
DC vs KKR: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 25वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals ने कोलकोता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में 5वीं जीत हासिल करने में सफल रही. जीत के साथ ही दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में नंबर 2 पर पहुंच गई है. केकेआर के 155 रन के लक्ष्य को दिल्ली ने 3 विकेट खोकर 16.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ ने धमाल करते हुए 41 गेंद पर 82 रन की पारी खेली और दिल्ली को आसान जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, शॉ और धवन ने पहले विकेट के लिए 132 रन की साझेदारी की. धवन ने 46 रन की पारी खेली. इसके अलावा पंत 8 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन शॉ ने धमाकेदार पारी खेलकर केकेआर की उम्मीद पर पानी फेर दिया. शॉ आईपीएल के इतिहास में केवल दूसरे बल्लेबाज बने जिन्होंने एक ओवर में 6 चौके जमाने का कमाल किया हो. स्कोरकार्ड
DC vs KKR: पृथ्वी शॉ ने मचाई तबाही, 6 गेंद पर ठोके 6 चौके ,गेंदबाज चारों खाने चित..देखें Video
केकेआर के 155 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली के ओपनर ने तूफानी शुरूआत की. खासकर पृथ्वी शॉ ने (Prithvi Shaw) ने पहले ही ओवर में धमाका किया औऱ शिवम मावी के 6 गेंद पर 6 चौके जमाकर आतिशी बल्लेबाजी की शुरूआत कर दी.. शॉ ने इस मैच में 18 गेंद पर अर्धशतक जमाकर इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जमाया. शॉ ने दीपक हुड्डा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. हुड्डा ने इस सीजन में 20 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल किया. वहीं, दूसरी ओर शिखर धवन ने भी शॉ का भरपूर साथ दिया. दोनों ने मिलकर 14 ओवर में 132 रन जोड़े, धवन 46 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर आउट हुए. धवन अब आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. शिखर धवन ने सुरेश रैना के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. पृथ्वी शॉ 41 गेंद पर 82 रन बनाने के बाद पैट कमिंस की गेंद पर कैच आउट कर लिए गए. शॉ ने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के जमाए. 146 रन के स्कोर पर दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा. इसके बाद दिल्ली के कप्तान पंत 150 रन के स्कोर पर आउट हुए.
A morale-boosting win for @DelhiCapitals as they outplay #KKR to register a big 7-wicket win and they do so with 21 balls to spare. KKR could never recover after the early onslaught from @PrithviShaw. https://t.co/GDR4bTRtlQ #DCvKKR #VIVOIPL pic.twitter.com/fSBxxVkUBD
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2021
बता दें कि केकेआऱ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बनाए, जिसमें बर्थडे ब्वॉय आंद्रे रसेल ने तूफानी पारी खेली, रसेल ने केवल 27 गेंद पर 45 रन बनाकर केकेआर को 154 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. रसेल ने रबाडा के ओवर में 2 लंबे छक्के भी जमाए. अपनी पारी में विस्फोटक रसेल ने 4 छक्के और 2 चौके जमाए.
6000 runs for @Russell12A
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2021
On his 33rd birthday, he completes 6k T20 runs. Hopes of #KKR fans are once again pinned on him!https://t.co/iEiKUVwBoy #DCvKKR #VIVOIPL pic.twitter.com/pjWQRNMwb0
रसेल के अलावा पैट कमिंस 11 रन पर नाबाद रहे. इससे पहले केकेआऱ की टीम के लिए ललित यादव कहर बनकर टूटे हैं. ललित यादव ने एक ही ओवर में मोर्गन और नरेन को एक के बाद एक आउट करके केेकेआर की टीम को बैकफुट पर पहुंचा दिया. कप्तान मोर्गेन और नरेन बिना रन बनाए पवेलियन लौटे. शुबमन गिल ने अच्छी बल्लेबाजी जरूर की लेकिन 43 रन के स्कोर पर आवेश खान की गेंद पर कैच आउट कर लिए गए. केकेआर के 5 विकेट 82 रन के स्कोर पर गिरे थे, इसके बाद दिनेश कार्तिक ने 10 गेंद पर 14 रन बनाकर पारी को तेजी से आगे बढ़ाने की कोशिश की, कार्तिक को अक्षर पटेल ने आउट कर केकेआऱ को छठा झटका दिया.
कोरोना से जंग के लिए आए Sachin Tendulkar, "मिशन ऑक्सीजन" एनजीओ में डोनेट किए 1 करोड़ रुपये
इसके बाद रसेल और पैट कमिंस ने मिलकर तेजी से रन बनाना शुरू किया.. इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर के राणा के रूप में पहला झटका लगा है. राणा 15 रन बनाकर अक्षर पटेल की फिरकी में फंसकर आउट हुए हैं. 25 रन पर केकेआर का पहला विकेट गिरा है. राणा के आउट होने के बाद गिल और राहुल त्रिपाठी ने केकेआर की पारी को संभाला, दोनों ने मिलकर पारी को संभाला. 69 रन के स्कोर पर त्रिपाठी आउट हुए. इसके तुरंत बाद कप्तान मोर्गेन बिना रन बनाए पवेलियन लौटे. केकेआर के 4 विकेट 75 रन पर गिर गए थे. दिल्ली की ओर से अक्षर पटेल और ललित यादव ने 2-2 विकेट लिए, इसके बाद आवेश खान और स्टोइनिस को 1-1- विकेट मिला..
देखें प्लेइंग XI
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): शुबमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, सुनील नारायण, इयोन मोर्गन (c), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (w), पैट कमिंस, शिवम मावी, प्रसीद कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती
दिल्ली कैपिटल्स
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, ऋषभ पंत (w / c), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, अक्षऱ पटेल, ललित यादव, कैगिसो रबाडा, इशांत शर्मा, अवेश खान
Toss Update: In the 2nd match of the day, @DelhiCapitals have won the toss against @KKRiders and opted to bowl first. https://t.co/iEiKUVOcN8 #DCvKKR #VIVOIPL pic.twitter.com/J2sNBot96L
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2021
IPL 2021 DC vs KKR Live Score Online today match Delhi Capitals Vs Kolkata Knight Riders Live Cricket Score @ Narendra Modi Stadium, Ahmedabad
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं