
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) जारी है, लेकिन इसके खत्म होने से पहले ही बीसीसीआई (BCCI) ने अगले सेशन की तैयारी शुरू कर दी है. अगले सीजन में पहले ही दो नयी टीमों को शामिल किए जाने का ऐलान हो चुका है और इन टीमों की घोषणा भी इसी महीने के आखिर में होने जा रही है. वहीं, अगले साल के शुरुआती महीने में नए सिरे से मेगा नीलामी होने जा रही है. इसके बाद आईपीएल की पूरी तस्वीर बदल जाएगी. इसी पहलू को ध्यान में रखते हुए सभी टीमों ने अपना-अपना होमवर्क भी करना शुरू कर दिया है.
सबसे ज्यादा चर्चा इस बात को लेकर है कि वर्तमान में टीमें किन खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी. हालांकि, रिटेंशन पॉलिसी अभी सामने नहीं आयी है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि दो या तीन से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत नहीं होगी. इस विषय पर पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा अपने विचार रखते हुए कहा कि अगर कुछ ही खिलाड़ियों को इजाजत दी जाती है, तो मुंबई को रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को रिटेन करना चाहिए.
ये भी पढ़ें
IPL 2021 Orange Cap purple Cap Holder: केएल राहुल ने छिना डुप्लेसी से नंबर-1 का ताज, हर्षल पटेल नंबर वन गेंदबाज
दीपक चाहर ने पंजाब किंग्स के मैच के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को स्टेडियम में किया प्रपोज, देखें Video
T20 World Cup: कनेरिया ने पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर के भारत-पाक मैच बयान को बताया पूरी तरह बकवास, video
ICC ने की T20 वर्ल्ड कप के लिए अंपायरों की घोषणा, केवल एक भारतीय, देखें पूरी लिस्ट
चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि सीमित खिलाड़ियों को रिटेन करने की स्थिति में स्वाभाविक सी बात है कि मुंबई को रोहित और बुमराह को रिटेन करना चाहिए. मैनेजमेंट हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और केरोन पोलार्ड के नाम पर भी विचार कर सकता है, लेकिन रोहित और बुमराह दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें सबसे पहले रिटेन करना चाहिए. हालांकि, रोहित की कप्तानी में मुंबई की टीम इस साल कुछ खास नहीं कर सके, जबकि पिछले दो लगातार साल इंडियंस चैंपियन बना था. कुल मिलाकर रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल खिताब जीता है.
VIDEO: IPL: नहीं चल रहा धोनी का बल्ला, जानें एक्सपर्ट की राय
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं