
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन चाहते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के इस साल के स्थगित मैचों का आयोजन यूएई की जगह सितंबर में इंग्लैंड में कराया जाए.पीटरसन का मामना है कि आईपीएल (IPL 2021) को ब्रिटेन में स्थानांतरित करना निर्णय सबसे अच्छा होगा क्योंकि भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला 14 सितंबर को खत्म होगी और उसके बाद इसके लिए समय होगा. पीटरसन ने कहा, ‘मैंने देखा है कि लोग सितंबर में आईपीएल के बचे हुए मैचों के आयोजन को यूएई में करने की बात कर रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि इसका आयोजन इंग्लैंड में होना चाहिये.'
...तो इंग्लैंड दौरे में अर्जन नगवासवाला बनाएंगे इतिहास, बनेंगे 28 साल बाद पहले ऐसे खिलाड़ी
The BCCI would like to thank everyone involved in organising IPL 2021 even in these extremely difficult times.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2021
A special thanks to our fans without whom this would not have been possible.
We urge everyone to stay safe and take care. #VIVOIPL pic.twitter.com/4Uh1zOAIjn
पीटरसन ने ‘बेटवे' के लिए अपने कॉलम में लिखा, ‘‘इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जाने वाली टेस्ट श्रृंखला के बाद थोड़ा समय होगा. भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पहले से ही यहां होंगे, इसके साथ ही इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी उपलब्ध होंगे.' दायें हाथ के 40 साल के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि सितंबर में इंग्लैंड का मौसम क्रिकेट मैचों की मेजबानी के हिसाब से भी अच्छा रहेगा.
WTC और इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI ने तैयार किया प्लान, भारत में 8 दिन बायो बबल तो वहीं...
उन्होंने कहा, ‘सितंबर के मध्य से आखिर तक इंग्लैंड का मौसम सबसे अच्छा रहता है. वे मैनचेस्टर, लीड्स, बर्मिंघम और लंदन के दो मैदानों का उपयोग कर सकते हैं. इस बात की भी अच्छी संभावना है कि वहां दर्शकों की मौजूदगी होगी. क्रिकेट के लिए यह शानदार होगा.' उन्होंने कहा, ‘आईपीएल का आयोजन यूएई और दक्षिण अफ्रीका में हो चुका है और मुझे लगता है कि इसके बचे हुए मैचों के लिए इंग्लैंड सबसे बेहतर जगह होगी.'
पीटरसन के बयान से पहले मिडलसेक्स, सरे, वॉरविकशार और लंकाशायर ने आईपीएल के बचे हुए 31 मैचों की मेजबाजी में रुचि व्यक्त की है. आईपीएल बायो-बबल में कई खिलाड़ियों और सहायक स्टाफ के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था.
VIDEO: कुछ महीने पहले हुयी मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं