे पहले पंजाब की शुरूआत शानदार रही और 91 रन पर केएल राहुल के रूप में पंजाब को पहला झटका लगा था. राहुल ने 39 रन की पारी खेली. राहुल के आउट होने के तुरंत बाद पूरन भी पवेलियन लौट गए हैं. निकोलस पूरन (3) के रूप में पंजाब को दूसरा झटका लगा था. इस जीत के साथ ही बैंगलोर की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम भी बन गई है. स्कोरकार्ड
वैसे, मयंक अग्रवाल ने शानदार पारी खेली और 57 रन बनाकर आउट हुए. मयंक के आउट होने के बाद बैंगलोर की टीम मैच में वापसी करने में सफल रही. मयंक के अलावा फिर कोई दूसरा बल्लेबाज जमकर नहीं खेल पाया जिसके कारण आखिर में बैंगलौर यह मैच जीतने में सफल रहा.
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाए जिसमें मैक्सवेल की तूफानी पारी शामिल रही.
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने पंजाब (Punjab Kings) के खिलाफ मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और 33 गेंद पर 57 रन बनाए. अपनी पारी में मैक्सवेल ने 4 छक्के और 3 चौके जमाए. मैक्सवेल की पारी के दम पर आरसीबी ने 164 रन का स्कोर बना सका. इसके अलावा कोहली ने 25 रन बनाए और आखिर में एबी डीविलियर्स ने 23 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 164 तक पहुंचाने में खास भूमिका भी निभाई. वहीं. देवदत्त ने 40 रन की पारी खेली. पंजाब की ओर से शमी और हेनरिक्स को 3-3 विकेट मिला.
Hello & welcome from Sharjah!
— IndianPremierLeague (@IPL) October 3, 2021
A cracking contest on the cards as the @imVkohli-led @RCBTweets take on @klrahul11's @PunjabKingsIPL in Match of the #VIVOIPL.#RCBvPBKS
Which team are you rooting for pic.twitter.com/LuN4S8Mrno
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डैनियल क्रिश्चियन, जॉर्ज गार्टन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (w/c), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, सरफराज खान, शाहरुख खान, मोइसेस हेनरिक्स, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें
ये 3 पेसर पड़ रहे शमी और भुवनेश्वर पर भारी, लेकिन एक को भी टी20 वर्ल्ड कप के रिजर्व में भी जगह नहीं
IPL 2021 में शानदार खेल दिखाने के कारण इन खिलाड़ियों का लगेगा 'जैकपॉट', T20 WC में मिल सकता है मौका
स्मृति मंधाना ने जमाया शतक तो साथी खिलाड़ी ने कहा, 'ओ हसीना जुल्फों वाली', मंधाना ने ऐसे किया रिएक्ट
भारतीय क्रिकेट में छाने को तैयार ये युवा सितारे, इन खिलाड़ियों से सज सकती है भविष्य की टीम इंडिया
IPL 2021 RCB vs PBKS Live Cricket Score Royal Challengers Bangalore vs Punjab Kings IPL match no 48th live update at Sharjah Cricket Stadium, Sharjah
VIDEO: रविचंद्रन अश्विन-इयोन मॉर्गन विवाद : क्या अश्विन सचमुच अक्खड़ हैं?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं